जो भी उम्मीदवार बैंक जॉब 2018 तलाश रहे हैं उन्हें बता दें कि बैंक में रोजगार के लिए नए अवसर निकले हैं। बैंक भर्ती 2018 के तहत स्पेशल कैडर ऑफिसर के लिए भर्तियां निकली है। उम्मीदवार को बता दें कि ये भर्तियां भारतीय स्टेट बैंक भर्ती 2018 के तहत निकाली गई है। बैंक में रोजगार ढूंढ रहे उम्मीदवारों के लिए ये खुशख़बरी है। बैंक भर्ती 2018 के लिए आवेदन 30 अक्टूबर 2018 से शुरू हो गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार जो भी बैंक में नौकरी के अवसर ढूंढ रहे हैं आवेदन कर सकते हैं। बैंक भर्ती 2018 के लिए उम्मीदवार 22 नवंबर 2018 तक ही आवेदन कर सकते हैं। भारतीय स्टेट बैंक भर्ती 2018 के लिए अंतिम तिथि के बाद किया गया आवेदन मान्य नहीं होगा। विशेषज्ञ कैडर अधिकारी के लिए कुल 47 पदों पर भर्तियां निकली हैं। इच्छुक उम्मीदवार जो भी भारतीय स्टेट बैंक 2018 में विशेषज्ञ कैडर अधिकारी के लिए आवेदन करना चाहते वे अंतिम तिथि से पूर्व ही आवेदन कर दें। भारतीय स्टेट बैंक भर्ती 2018 के लिए मांगी गई आयु सीमा, पात्रता मापदंड आदि की जानकारी नीचे दी जा रही है।
ये पढ़ें – जम्मू एंड कश्मीर बैंक भर्ती 2018 बैंकिंग एसोसिएट और पी.ओ पद की पूरी जानकारी के लिए ये पढ़ें।
बैंक भर्ती 2018(Bank Recruitment 2018)
अगर आप भी सरकारी नौकरी बैंक के लिए मेहनत कर रहे हैं तो आप भी बैंक भर्ती 2018 के लिए आवेदन कर सकते हैं। बैंक जॉब 2018 की तलाश कर रहें उम्मीदवार एसबीआई में 30 अक्टूबर 2018 से आवेदन कर दें। उम्मीदवारों को बता दें कि sbi bank job के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकता है। उम्मीदवार bank.sbi/career या http://www.sbi.co.in/career पर अपना बैंक भर्ती 2018 के लिए आवेदन कर सकते हैं। एसबीआई भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी नीचे तालिका में दी जा रही है।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | तिथियां |
आवेदन पत्र शुरू होने की तिथि | 30 अक्टूबर 2018 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 22 नवंबर 2018 |
साक्षात्कार के लिए कॉल लेटर | 22 नवंबर 2018 |
साक्षात्कार की तिथि | घोषित की जाएगी |
मेरिट लिस्ट | घोषित की जाएगी |
बैंक भर्ती 2018 रिक्ति विवरण
कुल पदों की संख्या -47
- पद का नाम – एनालिटिक्स ट्रांसलेटर
- पदों की संख्या – 4
- पद का नाम – सेक्टर क्रेडिट स्पेशलिस्ट
- पदों की संख्या – 19
- इंजीनियरिंग और ईपीएफ क लिए – 02 पद
- बैंक और एनबीएफसी के लिए – 01 पद
- मेटल और मेटल प्रोडक्ट के लिए – 02 पद
- केमिकल / फार्मा / फ़र्टिलाइज़र /प्लास्टिक के लिए – 03 पद
- अन्य मैन्युफैक्चरिंग के लिए – 05 पद
- अन्य नॉन- मैन्युफैक्चरिंग के लिए – 04 पद
- इंटरनेशनल क्रेडिट के लिए – 02 पद
- पद का नाम – पोर्टफोलियो प्रबंधन स्पेशलिस्ट
- पदों की संख्या – 04
- पद का नाम – सेक्टर रिस्क स्पेशलिस्ट
- पदों की संख्या – 20
- पावर और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए – 03 पद
- पेट्रोलियम और पेट्रोकेमिकल के लिए – 02 पद
- इंजीनियरिंग और इपीसी के लिए – 02 पद
- बैंक और एनबीएफसी के लिए – 02 पद
- मेटल और मेटल प्रोडक्ट के लिए – 02 पद
- केमिकल / फार्मा / फ़र्टिलाइज़र /प्लास्टिक के लिए – 02 पद
- अन्य मैन्युफैक्चरिंग के लिए – 03 पद
