एसवीएसयू एडमिशन 2020 – श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी जिसे एसवीएसयू के नाम से जाना जाता है। श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी (एसवीएसयू) को पहले हरियाणा विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी (एचवीएसयू) के नाम से जाना जाता था। यह यूनिवर्सिटी हरियाणा सरकार द्वारा दूधोला गांव, पलवल में 2016 में स्थापित की गई थी। अब एसवीएसयू का एक कैंपस गुरूग्राम हरियाणा में भी स्थित है। इस यूनिवर्सिटी का मुख्य उद्देश्य स्किल को प्रमोट करना, स्किल को डेवलप करना, विनिर्माण, सूचना प्रौद्योगिकी, कपड़ा, डिजाइन, रसद और परिवहन, स्वचालन, कृषि, रखरखाव, आदि के उभरते क्षेत्रों में कौशल, उद्यमिता विकास, कौशल आधारित शिक्षा और अनुसंधान को सुविधाजनक बनाना और बढ़ावा देना है। यह यूनिवर्सिटी इलैक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमेशन, साइबर सिक्योरिटी प्रोग्राम, पब्लिक हेल्थ, मेनुफैक्चरिंग, जर्मन भाषा आदि विभिन्न क्षेत्रों में पोस्ट ग्रेजुएट, ग्रेजुएट, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स उपलब्ध करवाती है। एसवीएसयू यूनिवर्सिटी की अपनी सेंट्रल लाइब्रेरी भी है। श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी इंडिया की पहली सरकारी स्किल यूनिवर्सिटी है। श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी एडमिशन 2020 की जानकारी प्राप्त करने के लिए इस पेज को पूरा पढ़ सकते हैं।
एसवीएसयू एडमिशन 2020 / SVSU Admission 2020
श्री विश्वकर्मा स्किल यूनवर्सिटी हरियाणा एडमिशन 2020 के लिए नोटिफिकेशन अभी शुरु नहीं की गई है लेकिन जल्द जारी की जायेगी। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा हमारे पेज पर दी गई लिंक से आवेदन पत्र भर सकेंगे। एसवीएसयू में कुछ कोर्सेस के लिए एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किया जाता हैं तो वहीं कुछ कोर्सेस के लिए मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन दिया जाता है। SVSU Admission 2020 से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे पेज पर दी गई टेबल को देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | तिथियां |
आवेदन पत्र शुरु होने कि तिथि | जारी की जायेगी |
आवेदन पत्र भरने कि अंतिम तिथि | जून 2020 |
प्रवेश परीक्षा आयोजित होने कि तिथि | जुलाई 2020 |
रिजल्ट जारी होने कि तिथि | जुलाई 2020 |
पर्सनल इंटरव्यू, एप्टीट्यूड टेस्ट, प्रोविजनल टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन | जुलाई 2020 |
चुने गये उम्मीदवारों को लिस्ट जारी होने कि तिथि | जुलाई 2020 |
प्रथम काउंसलिंग | जुलाई 2020 |
दूसरी काउंसलिंग | जुलाई 2020 |
मेरिट लिस्ट | जुलाई 2020 |
प्रोग्राम | जुलाई 2020 |
स्पॉट काउंसलिंग | जुलाई 2020 |
एसवीएसयू एडमिशन 2020 कोर्स
पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स
- पीजी डिप्लोमा जियो-इनफॉर्मेक्टिक्स
- पीजी डिप्लोमा पब्लिक हेल्थ
ग्रेजुएशन कोर्स
- बी.वोकेशन इंडस्ट्रियल इलैक्ट्रॉनिक्स
- बी.वोकेशन ऑटोमोटिव मेनुफेक्चरिंग
- बी.वोकेशन ऑटोमोटिव मेकट्रॉनिक्स
- बी.वोकेशन बिजनेस प्रोसेसिंग मैनेजमेंट एंड एनालिटिक्स
- बी.वोकेशन रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन
- बी.वोकेशन टूल एंड डाई मेनुफेक्चरिंग
डिप्लोमा कोर्स
- एथनिक फूड एंड स्वीट्स प्रोसेसिंग
- प्लासटिक टेक्नोलॉजी
एसवीएसयू एडमिशन 2020 योग्यता मापदंड
कोर्स | शैक्षिक योग्यता | आयु सीमा |
पीजी डिप्लोमा जियो-इनफॉर्मेक्टिक्स | बीई / बीटेक | 21-35 |
पीजी डिप्लोमा पब्लिक हेल्थ | ग्रेजुएट मेडिसिन/आयुष/डेंटल/फार्मेसी | 21-35 |
