एसएससी फेज 7 भर्ती के लिए उम्मीदवारों की कंप्यूटर आधारित परीक्षा 14 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2019 के बीच आयोजित की जाएगी।कंप्यूटर आधारित परीक्षा देने के लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड एसएससी ssc.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने होंगे। उम्मीदवारों को एसएससी फेज 7 भर्ती 2019 एडमिट कार्ड परीक्षा से 1 हफ्ते पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जायेंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालनी होगी। कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं। बिना एडमिट कार्ड के उम्मीदवार परीक्षा नहीं दें सकते हैं।
एसएससी फेज 7 भर्ती 2019 एडमिट कार्ड
उम्मीदवारों को एसएससी फेज 7 भर्ती 2019 एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन माध्यम से ही जारी किये जायेंगे। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड पोस्ट या ईमेल आईडी के माध्यम से नहीं भेजे जायेंगे। एडमिट कार्ड से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आप हमारा पूरा आर्टिकल पढ़ सकते हैं। नीचे टेबल के माध्यम से एसएससी फेज 7 भर्ती 2019 एडमिट कार्ड की महत्वपूर्ण तारीखें प्राप्त करें।
कार्यक्रम | तारीखें |
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख | परीक्षा से 1 हफ्ते पहले |
कंप्यूटर आधारित परीक्षा | 14 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2019 |
एडमिट कार्ड : उम्मीदवार एसएससी फेज 7 भर्ती 2019 एडमिट कार्ड यहां से डाउनलोड कर सकेंगे।
एसएससी फेज 7 भर्ती 2019 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें
एडमिट कार्ड बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं। इसलिए आज हम उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के कुछ साधारण स्टेप बताएंगे। आप इन स्टेप का इस्तेमाल करके आसानी से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड ssc.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट जा कर भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही साथ आप हमारे आर्टिकल पर दिए हुए लिंक के माध्यम से भी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आइये नीचे उन स्टेप पर एक नज़र डालते हैं।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले हमारे द्वारा दिए हुए लिंक पर क्लिक करना होगा।
- लिंक पर क्लिक करते ही उम्मीदवारों के सामने एडमिट कार्ड का पेज खुल जायेगा।
- फिर उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ आदि डालकर सबमिट का बटन दबाना होगा।
- बटन दबाते ही उम्मीदवारों के सामने एडमिट कार्ड खुल जायेगा।
- फिर उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें
- उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा के दौरान हाल ही पासपोर्ट साइज फोटो, कोई भी एक वैलिड आईडी प्रूफ (जिसमे आयु की जानकारी हो ) आदि लेकर जाना होगा।
- उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी लेकर जानी होगी। उम्मीदवार ध्यान दें कि हार्ड कॉपी कई से मोड़ी और फटी न हो।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवार उसमे अपना नाम, परीक्षा सेंटर, परीक्षा रोल नंबर, अदि की जांच पड़ताल जरूर कर लें।
एसएससी फेज 7 भर्ती 2019 परीक्षा सेंटर
एडमिट कार्ड उन्ही उम्मीदवारों को जारी किये जायेंगे। जिन्होंने आवेदन शुल्क का भुगतान पूर्ण किया हैं। उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद परीक्षा सेंटर की जांच पड़ताल जरूर कर लें। यदि किसी भी प्रकार की गलत सूचना है तो परीक्षा विभाग को सूचित करें। हम उम्मीदवारों को नीचे नोटिफिकेशन के माध्यम से परीक्षा सेंटर की सूची दें रहे हैं।

एसएससी फेज 7 भर्ती 2019 परीक्षा पैटर्न
कंप्यूटर आधारित परीक्षा में उम्मीदवारों से कुल 200 अंको के लिए 100 सवाल पूछे जायेंगे। सारे प्रश्न एमसीयू टाइप होंगे। बता दें कि कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को कुल 1 घंटे का समय दिया जायेगा। उम्मीदवारों प्रत्येक सही प्रश्न के उत्तर पर 2 अंक दिए जायेंगे। वहीं प्रत्येक प्रश्न के गलत उत्तर पर उम्मीदवारों के एक तिहाई (1/3) अंक काटे जायेंगे। आप नीचे टेबल के माध्यम से परीक्षा पैटर्न को और बेहतरीन तारीखें से समझ सकते हैं।
विषय | प्रश्न | अंक |
जनरल इंटेलिजेंस | 25 | 50 |
जनरल अवेयरनेस | 25 | 50 |
क्वांटिटेटिव एप्टीटुड | 25 | 50 |
अंग्रेजी भाषा | 25 | 50 |
एसएससी फेज 7 भर्ती 2019 आंसर की
एसएससी फेज 7 भर्ती की कंप्यूटर आधारित परीक्षा समाप्त होने के बाद उसी दिन अनौपचारिक आंसर की जारी कर दी जाएगी। उम्मीदवार आंसर की के माध्यम से परीक्षा के समय दिए गए उत्तर की जांच पड़ताल कर सकते हैं। रिजल्ट जारी होने से पहले अपने रिजल्ट का अनुमान लगा सकते हैं। बता दें कि सबसे पहले अनौपचारिक आंसर की जारी की जाती हैं वहीं परीक्षा के कुछ दिनों बाद आधिकारिक आंसर की जारी की जाती हैं। यदि उम्मीदवार आधिकारिक आंसर की से संतोष नहीं है वे उम्मीदवार आंसर की पर ऑब्जेक्शन उठा सकते हैं।
Discussion about this post