एसएससी सीएचएसएल 2022 – स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जामिनेशन (10+2) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर परीक्षा तिथि घोषित कर दी है, एसएससी सीएचएसएल 2022 एग्जाम का आयोजन 24 मई से 10 जून 2022 तक किया जायेगा। SSC CHSL 2022 परीक्षा से कुछ दिन पूर्व अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जायेंगे। उम्मीदवार एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकेंगे। एसएससी सीएचएसएल 2022 एप्लीकेशन फॉर्म 07 मार्च तक भरे गए थे। अगर उम्मीदवार से आवेदन पत्र भरते समय कोई त्रुटि हो गयी है तो वे 11 से 15 मार्च 2022 तक उसमें संशोधन कर सकते हैं। आपको बता दें कि हर वर्ष सरकारी संगठनों के लिए एसएससी सीएचएसएल ( SSC CHSL ) एग्जाम के द्वारा लोअर डिवीज़न क्लर्क/जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर्स आदि जैसे पदों के लिए नियुक्ति की जाती है। एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों का चयन 3 चरणों में किया जाता है – टियर 1, टियर 2 तथा टियर 3. एसएससी सीएचएसएल 2022 भर्ती के बारे में और अधिक जानकारी जैसे एप्लीकेशन फॉर्म, एडमिट कार्ड, रिजल्ट आदि के लिए आप हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : एसएससी सीएचएसएल 2022 के लिए परीक्षा तिथि घोषित, 24 मई से 10 जून 2022 तक आयोजित होगी परीक्षा।
एसएससी सीएचएसएल 2022 (SSC CHSL 2022)
एसएससी सीएचएसएल आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद लिखित परीक्षा आयोजित की जाती है। बता दें की टियर १ की परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होती है। टियर 1 परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद टियर 2 परीक्षा के रूप में लिखित परीक्षा ली जाती है। इसके बाद टियर 3 के अंतर्गत स्किल टेस्ट का आयोजन किया जाता है। एसएससी सीएचएसएल 2022 से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी के लिए आप नीचे दी गयी टेबल देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
SSC CHSL 2022
कार्यक्रम | तिथियां |
आवेदन शुरू होने की तिथि | 01 फरवरी 2022 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 07 मार्च 2022 |
ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि | 07 मार्च 2022 |
बैंक चालान बनाने की अंतिम तिथि | 07 मार्च 2022 |
चालान द्वारा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि | 08 मार्च 2022 |
आवेदन पत्र करने की तिथि | 11 से 15 मार्च 2022 |
टियर 1 परीक्षा एडमिट कार्ड | मई 2022 |
टियर 1 परीक्षा | 24 मई से 10 जून 2022 |
टियर 1 परीक्षा परिणाम | घोषित की जाएगी |
टियर 2 परीक्षा एडमिट कार्ड | घोषित की जाएगी |
टियर 2 परीक्षा | घोषित की जाएगी |
टियर 2 रिजल्ट जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |

एसएससी सीएचएसएल 2022 रिक्त विवरण
- पद का नाम
- लोअर डिवीज़न क्लर्क/जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट
- पोस्टल असिस्टेंट
- डाटा एंट्री ऑपरेटर
- पदों की संख्या- निर्धारित की जाएगी
- वेतनमान- 5200/- रूपये से लेकर 20200/- रूपये तक
- परीक्षा का नाम- एसएससी सीएचएसएल
- आयोजन- कर्मचारी चयन आयोग
- परीक्षा स्तर- राष्ट्रीय स्तर टेस्ट
एसएससी सीएचएसएल योग्यता मापदंड 2022
एसएससी सीएचएसएल 2022 के लिए न्यूनतम योग्यता मापदंड रखा गया है। इन योग्यता को पूरा करने वाले उम्मीदवार ही एसएससी सीएचएसएल 2022 के लिए आवेदन करने के योग्य माने जाएंगे।
-
शैक्षणिक योग्यता
- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।
- डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए उम्मीदवार का गणित विषय (साइंस स्ट्रीम) के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।
-
आयु सीमा
- कम से कम- 18 वर्ष
- अधिकतम- 27 वर्ष
- आयु सीमा में छूट
- आयु में अन्य वर्ग के उम्मीदवारों (एससी/ एसटी- 5 साल, ओबीसी- 3 साल, पीएच- 10 साल, पीएच+ओबीसी- 13 साल और पीएच+एससी/ एसटी- 15 साल) को छूट दी गई है।

