स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती के लिए टियर-1 की परीक्षा 19 नवंबर 2020 को आयोजित की जाएगी। एसएससी की ओर से परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। एडमिट कार्ड एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर अपना जारी किया गया है जहाँ से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं एवं इसके साथ आप इस पेज पर नीचे दिए गए एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करके भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। जेएचटी भर्ती 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 जून से शुरू की गयी थी एवं अंतिम तिथि 25 जुलाई 2020 निर्धारित की गयी थी। आप इस पेज के द्वारा जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण लिंक एप्लीकेशन फॉर्म, एडमिट कार्ड, रिजल्ट आदि प्राप्त कर सकते हैं। SSC JHT 2020 के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : एसएससी जेएचटी 2020 टियर-1 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी हुए।
एसएससी जेएचटी 2020 (SSC JHT 2020)
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर 2020 भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरना होता है। इसके बाद उम्मीदवारों को प्रिलिम और मेन की परीक्षा में शामिल होना होता है इसके बाद उम्मीदवारों का चयन JHT के पद पर किया जाता है। एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती 2020 के लिए टियर-1 की परीक्षा 19 नवंबर 2020 को आयोजित की जाएगी। SSC JHT 2020 से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों के लिए आप नीचे दी गयी टेबल देख सकते हैं।
महत्तवपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीखें |
नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख | 29 जून 2020 |
आवेदन शुरु होने की तारीख | 29 जून 2020 |
आवेदन खत्म होने की तारीख | 25 जुलाई 2020 |
ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख | 27 जुलाई 2020 |
ऑफलाइन चलान जनरेट करने की आखिरी तारीख | 29 जुलाई 2020 |
चालान के माध्यम से भुगतान के लिए आखिरी तारीख | 31 जुलाई 2020 |
सीबीटी (पेपर – 1) एडमिट कार्ड | 06 नवंबर 2020 – जारी |
सीबीटी परीक्षा की तारीख (पेपर – 1) | 19 नवंबर 2020 |
आंसर की जारी होने की तारीख | घोषित की जाएगी |
रिजल्ट जारी होने की तारीख | घोषित की जाएगी |
डिस्क्रिप्टिव परीक्षा (पेपर 2) एडमिट कार्ड | जनवरी 2020 |
डिस्क्रिप्टिव परीक्षा की तारीख (पेपर – 2) | 31 जनवरी 2020 |
रिजल्ट जारी होने की तारीख | घोषित की जाएगी |
महत्त्वपूर्ण लिंक
एसएससी जेएचटी रिक्ति विवरण 2020
कुल रिक्तियां
- जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर – 275
- सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर – 8
पदों के नाम
- जूनियर ट्रांसलेटर (सेंट्रल सेक्रेटेरिएट ऑफिशियल लैंग्वेज सर्विज)
- जूनियर ट्रांसलेटर (मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे)
- जूनियर ट्रांसलेटर (आर्म फोर्स हेडक्वाटर)
- जूनियर ट्रांसलेटर/जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर
- सीनियर ट्रांसलेटर (सेंट्रल गर्वनमेंट मिनिस्ट्री/डिपार्टमेंट/ऑफिस)
- हिंदी प्राध्यापक (सेंट्रल हिंदी ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट)
एसएससी जेएचटी वेतन
पोस्ड कोड | पदों के नाम | पेय स्केल |
ए | जूनियर ट्रांसलेटर (सेंट्रल सेक्रेटेरिएट ऑफिशियल लैंग्वेज सर्विज) | लेवल 6 (रु. 35400-112400) |
बी | जूनियर ट्रांसलेटर (मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे) | लेवल 6 (रु. 35400-112400) |
सी | जूनियर ट्रांसलेटर (आर्म फोर्स हेडक्वाटर) | लेवल 6 (रु. 35400-112400) |
डी | जूनियर ट्रांसलेटर/जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर | लेवल 6 (रु. 35400-112400) |
ई | सीनियर ट्रांसलेटर (सेंट्रल गर्वनमेंट मिनिस्ट्री/डिपार्टमेंट/ऑफिस) | लेवल 7 (रु. 44900-142400) |
एफ | हिंदी प्राध्यापक (सेंट्रल हिंदी ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट) | लेवल 8 (रु. 47600-151100) |

एसएससी जेएचटी योग्यता मापदंड 2020
