एसएससी सीजीएल 2022 के लिए स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के द्वारा होने वाली टियर 1 की परीक्षा का आयोजन ११ से 21 अप्रैल 2022 तक किया जायेगा जिसमें शामिल होने के लिए एसएससी की ओर से SSC CGL Admit Card 2022 जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार एसएससी सीजीएल 2022 एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आप हमारे इस पेज पर दी गयी लिंक के द्वारा भी अपना टियर-1 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। SSC CGL के माध्यम से उम्मीदवारों को सेक्शन ऑफिसर, ऑडिट ऑफिसर, इन्कम टैक्स इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर आदि पदों पर भर्ती किया जाता है। एसएससी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल की परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 दिसंबर 2021 से 23 जनवरी 2022 तक पूर्ण की गयी थी। SSC CGL 2022 के बारे में और अधिक जानकारी जैसे एप्लीकेशन फॉर्म, एडमिट कार्ड, रिजल्ट आदि के लिए आप हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : एसएससी सीजीएल 2022 टियर I की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी।
एसएससी सीजीएल 2022 (SSC CGL 2022)
एसएससी सीजीएल को हम कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल के नाम से जानते हैं। यह परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर एसएससी भर्ती के लिए आयोजित करवाई जाती है। इसकी परीक्षा हर साल होती है, जिसमें लाखों उम्मीदवार आवेदन करते हैं। यह परीक्षा ग्रेजुएट लेवल पर करवाई जाती है। एसएससी सीजीएल 2022 को पास करने के बाद उम्मीदवार भारत सरकार के अंतर्गत अलग-अलग मंत्रालयों में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। एसएससी सीजीएल 2022 से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां जानने के लिए आप नीचे दी गयी सारिणी देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीखें |
आवेदन प्रारम्भ होने की तारीख | 23 दिसंबर 2021 |
आवेदन करने की अंतिम तारीख | 23 जनवरी 2022 |
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि | 25 मार्च 2022 |
टियर – 1 परीक्षा की तारीख | 11 से 21 अप्रैल 2022 |
टियर-1 आंसर की जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि | घोषित की जाएगी |
फाइनल आंसर की जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
रिजल्ट घोषित होने की तारीख | घोषित की जाएगी |
टियर – 2 परीक्षा की तारीख | घोषित की जाएगी |
आंसर की जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि | घोषित की जाएगी |
रिजल्ट घोषित होने की तारीख | घोषित की जाएगी |
टियर – 3 परीक्षा की तारीख (डिस्क्रिप्टिव) | घोषित की जाएगी |
रिजल्ट घोषित होने की तारीख | घोषित की जाएगी |
टियर – 4 परीक्षा की तारीख | घोषित की जाएगी |
रिजल्ट घोषित होने की तारीख | घोषित की जाएगी |
महत्तवपूर्ण लिंक
एसएससी सीजीएल पात्रता मापदंड 2022
एसएससी सीजीएल में भिन्न-भिन्न पद होते हैं और उनके लिए पत्रता भी अलग-अलग होती है। सभी उम्मीदवारों को इस परीक्षा से सम्बंधित पात्रता की पूरी जानकारी होनी चाहिए। जिससे उम्मीदवार आवेदन कर सकें और आवेदन करते समय उन्हें पता हो कि वे किस-किस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। या फिर वे अभ्यर्थी जो किसी विशेष पद के लिए तैयारी कर रहे हो वे उसएसएससी सीजीएल 2022 की पात्रता पूरी करते हैं या नहीं।