बी.वोकेशन इंडस्ट्रियल इलैक्ट्रॉनिक्स | 10वीं और 2 साल आईटीआई | 16-25 |
बी.वोकेशन ऑटोमोटिव मेनुफेक्चरिंग | 10+2 या 10वीं + 2-3 साल डिप्लोमा | 18-30 |
बी.वोकेशन ऑटोमोटिव मेकट्रॉनिक्स | 10+2 या 10वीं + 2-3 साल डिप्लोमा | 18-30 |
बी.वोकेशन बिजनेस प्रोसेसिंग मैनेजमेंट एंड एनालिटिक्स | 10+2 या 10वीं + 2-3 साल डिप्लोमा या 10वीं और 2 साल आईटीआई | 18-30 |
बी.वोकेशन रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन | 10+2 या 10वीं + 2-3 साल डिप्लोमा | 18-30 |
बी.वोकेशन टूल एंड डाई मेनुफेक्चरिंग | 10+2 और 10वीं + 2-3 साल डिप्लोमा | 18-30 |
एथनिक फूड एंड स्वीट्स प्रोसेसिंग | 10+2 | 18-30 |
प्लासटिक टेक्नोलॉजी | 3 साल पॉलिटेक्निक | 18-30 |
एसवीएसयू एडमिशन 2020 आवेदन पत्र
एसवीएसयू आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किये जायेंगे। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा हमारे पेज पर दी गई लिंक से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन पत्र भरने से पहले छात्रों को आवेदन पत्र में मांगी गई मापदंड पात्रता को सही से जांचना होगा उसके बाद ही आवेदन करना होगा। अगर छात्र आवेदन पत्र में मांगी गई मापंदड को भरने के योग्य नहीं होंगे तो आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र के साथ आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। उम्मीदवार अपना आवेदन अंतिम तारीख से पहले पूरा करके अवश्य जमा करना होगा। अगर छात्र अंतिम तिथि तक आवेदन पत्र अंतिम तिथि से पहले जमा नहीं करेंगे तो वह छात्रों का आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा।
एसवीएसयू एडमिशन 2020 एडमिट कार्ड
विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम 2020 में उपस्थित होने वाले सभी छात्रों के पास एडमिट कार्ड होना बेहद जरुरी है।एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी किया जायेगा छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड प्राप्त करना होगा। इसके अलावा छात्र हमारे पेज पर दी गई लिंक से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड केवल वही छात्र डाउनलोड कर सकेंगे जिन छात्रों का आवेदन पत्र स्वीकार किया जायेगा। जिन छात्रों का आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा उन छात्रों को एडमिट कार्ड प्राप्त नहीं होगा। एंट्रेंस एग्जाम में उपस्थित होने वाले सभी छात्रों के पास एडमिट कार्ड होना बेहद जरुरी है बिना एडमिट कार्ड के छात्रों को परीक्षा हॉल में बैठने नहीं दिया जायेगा। एडमिट कार्ड में छात्रों को परीक्षा की तिथि, परीक्षा का समय, परीक्षा केंद्र, रोल नंबर, नाम, हस्ताक्षर, पिता का नाम आदि की पूरी जानकारी दी जायेगी। एडमिट कार्ड के साथ छात्रों को अपना एक आईडी प्रूफ भी लेकर जाना होगा। एडमिट कार्ड के बिना किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा।
एसवीएसयू एडमिशन 2020 एंट्रेंस एग्जाम
श्री विश्वकर्मा स्किल यूनवर्सिटी हरियाणा एडमिशन 2020 के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) आयोजित कराई जाएगी। सीईटी परीक्षा आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद जून के महीनें में आयोजित कराई जाएगी। एंट्रेंस एग्जाम पैटर्न नीचे से प्राप्त करें।
एंट्रेंस एग्जाम पैटर्न
- इंग्लिश – 5 प्रश्न
- रिजनिंग – 10 प्रश्न
- क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड – 10 प्रश्न
- डाटा एनालेसिस – 10 प्रश्न
- जनरल नॉलेज – 5 प्रश्न
- हरियाणा स्टेट स्पेशल – 5 प्रश्न
- जनरल साइंस – 15 प्रश्न
- सबजेक्ट स्पेसिफिक – 10 प्रश्न
- प्रत्येक प्रश्न – 1 अंक
एसवीएसयू एडमिशन 2020 चयन प्रक्रिया
- ऑनलाइन आवेदन
- एडमिट कार्ड डाउनलोड
