यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ओर से स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के अंतर्गत आने वाले विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गयी है। भर्ती कुल ३४७ रिक्त पदों को भरने के लिए निकाली गयी है। यूनियन बैंक की ओर से भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 अगस्त 2021 से शुरू कर दी गयी है। जो अभ्यर्थी इन रिक्त पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे निर्धारित अंतिम तिथि 03 सितम्बर 2021 तक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। उम्मीदवार उम्मीदवार यूनियन बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए लिंक से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने से पहले उम्मीदवार बैंक की ओर से निर्धारित योग्यता एवं मापदंड अवश्य जाँच लें उसके बाद ही आवेदन प्रक्रिया में भाग लें। यूनियन बैंक एसओ भर्ती 2021 आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस पेज को पूरा पढ़ें।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया एसओ भर्ती आवेदन पत्र 20२१
जो भी इच्छुक उम्मीदवार बैंकिंग क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं और अपने लक्ष्य को पूरा करने चाहते हैं उन उम्मीदवारों के लिए ये सुनहरा मौका है। भर्ती में चयनित होने के लिए आपको लिखित परीक्षा से होकर गुजरना होगा। उम्मीदवार यूबीआई एसओ भर्ती 2021 से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तिथियां की जानकारी के लिए नीचे दी गयी टेबल देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | तिथि |
आवेदन शुरु होने कि तिथि | 12 अगस्त 2021 |
आवेदन पत्र भरने कि अंतिम तिथि | 03 सितम्बर 2021 |
आवेदन पत्र में एडिटिंग एवं फीस जमा करने की अंतिम तिथि | 03 सितम्बर 2021 |
आवेदन पत्र प्रिंट करने की अंतिम तिथि | 18 सितम्बर 2021 |
प्रवेश पत्र जारी होने कि तिथि | सितम्बर/अक्टूबर 2021 |
लिखित परीक्षा आयोजित होने कि तिथि | 09 अक्टूबर 2021 |
इंटरव्यू आयोजित होने कि तिथि | घोषित की जायेगी |
रिजल्ट जारी होने कि तिथि | घोषित की जायेगी |
आवेदन पत्र- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया एसओ भर्ती 2021 आवेदन पत्र भरने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें –
आवेदन शुल्क :
- जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क – 850 रुपए
- एससी/ एसटी एवं दिव्यांग कैटेगरी के उम्मीदवारों को कोई शुल्क देय नहीं होगा।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया एसओ भर्ती 2021 के लिए ऐसे करें आवेदन
कई उम्मीदवारों को आवेदन पत्र प्रकिया भरने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन आज हम यूनियन बैंक ऑफ इंडिया एसओ भर्ती 2021 के उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरने के कुछ सरल टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका पालन करने के बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र प्रकिया को सही ठंग से भर सकेंगे। उम्मीदवार नीचे दिये गये सरल स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट unionbankofindia.co.in पर जाना होगा।
- जहां उम्मीदवार एप्लीकेशन अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
- सबसे पहले उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन पत्र प्राप्त होगा।
- आवेदन पत्र में मांगी गई सारी जानकारी को सही से भरें।
- आवेदन पत्र भरने की प्रकिया को जमा करने के बाद उम्मीदवार उसमें कोई बदलाव नहीं कर सकेंगे।
- आवेदन पत्र भरने के बाद अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और अपने सिंगनेचर को स्कैन करके अपलोड करें।
- पूरी प्रक्रिया होने के बाद सबमिट का बटन दबा दें और उसका एक प्रिंट निकाल लें।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया एसओ भर्ती 20२१ एडमिट कार्ड
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया एसओ भर्ती 2021 आवेदन पत्र भरने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया एसओ भर्ती 2021 एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी कर दिये जायेंगे। उम्मीदवारों की जानकारी के लिए बता दें कि एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि अभी घोषित नहीं की गई है लेकिन आवेदन पत्र भरने के कुछ दिनों बाद ही एडमिट की डेट जारी कर दी जायेगी। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार एडमिट कार्ड प्राप्त करें।