- अन्य नॉन- मैन्युफैक्चरिंग के लिए – 02 पद
- लार्ज अकाउंट / की ग्रुप एनालिस्ट के लिए – 02 पद
वेतन
- एमएमजीएस ग्रेड-III
- सीटीसी – 19.50 लाख प्रति वर्ष
- एसएमजीएस ग्रेड-IV
- सीटीसी – 23.00 लाख प्रति वर्ष
बैंक भर्ती 2018 पात्रता मापदंड
शैक्षिक योग्यता
एनालिटिक्स ट्रांसलेटर
- उम्मीदवार ने बी. टेक / बी. ई. (कंप्यूटर साइंस) / एमसीए / एमबीए (बिज़नेस एनालिटिक्स) / एम स्टैटिस्टिक्स (आईएसआई कोलकाता) से किया हो, तभी आवेदन कर सकते हैं।
- अनुभव
- उम्मीदवार को एमएमजीएस-III में कम से कम 5 से 6 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
- एसएमजीसी-IV में कम से कम 8 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
- इसके अतिरिक्त पीएसयू / कॉर्पोरेट / स्टार्ट-अप का भी अनुभव होना चाहिए।
- स्ट्रेटेजी / डाटा एनालिटिक्स / डाटा साइंस / एनालिटिक्स ट्रांसलेटर / बीपीआर / के क्षेत्र में भी अनुभव होना चाहिए।
- डाटा एनालिसिस / माइनिंग का अनुभव होना अनिवार्य है।
सेक्टर क्रेडिट स्पेशलिस्ट
- उम्मीदवार ने चैटर अकाउंटेंट / एमबीए (फाइनेंस) / मास्टर इन फाइनेंस कंट्रोल / मास्टर इन मैनेजमेंट स्टडीज़ / पीजीडीएम(फाइनेंस) से किया हो, तभी आवेदन कर सकते हैं।
- अनुभव
- उम्मीदवार को एमएमजीएस-III में कम से कम 5 से 6 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
- एसएमजीसी-IV में कम से कम 8 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
- इसके अतिरिक्त पीएसयू / बैंक / कॉर्पोरेट में हाई वैल्यू क्रेडिट / एनालिसिस में इनमें से किसी भी सेक्टर में अनुभव होना चाहिए –
(अ) इंजीनियरिंग और ईपीसी
(बी) बैंक और एनबीएफसी
(सी) मेटल और मेटल प्रोडक्ट
(डी) केमिकल / फार्मा / फ़र्टिलाइज़र / प्लास्टिक
(ई) अन्य मैन्युफैक्चरिंग
(एफ) अन्य नॉन मैन्युफैक्चरिंग
(जी) इंटरनेशनल क्रेडिट
पोटर्फ़ोलिओ प्रबंधन स्पेशलिस्ट
- उम्मीदवार ने चैटर अकाउंटेंट / एमबीए (फाइनेंस) / एम स्टैटिस्टिक्स से किया हो, तभी आवेदन कर सकते हैं।
- अनुभव –
- उम्मीदवार को एमएमजीएस-III में कम से कम 5 से 6 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
- एसएमजीसी-IV में कम से कम 8 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
- बैंक पोर्टफोलियो प्रबंधन में अनुभव / फाइनेंसियल इंस्टीट्यूशन फॉर ऑप्टिमम रिटर्न में अनुभव
सेक्टर रिस्क स्पेशलिस्ट
- उम्मीदवार ने चैटर अकाउंटेंट / एमबीए (फाइनेंस) / आईसीडब्लूए/सीएफए से किया हो, तभी आवेदन कर सकते हैं।
- अनुभव –
- उम्मीदवार को एमएमजीएस-III में कम से कम 5 से 6 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
- एसएमजीसी-IV में कम से कम 8 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
- उम्मीदवार को फाइनेंसियल इंस्टीट्यूशन /रेटिंग एजेंसी / ब्रोकेज फर्म में से किसी भी क्षेत्र में अनुभव चाहिए –
(अ) पावर और इंफ्रास्टक्टर
(बी) पेट्रोलियम और पेट्रोकेमिकल
(सी) इंजीनियरिंग और ईपीसी
(डी) बैंक और एनबीएफसी
(ई) मेटल और मेटल प्रोडक्ट
(एफ) केमिकल / फार्मा / फ़र्टिलाइज़र / प्लास्टिक
(जी) अन्य मैन्युफैक्चरिंग
(एच) अन्य नॉन – मैन्युफैक्चरिंग
(आई) लार्ज अकाउंट /की ग्रुप एनालिस्ट
बैंक भर्ती 2018 आवेदन पत्र
