यूएचएसआर एडमिशन 2021 – यूएचएसआर (यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ एंड साइंस) रोहतक हरियाणा में स्थित है। जो छात्र इस विश्वविद्यालय में प्रवेश लेना चाहते हैं उनको बता दें कि जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यूएचएसआर का पूरा नाम पंडित भगवत दयाल शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ एंड साइंस, रोहतक है। यूएचएसआर की स्थापना स्टेट यूनिवर्सिटी हरियाणा अधिनियम 26 – 2008 के अंतर्गत 2 जून, 2008 को हुई थी। यह यूनिवर्सिटी हेल्थ और साइंस से जुड़े स्नातक और स्नातकोर के अंतर्गत अलग अलग कोर्स करवाती है । यूएचएसआर का अपना मेडिकल कॉलेज, केंसर सेंटर, डेंटल कॉलेज, कॉलेज ऑफ नर्सिंग, मेंटल हॉस्पिटल, ऑडिटोरियम, लेक्चर थेयटर, शोपिंग कॉम्पलेक्स आदि कई चीजें हैं । यूएचएसआर एडमिशन 2021 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए छात्र हमारे पेज पर दी गई जानकारी को पूरा पढ़ सकते हैं।
यूएचएसआर एडमिशन 2021
जो उम्मीदवार यूएचएसआर 2021 के विभिन्न पाठ्यक्रम में एडमिशन लेना चाहतें हैं उन उम्मीदवारों को पहले अपना आवेदन करना होगा। आवेदन पत्र यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेसाइट uhsr.ac.in पर ऑनलाइन जारी किये जायेंगे। एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा। इसके अलावा हमारे पेज पर दी गई लिंक से भी आवेदन कर सकेंगे। जिन छात्रों के आवेदन पत्र स्वीकार किये जायेंगे केवल उन्हीं छात्रों को लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड प्राप्त होगा। यूएचएसआर एडमिशन 2021 से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां नीचे दी गई टेबल में देख सकते हैं ।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | तारीख |
आवेदन शुरु होने की तारीख | जून 2021 |
आवेदन खत्म होने की तारीख | जुलाई 2021 |
एडमिट कार्ड जारी होने कि तिथि | जुलाई 2021 |
प्रवेश परीक्षा होने कि तिथि | जारी की जायेगी |
रिजल्ट जारी होने कि तिथि | जारी की जायेगी |
बी.एससी नर्सिंग कोर्स
कार्यक्रम | तारीख |
आवेदन शुरु होने की तारीख | अगस्त 2021 |
आवेदन खत्म होने की तारीख | अगस्त 2021 |
रजिस्ट्रेशन फीस | घोषित की जाएगी |
एडमिट कार्ड जारी होने कि तिथि | अगस्त 2020 |
परीक्षा आयोजित होने कि तिथि | सिंतबर 2020 |
यूएचएसआर एडमिशन 2021 कोर्स
स्नातक (यूजी) कोर्स
- बीएएसएलपी (Bachelor in Audiology and Speech-Language Pathology (BASLP)
- डेंटल हाइजीनिस्ट (Dental Hygienist)
- डेंटल मेकेनिक (Dental Mechanic)
- बीएसी परफ्यूजन टेक्नोलॉजी (B.Sc. in Perfusion Technology)
- बीएसी रेडियोग्राफी एंड इमेजिंग टेक्नोलॉजी (B.Sc. Radiography & Imaging Technology)
- बीए रेडियाथेरपी टेक्नोलॉजी (Bachelor in Radiotherapy Technology)
- बीएससी ओप्टोमेट्री (B.Sc. Optometry)
- बीए फिजियोथेरपी (Bachelor in Physiotherapy (BPT)
- बी.फार्मेंसी (B.Pharmacy 2nd Year (LEET)
- बी.फार्मेंसी (B.Pharmacy 1st Year)
- बीपीओ (Bachelor in Prosthetics & Orthotics Course (BPO)
- बीएससी ओटी (B.Sc. in Medical Technology Operation (OT)
- बीएसी एमएलटी (B.Sc. in Medical Lab Technology (MLT)
- बीएसी नर्सिंग (B.Sc. Nursing)
स्नातकोर (पीजी) कोर्स
- एम फॉर्मेसी बायोटेक्नोलॉजी (M.Pharmacy (Pharmaceutical Biotechnology)
- एम फॉर्मेसी (M.Pharmacy (Pharmaceutics)
- एमएससी नर्सिंंग (M.Sc. Nursing)
- एमफिल क्लिनिकल साइकोलॉजी (M.Phil in Clinical Psychology)
- एमफिल सोशल वर्क (M.Phil Psychiatric Social Work)
- एमडीएस (M.D.S)
