जो उम्मीदवार सरकारी नौकरी करना चाहते हैं ऐसे उम्मीदवारों के लिए एक खुशखबरी है। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीज़न भर्ती) के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन प्रक्रिया में भाग लिया था उनको बता दें कि यूकेपीएससी की ओर से भर्ती के लिए परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। सिविल जज (जूनियर डिवीज़न) भर्ती की परीक्षा 01 सितम्बर 2019 दिन रविवार को आयोजित की जायेगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड यूकेपीएससी की ओर से जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के रिजल्ट सितम्बर 2019 को यूकेपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किये जायेंगे। उम्मीदवार यूकेपीएससी सिविल जज (जूनियर डिवीज़न) भर्ती 2019 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए हमारे पेज को अंत तक पढ़ सकते हैं।
यूकेपीएससी भर्ती 2019
उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर http://www.ukpsc.gov.in जा सकते हैं इसके साथ उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तिथियों की जानकरी नीचे दी गई टेबल से देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
आवेदन शुरू होने की तिथि | 20 मार्च 2019 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 10 अप्रैल 2019 |
आवेदन फीस जमा करने के अंतिम तिथि | 10 अप्रैल 2019 |
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि | 16 अगस्त 2019 जारी |
परीक्षा की प्रस्तावित तिथि | 01 सितम्बर 2019 (रविवार) |
परिणाम जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
महत्वपूर्ण लिंक
यूकेपीएससी भर्ती 2019 रिक्ति विवरण
- पद : सिविल जज (जूनियर डिवीज़न)
- पदों की संख्या : 30
- अनारक्षित : 26
- आर्थिक रूप से कमजोर : 3
- अन्य पिछड़ा वर्ग : 01
शैक्षिक योग्यता :
- उत्तराखंड में विधि द्वारा स्थापित अथवा राज्यपाल द्वारा मान्य भारत के किसी विश्वविद्यालय से विधि स्नातक किया हो।
- देवनागरी लिपि में हिंदी का ज्ञान होना चाहिए।
- कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज होनी चाहिए।
आयु सीमा :
- उत्तराखंड लोक सेवा आयोग सिविल जज (जूनियर डिवीज़न) के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 22 वर्ष होनी चाहिए एवं उम्मीदवार की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- एससी, एसटी एवं दिव्यांग, एक्स सर्विसमैन आदि उम्मीदवारों को सरकार द्वारा निर्धारित आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
यूकेपीएससी भर्ती 2019 आवेदन पत्र
जो उम्मीदवार यूकेपीएससी सिविल जज (जूनियर डिवीज़न) के पद पर आवेदन करना चाहते हैं उनको बता दें कि निम्न पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार 20 मार्च 2019 से आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2019 निर्धारित की गई है। उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया यूकेपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.ukpsc.gov.in पर जाकर पूरी कर सकते हैं या हमारे पेज पर दिए गए लिंक से भी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया तय तिथियों के अंदर पूर्ण कर लें, तय तिथि के बाद दिए गए आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा और ऐसे आवेदन निरस्त कर दिए जायेंगे।
आधिकारिक वेबसाइट : ukpsc.gov.in
आवेदन पत्र भरने के साथ उम्मीदवार यूकेपीएससी द्वारा निर्धारित की गई आवेदन फीस जरूर भरें नहीं तो बिना आवेदन फीस के आवेदन प्रक्रिया अधूरी मानी जाएगी और ऐसे आवेदन निरस्त कर दिए जायेंगे। उम्मीदवारों को बता दें कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने आवेदन पत्र भरने के लिए आवेदन फीस निर्धारित कर दी है जिसकी जानकारी उम्मीदवार नीचे देख सकते हैं।
- आवेदन शुल्क : 150/- रूपए
- प्रोसेसिंग शुल्क : 35.40/- रूपए
- टोटल आवेदन शुल्क : 185.40/- रूपए
यूकेपीएससी भर्ती 2019 प्रवेश पत्र