एसएससी सीएचएसएल आवेदन पत्र 2022
एसएससी सीएचएसएल 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू कर दी गयी है। इच्छुक उम्मीदवारों को बता दें कि एप्लीकेशन फॉर्म एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किये गए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या इसके अलावा हमारे इस पेज पर दिए गए लिंक से भी आवेदन कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 01 फरवरी 2022 से 07 मार्च 2022 तक आयोजित की जा रही है। उम्मीदवारों को बता दें कि आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम में ही आयोजित की जा रही है, किसी भी स्थिति में ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। जिन उम्मीदवारों से आवेदन पत्र भरते समय कोई त्रुटि हो गयी है तो वे 11 मार्च 2022 से 15 मार्च 2022 तक उसमें संशोधन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
- सामान्य वर्ग के उम्मीदवार- 100/- रूपये
- आरक्षित वर्ग और महिलाओं के लिए- कोई शुल्क नहीं
एसएससी सीएचएसएल एडमिट कार्ड 2022
एसएससी सीएचएसएल 2022 का एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से (टियर-1 परीक्षा) के लिए एग्जाम से कुछ दिन पूर्व जारी कर दिए जायेंगे। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड एसएससी की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा आप हमारे इस पेज पर दिए गए लिंक से भी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि एडमिट कार्ड उन्हीं उम्मीदवारों के जारी किये जायेंगे जो पूर्ण रूप से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करेंगे। एसएससी की तरफ से किसी भी उम्मीदवार के एडमिट कार्ड की कोई हार्ड कॉपी नहीं भेजी गयी है।
एसएससी सीएचएसएल चयन प्रक्रिया 202२
एसएससी सीएचएसएल 2022 की परिक्षाएं तीन चरणों में होगी। जिसमें टियर- I, टियर- II और टियर- III सम्मिलित होगी। इन तीनों में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को ही चुना जाएगा।
टियर- I (कंप्यूटर आधारित परीक्षा)
- 200 अंको की परीक्षा होगी।
- 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
- सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे।
- ये परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी।
- नैगेटिव मार्किंग की जाएगी।
- परीक्षा के लिए 60 मिनट का समय दिया जाएगा।
- इन विषयों पर प्रश्न पूछे जाएंगे-
- जनरल इंटेलिजेंस
- जनरल अवेयरनेस
- क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड
- अंग्रेजी और हिंदी भाषा
इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवार ही अगले चरण यानी कि टियर-2 की परीक्षा देने के योग्य माने जाएंगे।
टियर- II (वर्णात्मक प्रश्न)
- इस परीक्षा में वर्णनात्मक प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।
- 20 मिनट का समय दिया जाएगा।
- कुल 100 अंको की परीक्षा होगी।
- ये परीक्षा पेन एंड पेपर मोड में होगी।
- ये परीक्षा हिंदी या अंग्रेजी भाषा में होगी।
टियर 1 और टियर 2 की परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और अगले चरण के लिए बुलाया जाएगा।
टियर- III (स्किल टेस्ट)
- ये परीक्षा उम्मीदवारों के स्किल पर आधारित होगा।
- इस परीक्षा में टाइपिंग टेस्ट आदि करवाया जाएगा।
इन तीनों चरणों की परिक्षाएं होने के बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। तीनों चरणों में उम्मीदवारों के प्रदर्शन को देखते हुए उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। मेरिट लिस्ट के हिसाब से जिन उम्मीदवारों को भी चुना जाएगा उन्हें दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।
जरूरी दस्तावेज (डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के लिए)
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- पेन कार्ड
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- सरकारी स्कूल या कॉले का आईडी कार्ड
- एम्प्लोय आईडी
- जाति प्रमाणपत्र (केवल आरक्षित वर्गो के लिए)
एसएससी सीएचएसएल एग्जाम सेंटर 202२


एसएससी सीएचएसएल रिजल्ट 2022
एसएससी सीएचएसएल 2022 टियर-1 परीक्षा का रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा संपन्न होने के बाद जारी कर दिया जायेगा। उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा उम्मीदवार हमारे द्वारा दिए गए लिंक से भी अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि एसएससी सीएचएसएल 2022 की परीक्षा 3 चरणों में होगी। प्रत्येक चरण के पूरा होने के बाद उसका रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा। पहले चरण में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवार ही अगले चरण के लिए चुने जाएंगे। सारे चरण की परीक्षा होने के बाद अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा।
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एसएससी)
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) भारत सरकार के अधीन एक संगठन है जो भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में और अधीनस्थ कार्यालयों में विभिन्न पदों के लिए कर्मचारियों की भर्ती करता है। यह आयोग कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) का एक संलग्न कार्यालय है जिसमें अध्यक्ष, दो सदस्य और एक सचिव-सह-परीक्षा नियंत्रक शामिल हैं। उनका पद भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव के स्तर के बराबर है। 4 नवंबर 1975 को भारत सरकार ने अधीनस्थ सेवा आयोग नामक एक आयोग का गठन किया। 26 सितंबर 1977 को अधीनस्थ सेवा आयोग का नाम बदलकर कर्मचारी चयन आयोग कर दिया गया। कर्मचारी चयन आयोग के कार्यों को भारत सरकार द्वारा कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के माध्यम से 21 मई 1999 को फिर से परिभाषित किया गया। तब कर्मचारी चयन आयोग का नया संविधान और कार्य 1 जून 1999 से प्रभावी हुआ। हर साल एसएससी का आयोजन होता है।
आधिकारिक वेबसाइट- ssc.nic.in
एसएससी सीएटएसएल 2020 के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक अधिसूचना यहां से प्राप्त कर सकते हैं।