उर्दू फारसी यूनिवर्सिटी का पूरा नाम ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती उर्दू, अरबी- फारसी विश्वविद्यालय, लखनऊ है। इस यूनिवर्सिटी को यूएएफयू के नाम से भी जाना जाता है। इस यूनिवर्सिटी में छात्र यूजी, पीजी, डिप्लोमा आदि के बहुत से पाठ्यक्रमों में एडमिशन ले सकते हैं। यूएएफयू एडमिशन 2020 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। छात्र विभिन्न पाठ्यक्रमों में ऑफलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आवेदन के लिए अंतिम तिथि १८ नवंबर 2020 निर्धारित थी जिसे 27 नवंबर 2020 तक बढ़ा दिया गया है। छात्र विभिन्न पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेने से पहले निर्धारित की गयी योग्यता एवं मापदंड जाँच लें उसके बाद ही आवेदन प्रक्रिया में भाग लें। UAFU Admission 2020 की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं।
यूएएफयू एडमिशन 2020
यूएएफयू एडमिशन 2020 के लिए छात्रों को सबसे पहले आवेदन पत्र भरने होंगे। आवेदन पत्र केवल वही छात्र भर सकते हैं जो यूनिवर्सिटी द्वारा तय की गई योग्यता मापदंडो को पूरा करते हों। उर्दू फारसी यूनिवर्सिटी में एडमिशन मेरिट बेस्ड होगा। पिछली परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर छात्रों को एडमिशन दिया जाएगा। जिन छात्रों ने अधिक अंक प्राप्त किए होंगे उन्हें एडमिशन के दौरान प्राथमिकता दी जाएगी। काउंसलिंग के दौरान छात्र अपनी रैंकिंग के हिसाब से एडमिशन ले सकेंगे। यूएएफयू एडमिशन 2020 के लिए नीचे दी गई तिथियों का विशेष ध्यान रखें।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | तिथि |
आवेदन पत्र प्राप्त करने की तिथि | 15 मई 2020 |
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि (यूजी कोर्स) | 27 नवंबर 2020 |
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि (पीजी कोर्स) | 27 नवंबर 2020 |
अकैडमिक सेशन शुरू होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
क्लास शुरू होने की तिथि (यूजी एवं पीजी कोर्स) | घोषित की जाएगी |
यूएएफयू एडमिशन 2020 कोर्सेस
-
यूजी कोर्सेस
- बीए ऑनर्स
- बीकॉम ऑनर्स
- बीबीए
- बीए – जेएमसी
- बीसीए
- बीएससी
- बीएड
-
पीजी कोर्सेस
- एमए
- एमकॉम
- एबीए
- एमसीए
- एमए – जेएमसी
- डिप्लोमा कोर्सेस
यूएएफयू एडमिशन 2020 योग्यता मापदंड
उर्दू – फारसी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए जो भी छात्र आवेदन पत्र भरेंगे उन्हें एक बार अपनी योग्यता की जांच अवश्य करनी होगी। यूनिवर्सिटी द्वारा तय की गई पात्रता मापदंड को पूरा करने वाले छात्र ही केवल यूएएफयू एडमिशन 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं। योग्यता मापदंड निम्न प्रकार से है-
कोर्स का नाम | शैक्षणिक योग्यता |
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
डिप्लोमा कोर्सेस
|
|
यूएएफयू एडमिशन 2020 आवेदन पत्र
यूएएफयू एडमिशन 2020 के लिए छात्रों को सबसे पहले आवेदन पत्र भरना होगा। छात्र आवेदन पत्र ऑफलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। छात्रों को बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 15 मई 2020 से शुरू कर दी गयी है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 18 नवंबर 2020 निर्धारित की गयी है जिसे अब 27 नवंबर 2020 तक बढ़ा दिया गया है। छात्र अब विभिन्न पाठ्यक्रम में 27 नवंबर 2020 तक आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। इच्छुक छात्र तय तिथियों में आवेदन पत्र भरकर जमा कर सकते हैं।
छात्र आवेदन पत्र निम्न जगहों से प्राप्त कर सकते हैं-
- लखनऊ केनरा बैंक की किसी भी शाखा से
- यूनिवर्सल बुक डिपो, हजरतगंज, लखनऊ
- विश्वविद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट uafulucknow.ac.in से आवेदन पत्र की सॉफ्ट कॉपी