अगर आप भी बैंक जॉब 2018 के लिए आवेदन करना चाहते है तो 30 अक्टूबर 2018 से आवेदन करना शुरू कर सकते हैं। बैंक में रोजगार पाने का ये एक अच्छा अवसर है। एसबीआई भर्ती के लिए केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन किया जा सकता है। उम्मीदवार 22 नवंबर 2018 तक ही भारतीय स्टेट बैंक भर्ती 2018 के लिए आवेदन कर सकते हैं। बैंक भर्ती 2018 के लिए अंतिम तिथि के बाद किया गया आवेदन मान्य नहीं होगा। इसलिए उम्मीदवार बैंक में रोजगार के अवसर को जाने न दें। आवेदन करने से पूर्व उम्मीदवार बैंक भर्ती 2018 के लिए मांगी गई सारी पात्रता को पढ़ लें । उम्मीदवार bank.sbi/career या http://www.sbi.co.in/career आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन पत्र – एसबीआई भर्ती 2018 के लिए आवेदन पत्र यहां से प्राप्त करें।
आधिकारिक साइट –
कैसे करें आवेदन –
- उम्मीदवारों को सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को स्कैन फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को सही आवेदन पत्र भरना होगा। उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड लिखकर रख लें।
- आवेदन सफलतापूर्वक होने के बाद उसका प्रिंटआउट निकाल लें।
आवेदन करते समय निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी –
- रिज्यूमे
- पहचान पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- शैक्षिक प्रमाण पत्र
- स्कैन फोटो
- स्कैन हस्ताक्षर
आवेदन शुल्क
- अनारक्षित और ओबीसी उम्मीदवारों को 600 रु. आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
- एससी/ एसटी / पीडब्लूडी उम्मीदवारों को 100 रु. आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
बैंक भर्ती 2018 चयन प्रक्रिया
जो भी उम्मीदवार बैंक भर्ती 2018 के लिए आवेदन कर रहें उन्हें बता दें कि एसबीआई भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में केवल साक्षात्कार का ही आयोजन किया जायेगा। उम्मीदवारों को एसबीआई भर्ती साक्षात्कार के लिए कॉल लेटर ईमेल के जरिये भेजा जाएगा। इसे अतिरिक्त उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक साइट से भी कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते है। साक्षात्कार के लिए उम्मीदवारों का चयन उनके द्वारा भेजे गए दस्तावेजों के आधार पर होगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा। इससे पहले उम्मीदवार अपना कॉल लेटर जरूर डाउनलोड कर लें। बिना कॉल लेटर के उम्मीदवार को साक्षात्कार के लिए प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
बैंक भर्ती 2018 मेरिट लिस्ट
साक्षात्कार में उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में घोषित किया जाएगा। जो भी उम्मीदवार सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करेगा उसका नाम सबसे पहले दिया जाएगा। मेरिट लिस्ट घोषित होने की तिथि अभी जारी नहीं की गई है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि साक्षात्कार होने के एक सप्ताह बाद बैंक भर्ती 2018 का परिणाम घोषित किया जाएगा। बैंक में रोजगार का ये बहुत अच्छा मौका है। जैसे ही भारतीय स्टेट बैंक भर्ती 2018 के लिए मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। उम्मीदवारों को अगलासेम के पेज पर सूचित कर दिया जाएगा।
बैंक भर्ती 2018 की अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना यहां से प्राप्त करें।