एसयूएटी 2020 – शारदा यूनिवर्सिटी में जो भी छात्र एडमिशन लेना चाहते हैं उन सभी छात्रों को शारदा यूनिवर्सिटी एडमिशन टेस्ट 2020 देना होगा। Sharda University Online Admission Test में उपस्थित होने वाले सभी छात्रों को सबसे पहले आवेदन पत्र भरना होगा। विश्वविद्यालय की ओर से 2020 एडमिशन प्रक्रिया के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बता दें की फेज 3 के लिए उम्मीदवार 30 जून २020 तक आवेदन कर सकते हैं। परीक्षाओं के लिए स्लॉट बुकिंग की प्रक्रिया जारी है। छात्र ऑनलाइन माध्यम से विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। Sharda University Admission Test 2020 की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं।
एसयूएटी 2020
जो भी छात्र एसयूएटी आवेदन पत्र 2020 भरेंगे वो एक बार अपनी योग्यता की जांच अवश्य कर लें। जिन छात्रों के आवेदन स्वीकार किए जाएंगे उनका एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड प्राप्त करने के बाद ही छात्र प्रवेश परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों को ही शारदा यूनिवर्सिटी में एडमिशन दिया जाएगा। शारदा यूनिवर्सिटी एडमिशन टेस्ट 2020 के लिए नीचे दी गई महत्वपूर्ण तिथियों का विशेष ध्यान रखें।
महत्वपूर्ण तिथियां
एसयूएटी 2020 | फेज 1 | फेज 2 | फेज 3 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 15 मई | 15 जून 2020 | 30 जून 2020 |
स्लॉट बुकिंग | जारी | जारी | जारी |
प्रवेश परीक्षा की तिथि | 19 – 31 मई 2020 (11 AM से 3 PM) | 10 – 17 जून 2020 (11 AM से 3 PM) | 1 – 10 जुलाई 2020 |
महत्वपूर्ण लिंक्स
एसयूएटी 2020 योग्यता मापदंड
जो भी उम्मीदवार शारदा यूनिवर्सिटी आवेदन पत्र 2020 भरेंगे उन्हें यूनिवर्सिटी द्वारा तय की गई योग्यता मापदंड को पूरा करना होगा। जो छात्र योग्यता मापदंडो को पूरा करेंगे केवल वही छात्र आवेदन करने के योग्य माने जाएंगे। यूनिवर्सिटी द्वारा तय की गई योग्यता मापदंड निम्म प्रकार से है-
- उम्मीदवार द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
- पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की होनी चाहिए।
- शैक्षणिक वर्ष के 31 दिसंबर तक आवेदक की आयु कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए।
एसयूएटी 2020 आवेदन पत्र
एसयूएटी आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से जारी कर दिए गए हैं। छात्र शारदा यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं। इसके अलावा छात्र हमारे द्वारा दी गई लिंक से भी आवेदन कर सकेंगे। बता दें कि आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन जारी किये गए हैं। जिसे छात्रों को ऑनलाइन ही भरना होगा। किसी भी स्थिति में ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे। आवेदन पत्र निर्धारित की गई अंतिम तिथि के अनुसार ही भरे जाएंगे। अंतिम तिथि के बाद किसी भी छात्र के आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे। आवेदन पत्र केवल उन्हीं छात्रों के स्वीकार किये जाएंगे जिन्होंने योग्यता मापदंडो को ध्यान में रखते हुए आवेदन पत्र भरे होंगे। आवेदन पत्र में भरी गई सारी जानकारी एकदम ठीक और सही होनी चाहिए। एक भी गलत जानकारी भरे जाने से छात्र के आवेदन रद्द किए जा सकते हैं।
आवेदन शुल्क
जो भी छात्र SUAT 2020 के लिए आवेदन पत्र भरेंगे उन्हें आवेदन शुल्क भी भरना होगा। आवेदन शुल्क ऑनलाइन भरा जाएगा। छात्र डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि द्वारा ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे। आवेदन शुल्क भरना अनिवार्य है। अगर छात्र आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करते हैं तो ऐसी स्थिति में छात्र का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन शुल्क भरने के बाद ही आवेदन प्रक्रिया को पूरा माना जाएगा।
- सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए- 1200 रूपये
एसयूएटी 2020 स्लॉट बुकिंग
