जो उम्मीवार यूकेएसएसएससी/ UKSSSC सहायक कृषि अधिकारी भर्ती 2019 में भाग लेना चाहते हैं उनको बता दें कि भर्ती के लिए यूकेएसएसएससी ने नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र 06 अगस्त 2019 से भर सकते हैं, आवेदन के लिए अंतिम तिथि 19 सितम्बर 2019 निर्धारित की गई है। उम्मीदवार आवेदन पत्र उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.sssc.uk.gov.in पर जाकर भर सकते हैं। इसके साथ आप हमारे पेज पर नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करके भी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। सहायक कृषि अधिकारी भर्ती 2019 आवेदन पत्र से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार हमारे पेज को अंत तक पढ़ सकते हैं।
यूकेएसएसएससी सहायक कृषि अधिकारी भर्ती आवेदन पत्र 2019
उम्मीदवारों को बता दें कि आवेदन पत्र भरने के साथ आपको अनिवार्य रूप से निर्धारित की गई आवेदन फीस भरनी होगी। आवेदन फीस जमा किये गए आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा और ऐसे आवेदन निरस्त कर दिए जायेंगे। उम्मीदवार आवेदन फीस नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, सीएससी केंद्र एवं डेबिट कार्ड द्वारा जमा कर सकते हैं। यूकेएसएसएससी/ UKSSSC सहायक कृषि अधिकारी भर्ती 2019 आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी उम्मीदवार नीचे दी गई टेबल से देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
आवेदन शुरू होने की तिथि | 06 अगस्त 2019 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 19 सितम्बर 2019 |
आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि | २१ सितम्बर 2019 |
आवेदन पत्र :
- उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया यहाँ से पूर्ण करें।
- ऑफिसियल वेबसाइट : www.sssc.uk.gov.in
यूकेएसएसएससी सहायक कृषि अधिकारी भर्ती आवेदन पत्र भरने के मुख्य बिंदु
- यूकेएसएसएससी सहायक कृषि अधिकारी भर्ती 2019 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.sssc.uk.gov.in पर जाना होगा। जिससे वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा।
- होम पेज पर उम्मीदवारों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) हेतु लिंक दिया होगा उस पर क्लिक करना है जिससे एक नया पेज ओपन हो जायेगा।

- उस पेज पर जिन उम्मीदवार OTR प्रक्रिया पहले पूर्ण नहीं की है वे न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करेंगे जिससे रजिस्ट्रेशन का पेज ओपन हो जायेगा।
- उस पेज पर उम्मीदवारों को यूजर नेम, ईमेल आईडी एवं मोबाइल नम्बर दर्ज़ करके कैप्चा कोड डालकर जेनरेट ओटीपी पर क्लिक करना होगा।
- ओटीपी जेनरेट होने के बाद उम्मीदवार लॉगिन करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करेंगे।
- आवेदन पत्र भरने के बाद उम्मीदवार को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन फीस जमा करनी होगी।
- आवेदन फीस जमा हो जाने के बाद उम्मीदवार पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन की एक प्रति प्रिंट कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लेंगे।
योग्यता एवं मापदंड
- उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से कृषि में स्नातक/ ग्रेजुएशन (बीएससी एग्रीकल्चर) की डिग्री प्राप्त की हो
- सहायक कृषि अधिकारी भर्ती २०१9 में भाग लेने के लिए उम्मीदारों की आयु 01 जुलाई 2019 के अनुसार न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए एवं 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- आयु में छूट सरकार द्वारा निर्धारित आरक्षण के आधार पर प्रदान की जाएगी।
यूकेएसएसएससी सहायक कृषि अधिकारी भर्ती 2019 एडमिट कार्ड
आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद यूकेएसएसएससी की ओर से उम्मीदवारों की परीक्षा का आयोजन किया जायेगा जिसके लिए परीक्षा से कुछ दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे। एडमिट कार्ड त्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.sssc.uk.gov.in पर जारी किये जायेंगे जहां से आप रजिस्ट्रेशन नम्बर एवं पासवर्ड डालकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड परीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होगा, बिना एडमिट कार्ड के उम्मीदवार परीक्षा नहीं दे पाएंगे। UKSSSC सहायक कृषि अधिकारी भर्ती 2019 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दी गयी बटन पर क्लिक करके मेन पेज पढ़ सकते हैं।
यूकेएसएसएससी सहायक कृषि अधिकारी भर्ती