एसएससी सीएचएसएल रिजल्ट 2020 – स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के द्वारा एसएससी सीएचएसएल 2020 की टियर 1 परीक्षा 12 अप्रैल से 27 अप्रैल 2021 के मध्य आयोजित की जाएगी। जिसके बाद परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों का परिणाम जारी किया जायेगा। एसएससी सीएचएसएल रिजल्ट 2020, स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किये जायेंगे। इसके अलावा उम्मीदवार हमारे द्वारा दिए गए लिंक से भी अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि स्टाफ सिलेक्शन कमीशन कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10 + 2) परीक्षा (सीएचएसएल) 2020 का रिजल्ट जारी करने की तिथि की अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट के जरिए रिजल्ट से जुड़ी सभी जानकारी दे दी जाएगी। SSC CHSL Result 2020 की अधिक जानकारी के लिए हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं।
एसएससी सीएचएसएल रिजल्ट 2020 (SSC CHSL Result 2020)
एसएससी सीएचएसएल 2020 की परीक्षा अभी स्थगित कर दी गयी है। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि एसएससी सीएचएसएल 2020 की परीक्षा 3 चरणों में आयोजित की जाती है। प्रत्येक चरण के पूरा होने के बाद उसका रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा। पहले चरण में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवार ही अगले चरण के लिए चुने जाएंगे। सारे चरण की परीक्षा होने के बाद अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा। एसएससी सीएचएसएल रिजल्ट 2020 के लिए नीचे दी गई महत्वपूर्ण तिथियों का विशेष ध्यान रखें।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | तिथि |
परीक्षा शुरू होने की तिथि | १२ अप्रैल 2021 |
परीक्षा की अंतिम तिथि | 27 अप्रैल 2021 |
रिजल्ट | घोषित की जाएगी |
रिजल्ट- एसएससी सीएचएसएल 2020 का रिजल्ट वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किया जाएगा।
ऐसे प्राप्त करें एसएससी सीएचएसएल 2020 का रिजल्ट
एसएससी सीएचएसएल रिजल्ट 2020 प्राप्त करने के लिए हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-
- सबसे पहले उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
- होम पेज खुलने के बाद आपको ऊपर की तरफ result का ऑप्शन दिखेगा, उसे क्लिक कर दें।
- परिणाम पेज पर आपको ऊपर की तरफ दूसरे नंबर पर CHSL का ऑप्शन दिखेगा, उसे क्लिक कर दें।
- अब आप परिणाम पेज पर जिस परीक्षा का भी रिजल्ट देखना है उसके ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- परिणाम पेज पर अगर कोई जानकारी मांगी जाती है तो वो भरें और सबमिट या सर्च का बटन दबा दें।
- क्लिक करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा।
- अब उम्मीदवार अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और उसका एक प्रिंट भी निकाल लें।
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एसएससी)
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) भारत सरकार के अधीन एक संगठन है जो भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में और अधीनस्थ कार्यालयों में विभिन्न पदों के लिए कर्मचारियों की भर्ती करता है। यह आयोग कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) का एक संलग्न कार्यालय है जिसमें अध्यक्ष, दो सदस्य और एक सचिव-सह-परीक्षा नियंत्रक शामिल हैं। उनका पद भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव के स्तर के बराबर है। 4 नवंबर 1975 को भारत सरकार ने अधीनस्थ सेवा आयोग नामक एक आयोग का गठन किया। 26 सितंबर 1977 को अधीनस्थ सेवा आयोग का नाम बदलकर कर्मचारी चयन आयोग कर दिया गया।
Discussion about this post