टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल साइंसेज द्वारा TISSNET 2021 आवेदन पत्र ज़ारी कर दिया गया है। आवेदन प्रक्रिया 03 दिसंबर 2020 से शुरू कर दी गयी है। इच्छुक उम्मीदवार 25 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन पत्र TISS एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट admissions.tiss.edu पर जाकर भर सकते हैं। इसके साथ आप इस पेज पर नीचे उपलब्ध करवाए गए लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन पत्र भर सकते हैं। बता दें की TISSNET 2021 Exam 20 फरवरी २०२१ को आयोजित की जायेगी। जो भी उम्मीदवार TISSNET 2021 में मास्टर्स की डिग्री में एडमिशन लेना चाहते हैं वो आवेदन कर सकते हैं।
टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल साइंसेज आवेदन पत्र 2021
TISSNET 2021 प्रवेश परीक्षा में शमिल होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी पड़ेगी। । आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होता है, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र भर सकते हैं। TISSNET 2021 आवेदन की जरूरी तारीखों के बारे में जानकारी नीचे बनीं टेबल से प्राप्त करें।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | तारीखें |
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख | 03 दिसंबर 2020 |
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख | 25 जनवरी 2021 |
पोस्ट द्वारा रिसिप्ट भेजने की अंतिम तिथि | 25 जनवरी 2021 |
आवेदन पत्र – टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल साइंसेज आवेदन पत्र 2021 (विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए) यहाँ क्लिक करें।
टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल साइंसेज 2021, कैसे करें आवेदन
TISSNET 2021 के लिए आवेदन करने के इक्छुक उम्मीदवारों को यहाँ हम कुछ स्टेप्स बता रहे जिनकी सहायता से उम्मीदवारों को आवेदन करने में किसी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
स्टेप 1
- आधिकारिक वेबसाइट या इस पेज पर दिए गए tissnet 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें।
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए पूछी गयी सभी जानकारियों को भरना होगा।
- सारी जानकारियां भरने के बाद रजिस्टर बटन पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद उम्मीदवार को एक मेसेज प्राप्त होगा की रजिस्ट्रेशन लिंक उसके ईमेल आईडी पर भेज दिया जाएगा।
- जो लिंक आपके ईमेल आईडी पर भेजा जाएगा उसपर क्लिक करें।
- इसके बाद उम्मीदवारों को tissnet 2021 लॉगइन के लिए पासवर्ड सेट करना होगा।
- इसके बाद ‘SAVE’ बटन पर क्लिक कर दें।
स्टेप 2
- सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए लॉग इन करना पड़ेगा।
- लॉग इन के लिंक पर क्लिक करने के बाद ईमेल आईडी और पासवर्ड डालें।
- लॉग इन डिटेल्स भरकर प्रोसीड करें।
स्टेप 3
- इसके बाद उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में अपने बेसिक डिटेल्स, ऐकडेमिक डिटेल्स इत्यादि भरें।
- हर स्टेप के बाद उम्मीदवार ‘SAVE’ बटन पर क्लिक करना न भूलें।
- इसके बाद उम्मीदवार अपने फोटो, सिग्नेचर और मांगी गयी दुसरे दस्तावेजों को अपलोड करें।
- इसके बाद उम्मीदवार को लोकेशन और अपना विषय चुनना होगा।
स्टेप 4
- अंतिम स्टेप में उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करने के लिए उम्मीदवार क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग का उपयोग कर सकते हैं।
- कैश भुगतान करने के लिए उम्मीदवार एसबीआई चालान का उपयोग कर सकते हैं।
पात्रता मापदंड
- उम्मीदवार मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए।
- उम्मीदवार का स्नातक के हर सेमेस्टर में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
- जो उम्मीदवार स्नातक के अंतिम वर्ष में हो और परीक्षा दे रहे हो वे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड
उम्मीदवारों को बता दें की एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किये जा सकेंगे। उम्मीदवारों को बता दें की उनके एडमिट कार्ड से उन्हें परीक्षा की तिथि, समय और सेंटर की जानकारी मिलती है। हर एक उम्मीदवार को परीक्षा के समय अपना एडमिट कार्ड लेकर जाना होता है।एडमिट कार्ड के साथ उम्मीदवारों को अपनी आईडी प्रूफ भी लेकर जानी होती है। आईडी प्रूफ के रूप में उम्मीदवारों को वोटर आईडी कार्ड / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस / आइडेंटिटी कार्ड लेकर जाना अनिवार्य है।
आधिकारिक वेबसाइट – admissions.tiss.edu
Discussion about this post