एसएससी सीजीएल पद | शैक्षिक योग्यता |
---|---|
सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी (Assistant Audit Officer) | एक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री या वांछनीय योग्यता: सीए / सीएस / एमबीए / लागत & वाणिज्य लेखाकार / वाणिज्य में परास्नातक / बिजनेस स्टडीज में परास्नातक |
सांख्यिकीय जांचकर्ता ग्रेड – II पोस्ट (Statistical Investigator Grade – II Post) | किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री 12 वीं कक्षा में गणित में न्यूनतम 60% के साथ या सांख्यिकी के साथ किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री स्नातक स्तर की पढ़ाई में विषयों में से एक |
कंपाइलर पोस्ट (Compiler Posts) | किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री अर्थशास्त्र या सांख्यिकी या गणित के साथ अनिवार्य या वैकल्पिक विषय |
अन्य सभी पोस्ट (All Other Posts) | किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष |
आयु सीमा
एसएससी सीजीएल के भिन्न भिन्न पदों के अलग अलग आयु सीमा निर्धारित की गयी है आप नीचे सभी पदों से सम्बंधित आयु सीमा देख सकते हैं।
पद | डिपार्टमेंट | आयु सीमा |
Assistant Audit Officer/ Assistant Accounts officer | Indian Audit & Accounts & CAG | 30 years |
Assistant Section Officer | CSS/MEA/Railway/IB / AFHQ/ Other Ministries | 20-30 years |
ITI/ Excise/Preventive Officer/ Examiner /Asst. Enforcement Officer/Inspector of Posts | CBDT/ CBEC/Revenue Dept./ Dept. of Posts | 30 years |
Assistant enforcement officer | Directorate of Enforcement, Department of Revenue | Up to 30 years |
Inspector | Narcotics | 18-27 Years-18-30 Years |
Assistant/Superintendent | Other Ministries | 30 years |
Sub Inspector | NIA | 30 years |
Divisional Accountant | CAG | 30 years |
Assistant | Other Ministries | 18-27 years |
Junior Statistical Officer | M/o of Statistics & Prog. Implementation | 32 years |
Tax Assistant | CBEC | 20-27 years |
Tax Assistant | CBDT | 18-27 years |
Auditor | CAG/CGDA/Other departments | 18-27 years |
Sub Inspector | Narcotics | 18-27 years |
आयु सीमा में आरक्षित वर्ग कुछ छूट प्रदान की जाती है
- ओबीसी को 3 साल की छूट
- अनुसूचित जाती और जनजाति को 5 साल की छूट
- फिजिकली हैंडीकैप्ड के लिए 10 साल
- PH+OBC के लिए 13 साल
- PH+SC/ST के लिए 15 साल
एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड 2022
एसएससी सीजीएल के लिए टियर-1 के लिए लिखित परीक्षा 11 से 21 अप्रैल 2022 तक आयोजित की जाएगी जिसके लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार SSC CGL Admit Card 2022 एचएसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आप इस पेज पर ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार परीक्षा के समय एडमिट कार्ड अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएँ, बिना एडमिट कार्ड के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।
एसएससी सीजीएल एप्लीकेशन फॉर्म 2022