- डिप्लोमा पाठ्यक्रम का आवेदन पत्र छात्र यूनिवर्सिटी के काउंटर से 100 रूपए जमा करके प्राप्त कर सकते हैं।
आवेदन पत्र जमा करने का स्थान-
छात्र पूर्ण रूप से भरे आवेदन पत्र को The Registrar, khwaja moinuddin chishti languages university, Sitapur-Hardoi Bypass Road, Near IIM, Lucknow-226013 पर सब्मिट कर सकते हैं।
आवेदन फीस :
- जनरल एवं ओबीसी कैटेगरी के लिए आवेदन फीस – 300 + 20 बैंक चार्जेज
- एससी एवं एसटी कैटेगरी के आवेदन फीस – 150 + 20 बैंक चार्जेज
यूएएफयू एडमिशन 2020 चयन प्रक्रिया
उर्दू – फारसी यूनिवर्सिटी में एडमिशन निम्न प्रकार से होगा-
- सबसे पहले छात्रों को आवेदन पत्र भरने होंगे।
- जिन छात्रों ने सभी नियमों और शर्तों को ध्यान में रखते हुए आवेदन पत्र भरे होंगे, केवल उन्हीं छात्रों के आवेदन पत्र स्वीकार किए जाएंगे।
- आवेदन पत्र भरने के बाद यूनिवर्सिटी द्वारा मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।
- जिन छात्रों का नाम मेरिट लिस्ट में आएगा उन्हें काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा।
- काउंसलिंग की प्रक्रिया दो या तीन दौर में पूरी की जाएगी।
- काउंसलिंग के दौरान छात्र अपनी रैंकिंग के हिसाब से एडमिशन ले सकेंगे।
यूएएफयू एडमिशन 2020 रिजल्ट/कॉउंसलिंग
यूएएफयू एडमिशन 2020 आवेदन प्रक्रिया के बाद छात्रों को विश्वविद्यालय में कॉउंसलिंग के उपस्थित होना होगा एवं विश्वविद्यालय की ओर से सभी आवश्यक दस्तावेज उपस्थित करवाना होगा। जो छात्र कॉउंसलिंग चरण में सफलता प्राप्त करेंगे उनको विश्वविद्यालय में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रदान किया जायेगा।
यूएएफयू एडमिशन 2020 कोर्स फीस और सीटें
कोर्स का नाम | फीस (प्रति वर्ष) | कोर्स सीटें |
|
8275 एवं 7275 (पाठ्यक्रम अनुसार) | 60 (प्रति सब्जेक्ट) |
|
9245/- रूपये (सेल्फ फाइनेंस – 21000) | 60 |
|
14775/- रूपये (सेल्फ फाइनेंस – 25000) | 60 |
|
14775/- रूपये | 60 |
|
14775/- रूपये (सेल्फ फाइनेंस – 25000) | 60 |
|
14775/- रूपये | 60 |
|
13825 एवं 10825 (पाठ्यक्रम अनुसार) | 30 |
|
15525/- रूपये | 30 |
|
11025/- रूपये (सेल्फ फाइनेंस – 22000) | 30 |
|
37250/- रूपये (सेल्फ फाइनेंस – 65000) | 60 |
|
21025/- रूपये | 60 |
|
8150/- रूपये | 60 (प्रति डिप्लोमा कोर्स) |
नोट- फीस की जानकारी पिछले वर्ष के अनुसार दी गई है।
यूएएफयू एडमिशन 2020 सीटों में आरक्षण
वर्ग | आरक्षण ( प्रतिशत में ) |
एससी वर्ग ( केवल यूपी के उम्मीदवारों के लिए ) | 21 प्रतिशत |
एसटी वर्ग ( केवल यूपी के उम्मीदवारों के लिए ) | 2 प्रतिशत |
ओबीसी वर्ग ( केवल यूपी के उम्मीदवारों के लिए ) | 27 प्रतिशत |
ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती उर्दू, अरबी- फारसी विश्वविद्यालय
उत्तर प्रदेश उर्दू, अरबी-फ़ारसी विश्वविद्यालय ’की स्थापना 1 अक्टूबर, 2009 को यूपी राज्य विश्वविद्यालयों (संशोधन) अधिनियम के तहत की गई थी। 4 अप्रैल 2011 को इसका नाम बदलकर श्री कांशीरामजी उर्दू, अरबी-फ़ारसी विश्वविद्यालय कर दिया गया। विश्वविद्यालय का नाम अजमेर के सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के नाम पर रखा गया था, जो अपने परोपकार और वैभव के लिए दुनिया भर में जाने जाते हैं। ख्वाजा मोइनुद्दीन का जन्म 1141 ई। में हेरात, अफगानिस्तान के चिश्ती में हुआ था। इन्हें ग़रीब नवाज़ ’और ग़रीबों के दाता’ के रूप में भी जाना जाता है, वे भारतीय उपमहाद्वीप में सूफ़ीवाद के चिश्ती आदेश के सबसे प्रसिद्ध संत हैं।
नोटिफिकेशन : उत्तर प्रदेश उर्दू, अरबी-फ़ारसी विश्वविद्यालय एडमिशन प्रक्रिया 2020 ब्रोशर यहाँ से प्राप्त करें।
आधिकारिक वेबसाइट – uafulucknow.ac.in
Discussion about this post