स्टेट हेल्थ सोसाइटी बिहार की ओर से स्टाफ नर्स के रिक्त पदों के लिए भर्ती निकाली गयी है, यह भर्ती कुल 4102 रिक्त पदों को भरने के लिए निकाली गयी है। राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। उम्मीदवार स्टाफ नर्स पद के लिए 20 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने से पहले उम्मीदवार निर्धारित की गयी योग्यता एवं मापदंड अच्छे से जाँच लें उसके बाद ही आवेदन प्रक्रिया में भाग लें। स्टाफ नर्स के पद पर चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा से होकर गुजरना होगा। Bihar SHSB Staff Nurse Recruitment 2021 से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आप इस पेज को अंत तक पढ़ सकते हैं।
स्टेट हेल्थ सोसाइटी स्टाफ नर्स भर्ती 2021
स्वास्थ्य विभाग बिहार भर्ती 2021 की लिए आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे जिसके बाद विभाग की ओर से निर्धारित एग्जाम सेंटर पर परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। जो उम्मीदवार सीबीटी एग्जाम में सफलता प्राप्त करेंगे उनको मेधा सूची/ मेरिट लिस्ट के अनुसार विभिन्न रिक्त पदों के लिए चयनित किया जायेगा। स्टेट हेल्थ सोसाइटी स्टाफ नर्स भर्ती 2021 से सम्बंधित महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी के लिए नीचे दी गयी टेबल देखें।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | तिथि |
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि | 30 दिसंबर 2020 |
आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि | 20 जनवरी 2021 |
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
सीबीटी एग्जाम की तिथि | घोषित की जाएगी |
रिजल्ट जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
महत्त्वपूर्ण लिंक
स्टेट हेल्थ सोसाइटी स्टाफ नर्स भर्ती रिक्ति विवरण
कुल पदों की संख्या- 65 पद
पद का नाम
– स्टाफ नर्सपदों की संख्या
– 4102 पद- वेतनमान – 20,000 रूपए प्रतिमाह
स्टेट हेल्थ सोसाइटी स्टाफ नर्स भर्ती योग्यता मापदंड
स्टेट हेल्थ सोसाइटी ने इन पदों की भर्ती के लिए योग्यता समापदंड रखा है। इन पदों के लिए आवेदन सिर्फ वही उम्मीदवार कर सकेंगे जो इन योग्यता मापदंडो को पूरा करते हो। योग्यता मापदंड निम्न प्रकार से है-
शैक्षणिक योग्यता
- इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने इंडियन नर्सिंग कॉउंसिल से मान्यता प्राप्त किसी भी नर्सिंग स्कूल/ इंस्टीट्यूट से जीएनएम कोर्स किया हो एवं उम्मीदवार का नर्सिंग कॉउंसलिंग में रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है। या
आयु सीमा
- कम से कम- 21 वर्ष
- अधिकतम ( पुरूष)- 37 वर्ष
- अधिकतम ( महिला)- 40वर्ष
- आयु सीमा में छूट-
- पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष है।
- अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 42 वर्ष है।
- विकलांगो को अधिकतम आयु में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।
स्टेट हेल्थ सोसाइटी स्टाफ नर्स भर्ती 2021 आवेदन पत्र
स्वास्थ्य विभाग बिहार भर्ती 20२१ के लिए आवेदन पत्र जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार स्टेट हेल्थ सोसाइटी, बिहार की आधिकारिक वेबसाइट statehealthsocietybihar.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार हमारे पेज पर ऊपर दिए गए लिंक से भी आवेदन पत्र भर सकते हैं। आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन ही भरे जाएंगे, ऑफलाइन आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 30 दिसंबर 2020 से शुरू की गयी है एवं आवेदन की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2021 निर्धारित की गयी है। उम्मीदवार तय तिथियों में ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं।