उम्मीदवारों को जानकारी दे दें कि यूकेपीएससी सिविल जज भर्ती 2019 के लिए एडमिट कार्ड 16 अगस्त 2019 को जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवारों को बता दें कि प्रवेश पत्र यूकेपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.ukpsc.gov.in पर जारी किये गए हैं, उम्मीदवार के प्रवेश पत्र डाक द्वारा नहीं भेजे जायेंगे। यूकेपीएससी प्रवेश पत्र जारी करने के सूचना राज्य के प्रमुख दैनिक समाचार पत्र एवं आयोग की वेबसाइट http://www.ukpsc.gov.in पर जारी की गई है। उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर जाकर प्रवेश पत्र प्राप्त करने के लिए मांगी गई जानकारी आवेदन रजिस्ट्रेशन नम्बर एवं जन्मतिथि के आधार पर अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ साथ उम्मीदवार हमारे पेज पर दिए गए लिंक से भी प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान रखें कि जब वे परीक्षा देने परीक्षा केंद्र पर जाएँ तो प्रवेश पत्र साथ लेकर जाएँ, बिना प्रवेश पत्र के उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी और ऐसे उम्मीदवार परीक्षा देने से वंचित हो जायेंगे।
यूकेपीएससी भर्ती 2019 सिलेबस
उम्मीदवारों की सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होगी। यह परीक्षा ओएमआर बेसिस पर होगी जो दो भागों में विभाजित होगी। पहले भाग में उम्मीदवारों से सामान्य ज्ञान से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे जिसके लिए 50 अंक निर्धारित किये गए हैं। इस परीक्षा के दूसरे भाग में संविधान के अधिनियम व विधियों (भारतीय दंड संहिता, सिविल (दीवानी) प्रक्रिया संहिता दंड प्रक्रिया संहिता, साक्ष्य अधिनियम संहिता, हिन्दू व मुस्लिम विधि के सिद्धांत, संपत्ति अंतरण अधिनियम) से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे। इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे प्रदान किये जायेंगे।
इस परीक्षा के बाद उम्मीदवारों की मुख्य परीक्षा होगी जिसमें उम्मीदवारों से वर्तमान परिदृश्य, भाषा, विधि प्रश्न पत्र-1 (मुख्य विधि), विधि प्रश्न पत्र-2 (प्रक्रिया एवं साक्ष्य), विधि प्रश्न पत्र-3 (राजस्व एवं दाण्डिक) से प्रश्न पूछे जायेंगे। जिसके साथ उम्मीदवारों से बेसिक कंप्यूटर की नॉलेज से सम्बंधित परीक्षा होगी और अंत में उम्मीदवारों को इंटरव्यू प्रक्रिया से गुजरना होगा। इंटरव्यू में उम्मीदवार से सामान्य प्रकृति के प्रश्न पूछे जायेंगे एवं इसमें यह आवश्यक नहीं होगा कि वे प्रश्न शैक्षिक एवं विधिक प्रकृति के ही हों।
यूकेपीएससी भर्ती 2019 चयन प्रक्रिया
यूकेपीएससी सिविल जज (जूनियर डिवीज़न) के पद पर भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा देनी होगी जिसमें सामान्य ज्ञान एवं संविधान से रिलेटेड प्रश्न पूछे जायेंगे। जिसके बाद उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा।इस परीक्षा के बाद उम्मीदवारों की बेसिक कंप्यूटर नॉलेज की परीक्षा होगी और अंत में उम्मीदवारों को इंटरव्यू प्रक्रिया से गुजरना होगा। अंत में सभी परीक्षाओं के अंको को जोड़कर एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और जो उम्मीदवार सफल रहेंगे उनको निम्न पदों के लिए सेलेक्ट किया जायेगा।
यूकेपीएससी भर्ती 2019 परिणाम
विभिन्न चरणों की परीक्षा संपन्न होने के बाद उम्मीदवारों के परिणाम जारी किये जायेंगे। उम्मीदवारों को बता दें कि यूकेपीएससी की ओर से अभी परिणाम जारी करने की तिथि अभी घोषित नहीं की गई है, जैसे ही यूकेपीएससी की ओर से परिणाम जारी किये जायेंगे उम्मीदवार हमारे पेज से पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। उम्मीदवारों के जब परिणाम जारी कर दिए जायेंगे तो वे अपने परिणाम यूकेपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.ukpsc.gov.in पर जाकर प्राप्त कर सकेंगे साथ ही वे हमारे पेज पर दिए गए लिंक से भी परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।
यूकेपीएससी सिविल जज (जूनियर डिवीज़न) भर्ती 2019 की परीक्षा/ एडमिट कार्ड सम्बंधित नोटिफिकेशन यहाँ से प्राप्त करें।
यूकेपीएससी सिविल जज (जूनियर डिवीज़न) भर्ती 2019 की अधिसूचना यहाँ से प्राप्त करें।
Discussion about this post