- डीएम पलमोन्री मेडिसिन (D.M. in Pulmonary Medicine)
- एम.सीएच यूरोलॉजी (M.Ch. in Urology)
- एम.सीएच कोर्डियो थोरेसिक सर्जरी (M.Ch. in Cardio Thoracic Surgery)
- एम.सीएच बर्न एंड प्लासटिक सर्जरी (M.Ch. in Burn & Plastic Surgery)
- एम.सीएच पेडीएट्रीक सर्जरी (M.Ch. in Pediatric Surgery)
- पीजी डिप्लोमा (PG Diploma)
- एमडी/एमएस (MD/MS)
अन्य कोर्स
- बीडीएस (BDS)
- एमबीबीएस (MBBS)
- यूएचएसआर एडमिशन 2021 योग्यता मापदंड
शैक्षिक योग्यता
स्नातक (यूजी) कोर्स
- उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 पास होना चाहिए।
स्नातकोर (पीजी) कोर्स
- उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्थान से बीए पास होना चाहिए।
यूएचएसआर एडमिशन 2021 आवेदन पत्र
यूएचएसआर एडमिशन 2021 आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किये जायेंगे। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर UHSR Application Form भर सकेंगे। इसके अलावा आप हमारे पेज पर दी गई लिंक से भी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। आवेदन पत्र जारी होने के बाद छात्रों को स्वंय आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। अगर छात्र आवेदन पत्र में मांगी गई मापदंड पात्रता को भरने के योग्य नहीं होंगे तो आवेदन पत्र किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जायेगा। आवेदन करते समय छात्रों को जानकारियों को पूरा करना होगा और किसी भी कॉलम को अधूरा न छोड़ें । उम्मीदवार अपना आवेदन अंतिम तारीख तक जरूर जमा कर दें। गलत भरा गया आवेदन पत्र या देर से जमा किया आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा जो भी उम्मीदवार आवेदन पत्र भरेंगे उनको आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा यदि उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं किया होगा उनका आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा ।
आवेदन शुल्क
उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट आदि के माध्यम से भर सकेंगे ।
- सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 2000 रुपये (पिछले वर्ष के अनुसार) आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा ।
- एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये (पिछले वर्ष के अनुसार) आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा ।
यूएचएसआर एडमिशन 2021 चयन प्रक्रिया
पंडित भगवत दयाल शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ एंड साइंस, रोहतक में एडमिशन लेने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने होंगे और उन्हें परीक्षा में अपने साथ लेकर जाना होगा। जो उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे उन सभी उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी। मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवारों को काउंसलिंग राउंड के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवारों के अंतिम रिजल्ट घोषित किए जाएंगे। अंतिम रिजल्ट आने के बाद ही उम्मीदवारों को यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ एंड साइंस 2021 पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए चुना जाएगा ।
यूएचएसआर एडमिशन 2021 कोर्स सीटें
- डेंटल हाइजीनिस्ट (Dental Hygienist) – 20
- डेंटल मेकेनिक (Dental Mechanic) – 20
- बीएसी परफ्यूजन टेक्नोलॉजी (B.Sc. in Perfusion Technology) – 5
- बीएसी रेडियोग्राफी एंड इमेजिंग टेक्नोलॉजी (B.Sc. Radiography & Imaging Technology) – 5
- बीए रेडियाथेरपी टेक्नोलॉजी (Bachelor in Radiotherapy Technology) – 5