आवेदन शुल्क : आवेदन पत्र भरने के साथ उम्मीदवारों को निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करना अनिवार्य है, बिना आवेदन फीस के भरे गए आवेदन पत्र अपूर्ण माने जायेंगे और ऐसे आवेदन पत्र निरस्त कर दिए जायेंगे। उम्मीदवार आवेदन फीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकते हैं। आवेदन शुल्क अलग-अलग श्रेणी के लिए अलग-अलग निर्धारित है।
शुल्क विवरण –
- जनरल, ईडब्ल्यूएस, बीसी, एमबीसी श्रेणी के लिए आवेदन फीस – 500 रूपए (पुरुष), 250 रूपए (महिला)।
- एससी, एसटी (केवल बिहार के उम्मीदवार) श्रेणी आवेदन फीस – 250 रूपए (पुरुष), 250 रूपए (महिला)।
- दिव्यांग श्रेणी के लिए आवेदन फीस – 250 रूपए (पुरुष), 250 रूपए (महिला)।
स्टेट हेल्थ सोसाइटी स्टाफ नर्स भर्ती 2021 एडमिट कार्ड
स्टेट हेल्थ सोसाइटी स्टाफ नर्स भर्ती 2021 में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले सीबीटी एग्जाम से होकर गुजरना होगा। सीबीटी एग्जाम से कुछ दिन पहले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जायेंगे। एडमिट कार्ड विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट statehealthsocietybihar.org पर जारी किये जायेंगे जहाँ से आप मांगी गयी जानकारी दर्ज करके डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवारों को परीक्षा के समय एडमिट कार्ड एवं एक वैलिड पहचान पत्र परीक्षा केंद्र पर अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाना होगा, बिना एडमिट कार्ड एवं वैलिड पहचान पत्र के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।
स्टेट हेल्थ सोसाइटी स्टाफ नर्स भर्ती 2021 रिजल्ट/मेरिट लिस्ट
स्टेट हेल्थ सोसाइटी स्टाफ नर्स भर्ती 2021 सीबीटी एग्जाम संपन्न होने के बाद उम्मीदवारों के रिजल्ट जारी किये जायेंगे। रिजल्ट विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किये जायेंगे। उम्मीदवारों को बता दें की रिजल्ट मेरिट लिस्ट के अनुसार जारी की जाएगी, जिन उम्मीदवारों को नाम मेरिट लिस्ट में दर्ज होगा उनको इंटरव्यू प्रक्रिया के लिए आमंत्रित किया जायेगा। सभी प्रक्रिया संपन्न होने के बाद उम्मीदवारों का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा। जो उम्मीदवार सभी प्रक्रिया में सफलता प्राप्त करेंगे उनको स्टाफ नर्स के रिक्त पदों पर तैनात किया जायेगा।
बिहार स्वास्थ्य़ विभाग (स्टेट हेल्थ सोसाइटी, बिहार)
राज्य स्वास्थ्य समाज, बिहार को अपने अधिकारियों को प्राप्त करने, प्रबंधित करने (लागू करने वाली एजेंसियों जैसे निदेशालय, चिकित्सा और सार्वजनिक स्वास्थ्य जिला समितियों, गैर सरकारी संगठनों आदि के लिए संवितरण) और स्वास्थ्य मंत्रालय से प्राप्त धन के लिए खाते की दिशा में स्थापित किया गया है। इसके संसाधन राज्य में एनआरएचएम के एनजीओ / पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) घटकों का प्रबंधन करेंगे, जिनमें अनुबंधों का निष्पादन, निधियों का संवितरण और प्रदर्शन की निगरानी शामिल है। बिहार सरकार ने निर्णय लिया है कि SHS बिहार नीति / स्थितिगत विश्लेषण और नीति विकास में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के लिए एक संसाधन केंद्र के रूप में कार्य करेगा।
स्वास्थ्य विभाग बिहार भर्ती 2021 की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए नोटिफिकेशन यहां से प्राप्त करें।
Discussion about this post