हिंदी ट्रांसलेटर के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार पात्रता मापदंड जाननें के बाद ही आवेदन प्रक्रिया में भाग लें। उम्मीदवार यहाँ नीचे से पात्रता मापदंड देख सकते हैं।
राष्ट्रीयता – उम्मीदवार भारत का नागरिक हो।
शैक्षणिक योग्यता
पोस्ट कोड ‘ए’ से ‘ई’ के लिए
- उम्मीदवार को मुख्य विषय के रूप में अंग्रेजी और हिंदी के साथ हिंदी और अंग्रेजी में स्नातकोत्तर होना चाहिए।
- जिन उम्मीदवारों ने मुख्य विषय के रूप में हिंदी और अंग्रेजी के साथ स्नातक की है। वो उम्मीदवार भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
पोस्ट कोड ‘एफ’ के लिए
- जिन उम्मीदवारों ने मुख्य विषय में से एक के रूप में अंग्रेजी और हिंदी में स्नातक है। वो उम्मीदवार भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- या फिर जिन उम्मीदवारों ने किसी भी विषय में स्नातकोत्तर कर रखी हो। वो उम्मीदवार भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- या फिर जिन उम्मीदवारों के पास बीएड डिग्री है। वो उम्मीदवार भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा
- उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2020 को 30 वर्ष से अधिक न हो।
आयु सीमा में छूट
- एससी/एसटी – 5 वर्ष
- ओबीसी – 3 वर्ष
- पीडबल्यूडी – 10 वर्ष
- पीडबल्यूडी + ओबीसी – 13 वर्ष
- पीडबल्यूडी + एससी/एसटी – 15 वर्ष
- एक्स सर्विसमैन – 15 वर्ष
एसएससी जेएचटी एप्लीकेशन फॉर्म 2020
एसएससी जेएचटी 2020 के लिए आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार एसएससी हिंदी ट्रांसलेटर पदों के लिए आवेदन 25 जुलाई 2020 तक कर सकते हैं। उम्मीदवारों को एसएससी JHT भर्ती 2020 में भाग लेने से पहले अपना वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा। उम्मीदवार इस पेज पर दिए लिंक से एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या फिर एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा।
आवेदन शुल्क
- उम्मीदवारों को 100/- रुपए के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति (एसटी) और विकलांग (पीडब्ल्यूडी) और महिला उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी जाती है।
- आवेदन शुल्क का भुगतान एसबीआई चालन/एसबीआई नेट बैंकिंग और क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के माध्यम से करना होगा।
एसएससी जेएचटी एप्लीकेशन फॉर्म 2020 कैसे भरें
- उम्मीदवार इस पेज पर दिए लिंक से भी आवेदन कर सकते हैं।
- या फिर उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं।
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद आवेदन फॉर्म वाले लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद आवेदन पत्र में पूछी गई सारी जानकारी को अच्छे और सही से भरें।
- आवेदन पूरा भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- आवेदन पूरा होने के बाद इसका प्रिंटआउट निकाल लें।
एसएससी जेएचटी एडमिट कार्ड 2020
जिन उम्मीदवारों ने एसएससी जेएसटी 2020 के लिया आवेदन किया होगा और जिन उम्मीदवारों की आवेदन प्रक्रिया सही से पूरी होगी उन उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। टियर-1 लिखित परीक्षा आयोजित होने से पहले ही उम्मीदवारों के एसएससी जेएचटी एडमिट कार्ड 2020 जारी कर दिए गए हैं। एसएससी जेएचटी एडमिट कार्ड में लिखित परीक्षा से जुड़ी सारी जानकारी मिलेगी। जैसे कि परीक्षा का दिन, परीक्षा समय, परीक्षा केंद्र आदि। एडमिट कार्ड जारी होने पर उम्मीदवार एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें। साथ ही उसका प्रिंटआउट भी निकाल लें। लिखित परीक्षा वाले दिन एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य है। बिना एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी। एडमिट कार्ड के साथ उम्मीदवारों को एक वैलिड पहचान पत्र भी साथ लेकर जाना होगा।
एग्जाम सेंटर
- भागलपुर
- कलकत्ता
- बैंगलोर
- रायपुर
- गुवहाटी
- दिल्ली
- चंडीगढ़
- हैदराबाद
- पणजी
एसएससी जेएचटी एग्जाम पैटर्न 2020
एसएससी हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को पेपर – 1 और पेपर – 2 की परीक्षा से गुजरना होगा।