- सीईटी (कॉमन एंट्रेंस टेस्ट)
- ग्रुप डिस्क्शन
- इंटरव्यू
- मेरिट लिस्ट
- काउंसलिंग
- अंतिम रिजल्ट
एसवीएसयू एडमिशन 2020 कोर्स फीस
- पीजी डिप्लोमा जियो-इनफॉर्मेक्टिक्स – 11,000/- रुपए
- पीजी डिप्लोमा पब्लिक हेल्थ – 11,000/- रुपए
- बी.वोकेशन इंडस्ट्रियल इलैक्ट्रॉनिक्स – 24,000/- रुपए
- बी.वोकेशन ऑटोमोटिव मेनुफेक्चरिंग – 33,000/- रुपए
- बी.वोकेशन ऑटोमोटिव मेकट्रॉनिक्स – 33,000/- रुपए
- बी.वोकेशन बिजनेस प्रोसेसिंग मैनेजमेंट एंड एनालिटिक्स – 30,000/- रुपए
- बी.वोकेशन रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन – 33,000/- रुपए
- बी.वोकेशन टूल एंड डाई मेनुफेक्चरिंग – 33,000/- रुपए
- डिप्लोमा एथनिक फूड एंड स्वीट्स प्रोसेसिंग – 10,000/- रुपए
- डिप्लोमा प्लासटिक टेक्नोलॉजी – 13,000/- रुपए
एसवीएसयू एडमिशन 2020 कोर्स सीटें
- पीजी डिप्लोमा जियो-इनफॉर्मेक्टिक्स – 20
- पीजी डिप्लोमा पब्लिक हेल्थ – 20
- बी.वोकेशन इंडस्ट्रियल इलैक्ट्रॉनिक्स – 20
- बी.वोकेशन ऑटोमोटिव मेनुफेक्चरिंग – 30
- बी.वोकेशन ऑटोमोटिव मेकट्रॉनिक्स – 20
- बी.वोकेशन बिजनेस प्रोसेसिंग मैनेजमेंट एंड एनालिटिक्स – 30
- बी.वोकेशन रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन – 30
- बी.वोकेशन टूल एंड डाई मेनुफेक्चरिंग – 30
- डिप्लोमा एथनिक फूड एंड स्वीट्स प्रोसेसिंग – 30
- डिप्लोमा प्लासटिक टेक्नोलॉजी – 20
नोट – कोर्स फीस और सीटें वर्ष 2019 के आधार पर है।
एसवीएसयू एडमिशन 2020 रिजल्ट
सीईटी परीक्षा के कुछ समय बाद ही छात्रों का रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एसवीएसयू रिजल्ट 2020 प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा हमारे पेज पर दी गई लिंक से एसवीएसयू रिजल्ट 2020 प्राप्त कर सकेंगे। SVSU Result 2020 डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर, डीओबी और रोल नंबर दर्ज करना होगा । मांगी गई जानकारी को भरने के बाद ही रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे। जो छात्र लिखित परीक्षा में पास हो जायेंगे उन सभी छात्रों को इंंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा। इंटरव्यू और लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट निकाली जायेगी। मेरिट लिस्ट में जिन छात्रों का नाम शामिल होगा उन उम्मीदवारों को श्री विश्वकर्मा स्किल यूनवर्सिटी हरियाणा एडमिशन 2020 के लिए चुना जाएगा।
एसवीएसयू एडमिशन 2020 काउंसलिंग
इंटरव्यू और ग्रुप डिस्क्शन के आधार पर उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। मेरिट लिस्ट में जिन छात्रों का नाम शामिल होगा उन्हें काउंसलिंग के लिए बुलाया जायेगा। काउंसलिंग प्रकिया के दौरान छात्रों को अपने साथ डाक्यूमेंट लेकर जानें होंगे जिनका वेरिफिकेशन किया जायेगा। काउंसलिंग के बाद उम्मीदवारों की फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी जिसके आधार पर उम्मीदवारों को श्री विश्वकर्मा स्किल यूनवर्सिटी 2020 पाठ्यक्रम में एडमिशन होगा।
श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी
श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय, २०१६ के अधिनियम २५ के तहत स्थापित एक राज्य विश्वविद्यालय है। इस कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना का उद्देश्य विनिर्माण, सूचना प्रौद्योगिकी, कपड़ा, डिजाइन के उभरते क्षेत्रों में कौशल, उद्यमिता विकास, कौशल आधारित शिक्षा और अनुसंधान को सुविधाजनक बनाना और बढ़ावा देना है। रसद और परिवहन, स्वचालन, कृषि, रखरखाव, आदि और इन क्षेत्रों से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों में कौशल स्तर बढ़ाने के लिए।
आधिकारिक वेबसाइट – hvsu.ac.in
Discussion about this post