एसएससी ने सीजीएल भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। एसएससी सीजीएल 2022 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म 23 दिसंबर 2021 से उपलब्ध करा दिये गए हैं। सीजीएल 2022 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म आप कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर 23 जनवरी 2022 तक भर सकते थे। आप अपना एसएससी सीजीएल एप्लीकेशन फॉर्म हमारे पेज पर दी गयी लिंक से भी भर सकते हैं।
आवेदन पत्र – एसएससी सीजीएल 2022 एप्लीकेशन फॉर्म यहाँ से भरें।
एसएससी सीजीएल आवेदन शुल्क
एसएससी सीजीएल के देश भर के हर तरह के विद्यार्थी आवेदन करते हैं तो सबके लिए जानना जरुरी है कि आवेदन करते समय उन्हें कितना शुल्क अदा करना होगा अलग अलग श्रेणी के लिए अलग अलग आवेदन शुल्क है तो छात्र आवेदन करते समय अपनी श्रेणी ध्यानपूर्वक भरें और उसी के अनुसार शुल्क अदा करें , आगे देख लें कि आपको कितना शुल्क अदा करना है।
- आवश्यक आवेदन शुल्क 100 रूपए है
- छूट: महिलाओं , अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, शारीरिक रूप से विकलांग, और पूर्व सैनिक उम्मीदवारों द्वारा कोई शुल्क चुकाना आवश्यक नहीं है
- आवेदन शुल्क केवल एसबीआई के माध्यम से चालान के रूप में या एसबीआई नेट बैंकिंग या किसी अन्य बैंक क्रेडिट / डेबिट कार्ड के माध्यम से भुगतान किया जाना चाहिए। चालान फॉर्म ऑनलाइन उत्पन्न किया जाएगा।
- एसएससी सीजीएल नकदी में शुल्क का भुगतान करने के लिए, उम्मीदवार को भाग -1 पंजीकरण पूरा होने के बाद ऑनलाइन उत्पन्न चालान से प्रिंट करना चाहिए। एसबीआई की किसी भी शाखा में अपेक्षित शुल्क जमा करें और फिर भाग -2 पंजीकरण के साथ जारी रखें।
- वे उम्मीदवार जो ऑनलाइन भुगतान करना चाहते हैं, भाग -1 पंजीकरण के पूरा होने के बाद सीधे भाग -2 पंजीकरण में जा सकते हैं। अभ्यर्थी को भाग -2 पंजीकरण जारी रखने के लिए पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि प्रदान करनी होगी।
एसएससी सीजीएल 2022 के लिए कैसे आवेदन करें
- सबसे पहले ऊपर दिए हुए लिंक पर जाये उसे क्लिक करें।
- अब आपके सामने जो पेज खुलेगा वहाँ नया आवेदन पर क्लिक करें।
- अब अगला खुलने पर अपना सभी विवरण ध्यान से भरें।
- अपनी एक वैध ईमेल आईडी जरूर डालें।
- अपना फोटो और हस्ताक्षर जो भी एसएससी के मनको के अनुसार है अपलोड करें (यह मानक आपको एसएससी की अधिसूचना में मिल जायेगा )
- सभी विवरण को ध्यान से भरते हुए आवेदन शुल्क अदा करें और सबमिट करें।
- पूरा सबमिट हो जाने पर भविष्य के सन्दर्भ के लिए अपना आवेदन पूरा होने पर उसकी एक कॉपी का प्रिंट लेकर अपने पास संभल कर रखें।
एसएससी सीजीएल परीक्षा पैटर्न 2022
जैसा कि हमने आपको बताया कि एसएससी सीजीएल की परीक्षा अलग अलग चरणों में होती है तो हर चरण में किस तरह के सवाल होते हैं किस चरण में कौन से विषय रहते हैं हर सवाल के लिए कितने अंक आवंटित रहते हैं और सवाल गलत होने पर कितनी नेगेटिव मार्किंग रहती है ऐसे कई सवाल हर उस छात्र के मन में आते हैं जो इस परीक्षा के लिए आवेदन कर रहा है तो आज हम आपके सभी सवालों के जवाब देने जा रहे हैं।
- टियर – 1 में चार विषयों से सवाल पूछे जाते हैं (गणित, सामान्य बुद्धि और तर्क, सामान्य विज्ञान , अंग्रेजी )
- सभी विषय से 25 सवाल पूछे जाते हैं यानि कुल मिला कर 100 सवाल पूछे जाते हैं
- आपको एसएससी सीजीएलपूरे 60 मिनट दिए जाते हैं इन 100 सवालो को हल करने में
- हर सही जवाब पर 2 अंक आवंटित किये जाते हैं वहीं 0.5 अंक काटे जाते हैं हर गलत उत्तर पर
- टियर – 2 में केवल दो ही विषय से सवाल पूछे जाते हैं
- पहला विषय है गणित जिसमे 100 सवाल पूछे जाते हैं