पेपर – 1 सीबीटी परीक्षा होगी। वहीं पेपर – 2 डिस्क्रिप्टिव परीक्षा होगी। उम्मीदवारों को दोनों परीक्षा में पास होना होगा। उसके बाद ही उम्मीदवार आगे की चयन प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे।
पेपर – 1
- पेपर – 1 कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानि की सीबीटी परीक्षा होगी।
- इस परीक्षा में सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी से जुड़े सवाल आएंगे।
- ऊपर दिए गए दोनों विषय 100 – 100 अंकों के आएंगे।
- परीक्षा के लिए कुल 2 घंटे का समय दिया जाएगा।
- सीबीटी परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी। हर गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जाएंगे।
पेपर – 2
- पेपर – 2 में पारंपरिक प्रकार की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
- यह परीक्षा डिस्क्रिप्टिव परीक्षा होगी।
- इस परीक्षा में अनुवाद और निबंध से जुड़े सवाल आएंगे।
- परीक्षा कुल 200 अंक की होगी।
- परीक्षा के लिए कुल 2 घंटे का समय दिया जाएगा।
एसएससी जेएचटी एग्जाम सिलेबस 2020
एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर 2020 भर्ती के लिए परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को एसएससी जेएचटी एग्जाम सिलेबस के बारे में पता होना जरूरी है। उम्मीदवारों को बता दें कि पेपर 1 (सीबीटी) में सामान्य हिंदी और सामान्य अंग्रेजी से जुड़े सवाल आएंगे। पेपर 2 (डिस्क्रिप्टिव) में ट्रांसलेटर और निबंध पूछे जाएंगे। जिसमें आपको हिंदी से अंग्रेजी और अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद करना होगा।
एसएससी जेएचटी आंसर की 2020
एसएससी जेएचटी 2020 परीक्षा के बाद आंसर की जारी की जाएगी। SSC JHT 2020 की सीबीटी परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार इस पेज में दिए गए लिंक से अपना आंसर की देख सकते हैं। एसएससी आंसर की 2020 के माध्यम से आप एसएससी जेएचटी रिजल्ट 2020 जारी होने से पहले अपने अंकों का पूर्व अनुमान लगा सकते हैं। आप चाहें तो आंसर की पर ऑब्जेक्शन भी कर सकते हैं। ऑब्जेक्शन करने के लिए आपको ऑब्जेक्शन शुल्क भी देना होता है। सभी उम्मीदवारों को 100 रूपए प्रति प्रश्न ऑब्जेक्शन शुल्क देना होता है।
एसएससी जेएचटी कटऑफ 2020
स्टाफ सिलेक्शन कमिशन द्वारा जारी की गई एसएससी जेएचटी कटऑफ लिस्ट नीचे से देखें।
एसएससी जेएचटी कटऑफ पेपर 1 और पेपर 2
- ओबीसी/ईबल्यूएस – 25%
- यूआर – 30%
- अन्य – 20%
एसएससी जेएचटी चयन प्रक्रिया 2020
जिन उम्मीदवारों ने एसएससी JHT के लिए ऑनलाइन फॉर्म सही से भरे हैं। उन उम्मीदवारों को पहले चरण की परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। पहले चरण की परीक्षा सीबीटी परीक्षा होगी। सीबीटी परीक्षा में दो विषय होंगे जो 100 – 100 अंकों के होगें। जो उम्मीदवार सीबीटी परीक्षा में पास हो जाएंगे। उन उम्मीदवारों को दूसरे चरण की परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। दूसरे चरण की परीक्षा डिस्क्रिप्टिव परीक्षा होगी। जो कुल 200 अंक की होगी। जो उम्मीदवार दूसरे चरण में पास हो जाएंगे। उन उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। पेपर – 1, पेपर – 2 के अनुसार उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। फाइनल सेलेक्शन उम्मीदवारों के पेपर – 1, पेपर – 2 और उम्मीदवारों के पदों की च्वाइस पर र्निभर करेगा।
एसएससी जेएचटी रिजल्ट 2020
एसएसी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर 2020 परीक्षा समाप्त होने के बाद स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा रिजल्ट जारी किया जाएगा। उम्मीदवार अपना रिजल्ट एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट से देख सकते हैं। इसके साथ ही नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से भी आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें कि जो उम्मीदवार एसएससी जेएचटी पेपर 1 की परीक्षा में पास हो जाएंगे वो उम्मीदवार पेपर 2 की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
एसएससी जेएचटी 2020 की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना यहां से प्राप्त कर सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट – ssc.nic.in
Discussion about this post