उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) ने सिविल जज (जूनियर डिवीज़न) के 30 पदों के लिए भर्ती निकाली है। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया ख़तम हो चुकी है। अब उम्मीदवारों के यूकेपीएससी की ओर से प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवारों को बता दें कि उनके प्रवेश पत्र उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.ukpsc.gov.in पर जारी किये गए हैं जहां से उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र डाक द्वारा नहीं भेजे जायेंगे। ऑफिसियल वेबसाइट के साथ-साथ आप हमारे पेज पर उपलब्ध कराये गए लिंक से भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। यूकेपीएससी लोक सेवा आयोग सिविल जज भर्ती (जूनियर डिवीज़न) भर्ती 2019 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए हमारे पेज को अंत तक पढ़ सकते हैं।
यूकेपीएससी एडमिट कार्ड 2019
एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवारों की परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा 01 सितम्बर 2019 दिन रविवार को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार ध्यान रखें कि जब वे परीक्षा देने परीक्षा केंद्र पर जाएं तो प्रवेश पत्र साथ लेकर जाएं, बिना प्रवेश पत्र के उनको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी और ऐसे उम्मीदवार परीक्षा देने से वंचित हो जायेंगे। भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार यूकेपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.ukpsc.gov.in पर जा सकते है तथा भर्ती से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी नीचे दी गई टेबल से भी देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि | जारी |
परीक्षा की प्रस्तावित तिथि | 01 सितम्बर 2019 |
परिणाम जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
प्रवेश पत्र : यूकेपीएससी सिविल जज भर्ती 2019 एडमिट कार्ड यहाँ से प्राप्त करें।
यूकेपीएससी भर्ती 2019 एडमिट कार्ड प्राप्त करने के मुख्यबिंदु
- यूकेपीएससी भर्ती 2019 सिविल जज भर्ती के एडमिट कार्ड प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले यूकेपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.ukpsc.gov.in पर जायेंगे। जिससे वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा।
- होम पेज पर जब उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जायेंगे तो भर्ती सम्बंधित एडमिट कार्ड प्राप्त करने के एक लिंक दिखाई देगा जिस पर वे क्लिक करेंगे। जिससे एक नया पेज ओपन होगा।
- उस पेज पर उम्मीदवारों से कुछ जानकारी (ऑनलाइन आवेदन रजिस्ट्रेशन नम्बर एवं जन्मतिथि) भरने को कहा जायेगा जिसे वे भरकर सब्मिट कर देंगे।
- जिससे उम्मीदवार का प्रवेश पत्र एक नए पेज पर ओपन हो जायेगा जहां से वे इसकी एक प्रति प्रिंट कर सुरक्षित रख लेंगे। जिसे वे परीक्षा केंद्र पर अनिवार्य रूप से अपने साथ लेकर जायेंगे।
यूकेपीएससी भर्ती 2019
एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवारों यूकेपीएससी द्वारा निर्धारित किये गए परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। परीक्षा के बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू प्रक्रिया के लिए बुलाया जायेगा। जिसके बाद सभी अंको को मिलाकर एक मेरिट लिस्ट तैयार करके उम्मीदवारों के परिणाम जारी किये जायेंगे। परिणाम उम्मीदवार यूकेपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट पर http://www.ukpsc.gov.in जाकर प्राप्त कर सकेंगे। जो उम्मीदवार परिणाम में सफल रहेंगे उनको भर्ती के विभिन पदों के लिए चयनित किया जायेगा।