- इसमें हर सवाल के लिए 2 अंक आवंटित रहते है और 0.5 हर गलत उत्तर के लिए कटते हैं
- दूसरा विषय है अंग्रेजी का इसमें 200 सवाल पूछे जाते हैं
- इसमें हर सवाल के लिए 1 अंक आवंटित रहता है और गलत उत्तर होने पर 0.2 अंक काटे जाते हैं
- टियर -3 लिखित टाइप का होता है
- इसमें निबंध लेखन/प्रेसी राइटिंग / या पत्र लेखन आता है
- इसने से कोई दो चीज ही पूछी जाती हैं
एसएससी सीजीएल चयन प्रक्रिया 2022
एसएससी सीजीएल की परीक्षा चार चरण में होती है हर चरण की तैयारी के लिए समय दिया जाता है और सब कुछ बहुत अच्छे से होता है हर चरण की परीक्षा तिथि अलग अलग होती है और यह तिथि आपको एसएससी द्वारा जारी किये गए अधिसूचना में दी जाएगी हालाँकि अगर फिर भी कभी कोई बदलाव होता है परीक्षा की तिथि में तो एसएससी उसके लिए अलग अधिसूचना जारी करेगा और सभी को इन्फॉर्म करेगा, आइये बात करते हैं चयन प्रक्रिया के बारे में।
- टियर 1 – जिसमे वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेंगे
- टियर 2 – इसमें दो विषय में वस्तुनिष्ठ सवाल पूछे जायेंगे
- टियर 3 – यह लिखित परीक्षा है
- टियर 4 – कम्प्यूटर प्रोफिसिएंसी टेस्ट (जहाँ जरुरी है)/ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
टियर 1 पास करने पर ही आप टियर 2 और टियर 3 दे पाएंगे जैसा की ऊपर बताया था कि टियर 3 लिखित होगा लेकिन टियर 3 की कॉपियां उन्हीं की जाँची जाएँगी जो टियर 2 पास करेंगे वही टियर 4 की बात जाये तो वह सब पदों क्र लिए नहीं है वह कुछ खास ही पदों के लिए है अगर अपने उस पद के आवेदन किया होगा तो आपको भी टियर 4 के लिए बुलाया जायेगा। अगर कोई उम्मीदवार टियर 4 नहीं पास कर पाता है तो उसे वह पद दिए जायेंगे जिनके लिए कंप्यूटर प्रोफिएन्सी की जरुरत नहीं है और इनका ग्रेड पाय भी काम होगा तो अगर आप चाहते है हैं कि आपको मनचाही पोस्ट मिले तो कंप्यूटर टेस्ट के लिए भी मेहनत कर लीजिये थोड़ी।
एसएससी सीजीएल आंसर की 202२
एसएससी सीजीएल 2022 की परीक्षा संपन्न होने के बाद एसएससी की ओर से आंसर की जारी कर दी जाएगी। उम्मीदवार आंसर की एसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध ऊपर उपलब्ध करवाए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकेंगे। आंसर की प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को कैंडिडेट लॉगिन में मांगी गयी जानकारी दर्ज करनी होगी। अगर उम्मीदवार आंसर की में दिए गए किसी उत्तर से संतुष्ट नहीं हैं तो वे उस पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। अंत में उम्मीदवारों की फाइनल आंसर की जारी कर दी जाएगी।
एसएससी सीजीएल रिजल्ट 2022
एसएससी सीजीएल अपनी हर परीक्षा का परिणाम परीक्षा होने के कुछ समय बाद घोषित करेगा सबसे पहले टियर – 1 की परीक्षा है तो सबसे पहला परिणाम टियर – 1 का घोषित होगा आप अभी परीक्षा की तैयारी पर फोकस करें परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने पर आप अपना रिजल्ट यहाँ भी देख सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट : www.ssc.nic.in
एसएससी सीजीएल 2022 के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक अधिसूचना यहाँ से देख सकते हैं।
Kiya ba ke baad sac cgl ki tayari jar sakte hai
हाँ कर सकते हो।
Kya bsc 2nd year ke bad ssc cgl ke exam de sakte hain
Sir ssc cgl 2018 me kitana aavedan gaya tha.
, sir when is new bharti, please sir i am waiting from a long ago
Kya SSC cgl m interview bhi hota h??
Ji ha hota h