एसएससी जिसे स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन के नाम से भी जाना जाता है ने जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर एवं हिंदी प्राध्यापक के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। एसएससी (SSC) ने भर्ती के लिए प्री एग्जाम संपन्न होने के बाद कटऑफ मार्क्स घोषित कर दिया है। उम्मीदवार कटऑफ मार्क्स की जानकारी एसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज से प्राप्त कर सकते हैं। इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को पहले चरण की परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन की जा चूक है। जो उम्मीदवार इसमें निर्धारित कटऑफ मार्क्स प्राप्त कर लेंगे वे दूसरे चरण की परीक्षा (वर्णात्मक प्रकार) में शामिल हो सकेंगे। उम्मीदवारों को दोनों ही चरणों की परीक्षा में एसएससी द्वारा निर्धारित किये गए कटऑफ मार्क्स को प्राप्त करना होगा तभी वे भर्ती की अगली प्रक्रिया के लिए क्वालीफाई कर सकेंगे। एसएससी जेएचटी भर्ती 2020-2021 की दोनों चरणों के कटऑफ मार्क्स की अधिक जानकारी के लिए आप हमारे पेज को अंत तक पढ़ कस्ते हैं।
एसएससी जेएचटी कटऑफ 2021 (SSC JHT Cutoff 2021)
उम्मीदवारों को जानकारी दे दें कि एसएससी ने परीक्षा में पास होने के लिए अलग-अलग कैटगरी के लिए अलग-अलग कटऑफ निर्धारित किया है। उम्मीदवार जिस भी श्रेणी से आवेदन पत्र भरेंगे उनका कटऑफ उनकी कैटगरी के अनुसार ही तय किया जायेगा और उसी के अनुसार उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जायेगा। दोनों चरणों की परीक्षा संपन्न होने के बाद एसएससी दोनों चरणों के अंको को मिलाकर एक फाइनल कटऑफ तैयार करेगा जो उम्मीदवार उस कटऑफ को प्राप्त कर लेंगे उनको विभिन्न पदों के लिए चयनित किया जाएगा। SSC JHT 2020-2021 से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी उम्मीदवार नीचे दी गई टेबल से देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा की तिथि | 19 नवंबर 2020 |
वर्णात्मक परीक्षा की तिथि | 31 जनवरी 2020 |
रिजल्ट जारी होने की तिथि (प्री एग्जाम) | 19 जनवरी 2021 |
कटऑफ जारी होने की तिथि (प्री एग्जाम) | 19 जनवरी 2021 |
चयनित उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
कटऑफ मार्क्स :

ऑफिसियल वेबसाइट : ssc.nic.in
एसएससी जेएचटी भर्ती कटऑफ 2021
उम्मीदवारों को एसएससी जेएचटी भर्ती की दोनों ही परीक्षाओं (कंप्यूटर आधारित एवं वर्णात्मक) परीक्षाओं में पास होने के लिए न्यूनतम कटऑफ अंक प्राप्त करने होंगे। अगर उम्मीदवार किसी भी चरण की प्रक्रिया में एसएससी (SSC) द्वारा निर्धारित कटऑफ मार्क्स को प्राप्त नहीं कर पाएंगे तो ऐसे उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिए जायेंगे। दोनों ही चरणों की परीक्षा में पास होने के लिए कटऑफ मार्क्स कैटेगरी के अनुसार तय किया गया है जिसकी जानकारी निम्नलिखित है –
एसएससी जेएचटी कटऑफ पेपर 1 कटऑफ मार्क्स
- एससी – 116
- एसटी – 114
- ओबीसी – 128
- ईडब्ल्यूएस – ११0
- अनरिजर्व – 140
- ओएच – 88
- एचएच – 71
- वीएच – 73
- अन्य – 40
एसएससी जेएचटी भर्ती 2021 मेरिट लिस्ट
दोनों चरणों की परीक्षा संपन्न होने के बाद एसएससी जेएचटी की चयन कमेटी उम्मीदवारों के द्वारा दोनों चरणों की परीक्षा में प्राप्त अंको के अनुसार मेरिट लिस्ट तैयार करेंगे। शॉर्टलिस्ट किये गए उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट एसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी की जाएगी जहां से उम्मीदवार मेरिट लिस्ट चेक कर सकेंगे। मेरिट लिस्ट चेक करने के कुछ बिंदु नीचे दिए गए हैं जिनको फॉलो करके आप मेरिट लिस्ट आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।
- एसएससी जेएचटी भर्ती 2020-2021 की मेरिट लिस्ट प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले एसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा जिससे वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा।

- जब एसएससी की ओर से मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी तो उससे सम्बंधित एक लिंक दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने से मेरिट लिस्ट एक नए पेज पर ओपन हो जाएगी जहां से आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
एसएससी जेएचटी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 202१
जिन उम्मीदवारों का नाम एसएससी जेएचटी भर्ती 2021 में दर्ज़ होगा उनको एसएससी की ओर से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवार को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में मांगे गए दस्तावेज आवश्यक रूप से प्रस्तुत करने होंगे अगर उम्मीदवार कोई भी दस्तावेज उपलब्ध कराने में असमर्थ होता है या डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय किसी डॉक्यूमेंट की जानकारी गलत पाई जाती है तो ऐसे उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया जायेगा। भर्ती में आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी आप नीचे से देख सकते हैं।
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज :
- आधार कार्ड या प्रिंटआउट ऑफ़ ई-आधार।
- वोटर आईडी कार्ड।
- पैन कार्ड।
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस।
- गवर्नमेंट स्कूल/ कॉलेज आईडी कार्ड
- एम्प्लॉयर आईडी कार्ड
- सेंट्रल या राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया आईडी कार्ड।
- मैट्रिकुलेशन/ सेकेंड्री सर्टिफिकेट।
- एजुकेशन क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट।
- अनुभव प्रमाण पत्र, यदि लागू हो।
- जाति / श्रेणी प्रमाण पत्र, यदि आरक्षित श्रेणियों के अंतर्गत आता है।
- विकलांग प्रमाण पत्र, यदि आवश्यक हो तो।
- अगर उम्मीदवार भूतपूर्व सैनिक है तो रक्षा कार्मिक प्रमाण, सशस्त्र बलों से छुट्टी दी गई है तो निर्वहन प्रमाणपत्र आदि जो लागू हों।
- किसी भी आयु छूट की मांग करने पर उससे सम्बंधित प्रमाणपत्र।
- सरकारी नौकरी या सरकार से मान्यता प्राप्त कंपनी में हैं तो अनापत्ति प्रमाण पत्र।
- अगर उम्मीदवार ने मैट्रिक के बाद नाम बदला है या शादी एवं तलाक का कोई मामला हो तो उससे सम्बंधित दस्तावेज।
- प्रवेश प्रमाणपत्र में निर्दिष्ट कोई अन्य दस्तावेज।
Discussion about this post