शारदा यूनिवर्सिटी की स्लॉट बुंकिंग के लिए पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध है। इस सुविधा का उपयोग करके छात्र अपनी सबसे पसंदीदा परीक्षा तिथि और समय का चयन कर सकते हैं। बुकिंग करने के लिए उम्मीदवारों के पास ईमेल आईडी और एप्लिकेशन नंबर होना चाहिए। बुकिंग के माध्यम से, उम्मीदवार राज्य, शहर, केन्द्र, तिथि और समय चुन सकते हैं। जो छात्र सबसे पहले चुनाव कर लेंगे उनकी स्लॉट बुकिंग कर दी जाएगी। बुकिंग पूरी होने के बाद ही उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवारों को परीक्षा में उपस्थित होने के लिए अपना एडमिट कार्ड जनरेट करने के लिए स्लॉट बुंकिंग को सफलता पूर्वक पूरा करना होगा। एडमिट कार्ड ही केवल परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश और परीक्षा देने की अनुमति देता है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट के अलावा हमारे द्वारा दी गई लिंक से भी स्लॉट बुकिंग कर सकेंगे।
एसयूएटी 2020 एडमिट कार्ड
एसयूएटी एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी किया जाएगा। छात्र अपना एडमिट कार्ड शारदा यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा छात्र हमारे द्वारा दी गई लिंक से भी अपना शारदा यूनिवर्सिटी एडमिट कार्ड 2020 प्राप्त कर सकेंगे। बता दें कि एक बार जब आप स्लॉट बुकिंग पूरी कर लेते हैं, तो आप अपने जनरेट किए गए एडमिट कार्ड की जांच कर सकते हैं। छात्रों को स्वंय अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। यूनिवर्सिटी की तरफ से किसी भी छात्र के एडमिट कार्ड की कोई हार्ड कॉपी जारी नहीं की जाएगी। परीक्षा के दौरान एडमिट कार्ड साथ लेकर आना अनिवार्य है। बिना एडमिट कार्ड लिये किसी भी छात्र को प्रवेश परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
महत्वपूर्ण जानकारी
SUAT 2020 परीक्षा के दौरान छात्रों को अपने साथ एडमिट कार्ड साथ लेकर आना अनिवार्य है। एडमिट कार्ड के साथ छात्रों को अपनी कोई एक आईडी प्रूफ भी साथ लेकर आना होगा।
एसयूएटी 2020 एडमिशन प्रक्रिया
- आवेदन पत्र
- स्लॉट बुकिंग
- एडमिट कार्ड
- प्रवेश परीक्षा
- रिजल्ट
- काउंसलिंग
एसयूएटी 2020 परीक्षा पैटर्न
शारदा यूनिवर्सिटी एडमिशन टेस्ट का परीक्षा पैटर्न नीचे दिया जा रहा है-
कोर्स | टेस्ट सेक्शन |
ग्रेजुएशन (पीसीएम) | इंग्लिश कम्यूनिकेशन, जनरल एप्टीट्यूड, फिजिक्स, मैथ्स एंड कैमिस्ट्री |
ग्रेजुएशन (बायो) | इंग्लिश कम्यूनिकेशन, जनरल एप्टीट्यूड, फिजिक्स, बायलॉजी एंड कैमिस्ट्री |
पोस्ट ग्रेजुएशन | जनरल अवेयरनेस, लॉजिकल रिसोसिंग एंड क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड |
ग्रेजुएशन (नॉन पीसीएम) | जनरल अवेयरनेस, इंग्लिश कम्यूनिकेशन, लॉजिकल रिसोसिंग एंड क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड एंड क्रिटिकल थिंकिंग |
एसयूएटी 2020 सैंपल पेपर
एसयूएटी पीजी | |
लॉजिकल रीजनिंग / क्रिटिकल थिंकिंग | Download |
क्वांटेटिव एप्टीट्यूड | Download |
इंगलिश कम्युनिकेशन | Download |
जनरल अवेयरनेस | Download |
एसयूएटी पीजी इंजीनियरिंग | |
मैथ्स | Download |
फिजिकस | Download |
कैमिस्ट्री | Download |
जनरल एप्टीयूड | Download |
इंगलिश | Download |
एसयूएटी 2020 रिजल्ट
एसयूएटी रिजल्ट ऑनलाइन जारी किया जाएगा। छात्र अपना रिजल्ट शारदा यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा छात्र हमारे द्वारा दी गई लिंक से भी अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं। आपको बता दें कि शारदा यूनिवर्सिटी एडमिशन टेस्ट जून में आयोजित किया जायेगा। जो छात्र परीक्षा में उपस्थित होंगे वह परीक्षा समाप्त होने के कुछ दिनों बाद ही छात्रों का रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे। परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए छात्रों को कम से कम 35 प्रतिशत अंक लेकर आने होंगे। रिजल्ट जारी करने के बाद यूनिवर्सिटी द्वारा काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा। काउंसलिंग के दौरान छात्र अपनी रैंक के हिसाब से एडमिशन ले सकेंगे।
एसयूएटी 2020 शुल्क संरचना
उम्मीदवार यहां से विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए शुल्क संरचना की जांच कर सकते हैं-
शारदा यूनिवर्सिटी
शारदा विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा, दिल्ली एनसीआर, भारत में एक निजी विश्वविद्यालय है, जिसे उत्तर प्रदेश राज्य विधानमंडल के एक अधिनियम (2009 के 14) के माध्यम से स्थापित किया गया है। विश्वविद्यालय स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर पाठ्यक्रम प्रदान करता है। यह विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा यूजीसी अधिनियम 1956 की धारा 2 (एफ) के तहत पंजीकृत है।
आधिकारिक वेबसाइट- sharda.ac.in
Discussion about this post