- बीएससी ओप्टोमेट्री (B.Sc. Optometry) – 10
- बीए फिजियोथेरपी (Bachelor in Physiotherapy (BPT) – 30
- बी.फार्मेंसी (B.Pharmacy 2nd Year (LEET) – 12
- बी.फार्मेंसी (B.Pharmacy 1st Year) – 60
- बीपीओ (Bachelor in Prosthetics & Orthotics Course (BPO) – 10
- बीएससी ओटी (B.Sc. in Medical Technology Operation (OT) – 6
- बीएसी एमएलटी (B.Sc. in Medical Lab Technology (MLT) – 15
- बीएसी नर्सिंग (B.Sc. Nursing) – 75
- एम फॉर्मेसी बायोटेक्नोलॉजी (M.Pharmacy (Pharmaceutical Biotechnology) – 18
- एम फॉर्मेसी (M.Pharmacy (Pharmaceutics) – 18
- एमएससी नर्सिंंग (M.Sc. Nursing) – 10
- एमफिल क्लिनिकल साइकोलॉजी (M.Phil in Clinical Psychology) – 8
- एमफिल सोशल वर्क (M.Phil Psychiatric Social Work) – 8
- एमडीएस (M.D.S) – 24
- डीएम पलमोन्री मेडिसिन (D.M. in Pulmonary Medicine) – 2
- एम.सीएच यूरोलॉजी (M.Ch. in Urology) – 1
- एम.सीएच कोर्डियो थोरेसिक सर्जरी (M.Ch. in Cardio Thoracic Surgery) – 2
- एम.सीएच बर्न एंड प्लासटिक सर्जरी (M.Ch. in Burn & Plastic Surgery) – 1
- एम.सीएच पेडीएट्रीक सर्जरी (M.Ch. in Pediatric Surgery) – 1
- पीजी डिप्लोमा (PG Diploma) – 29
- एमडी/एमएस (MD/MS) – 145
- बीडीएस (BDS) – 60
- एमबीबीएस (MBBS) – 200
यूएचएसआर एडमिशन 2021 एडमिट कार्ड
यूएचएसआर 2021 एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी किये जायेंगे। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा हमारे पेज पर दी गई लिंक से प्राप्त कर सकेंगे। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद छात्रों को स्वंय आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। यूनिवर्सिटी की ओर से कोई हार्ड कॉपी नहीं भेजी जायेगी। एडमिट कार्ड केवल वही छात्र डाउनलोड कर सकेंगे जिन छात्रों का आवेदन पत्र स्वीकार किया जायेगा। प्रवेश परीक्षा में उपस्थित होने वाले सभी छात्रों के पास एडमिट कार्ड होना बेहद जरुरी है बिना एडमिट कार्ड के छात्रों को परीक्षा हॉल में बैठने नहीं दिया जायेगा।
यूएचएसआर एडमिशन 2021 रिजल्ट
यूएचएसआर रिजल्ट 2021 आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी किया जायेगा। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा हमारे पेज पर दी गई लिंक से प्राप्त कर सकेंगे। रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को रजिस्ट्रेशन नंबर, डीओबी और रोल नंबर दर्ज करना होगा। मांगी गई जानकारी भरने के बाद रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे। रिजल्ट जारी होने के बाद मेरिट लिस्ट निकाली जायेगी जिन छात्रों का नाम मेरिट लिस्ट में शामिल होगा उन सभी छात्रों को काउंसलिंग के लिए बुुलाया जायेगा। काउंसलिंग प्रकिया के दौरान छात्रों को अपने साथ डाक्यूमेंट लेकर जाने होंगे जिनका वेरिफिकेशन किया जायेगा।
यूएचएसआर एडमिशन 2021 काउंसलिंग
उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद उन्हें काउंसलिंग राउंड के लिए बुलाया जाएगा। मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवारों को एडमिशन काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। काउंसलिंग के बाद उम्मीदवारों के फाइनल रिजल्ट घोषित किए जाएंगे जिसके आधार पर उम्मीदवारों का पंडित भगवत दयाल शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ एंड साइंस, रोहतक 2021 सेशन में एडमिशन हो सकेगा ।
आधिकारिक वेबसाइट – uhsr.ac.in
नोट – वर्ष 2020 की अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन यहां से प्राप्त करें ।