उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की ओर से समूह ‘ग’ में पुरुष बंदीरक्षक (जेल प्रहरी) एवं महिला बंदीरक्षक (जेल गार्ड) के विभिन्न रिक्त पदों के लिए भर्ती निकाली गयी है। जो उम्मीदवार इन पदों की भर्ती में भाग लेना चाहते हैं उनको बता दें भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 01 जुलाई 2021 से शुरू होगी , उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म 14 अगस्त 2021 तक भर सकेंगे। उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म यूकेएसएसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर नीचे उपलब्ध करवाए गए लिंक से भर सकेंगे। महिला एवं पुरुष जेल गार्ड भर्ती 2021 के पदों पर आवेदन पत्र भरने से पहले उम्मीदवार निर्धारित की गयी योग्यता एवं मापदंड अवश्य जाँच लें उसके बाद ही आवेदन प्रक्रिया में भाग लें। यूकेएसएसएससी जेल गार्ड भर्ती 2021 से जुड़ी पूर्ण जानकारी जैसे आवेदन पत्र, एडमिट कार्ड, योग्यता एवं मापदंड, चयन प्रक्रिया के लिए आप इस पेज को अंत तक पढ़ सकते हैं।
यूकेएसएसएससी जेल गार्ड भर्ती 2021
यूकेएसएसएससी जेल गार्ड भर्ती 2021 की आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद छात्रों को लिखित परीक्षा एवं शारीरिक दक्षता परीक्षण से होकर गुजरना होगा। जो उम्मीदवार इन दोनों ही प्रक्रियाओं में सफलता प्राप्त करेंगे उनको विभिन्न रिक्त पदों के लिए चयनित किया जायेगा। UKSSSC Jail Guard Recruitment 2021 से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दी गयी टेबल देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
भर्ती कार्यक्रम | सम्बंधित तिथियां |
विज्ञापन प्रकाशन की तिथि | 28 जून 2021 |
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि | 01 जुलाई 2021 |
ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि | 14 अगस्त 2021 |
परीक्षा शुल्क नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड द्वारा जमा करने की अंतिम तिथि | 16 अगस्त 2021 |
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि | नवंबर/दिसंबर 2021 |
परीक्षा की तिथि | दिसंबर 2021 |
रिजल्ट जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
शारीरिक दक्षता परीक्षण की तिथि | घोषित की जाएगी |
फाइनल लिस्ट जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
रिक्ति विवरण
पदनाम – पुरुष बंदीरक्षक (जेल गार्ड)
- कुल पद – 200
- वेतन – 19,900-63,200 रूपए (लेवल-2)
पदनाम – महिला बंदीरक्षक (जेल गार्ड)
- कुल पद – 13
- वेतन – 19,900-63,200 रूपए (लेवल-2)
योग्यता एवं मापदंड
पुरुष बंदीरक्षक (जेल गार्ड) –
- शैक्षिक योग्यता – विद्यालयी शिक्षा परिषद्, उत्तराखंड से इंटरमीडिएट परीक्षा अथवा उसके समकक्ष घोषित परीक्षा उत्तीर्ण हो।
- देवनागरी लिपि में हिंदी का कार्यकारी ज्ञान हो।
- अधिमान – लिखित परीक्षा में समान अंक प्राप्त करने पर आयु में ज्येष्ठ अभ्यर्थी को चयन सूची में ऊपर रखा जायेगा।


आयु सीमा – उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 35 वर्ष तक होनी चाहिए (आयु गणना 01 जुलाई 2020 के अनुसार की जाएगी)।
महिला बंदीरक्षक (जेल गार्ड) –
- शैक्षिक योग्यता – विद्यालयी शिक्षा परिषद्, उत्तराखंड से इंटरमीडिएट परीक्षा अथवा उसके समकक्ष घोषित परीक्षा उत्तीर्ण हो।
- देवनागरी लिपि में हिंदी का कार्यकारी ज्ञान हो।
- अधिमान – लिखित परीक्षा में समान अंक प्राप्त करने पर आयु में ज्येष्ठ अभ्यर्थी को चयन सूची में ऊपर रखा जायेगा।
आयु सीमा – आयु सीमा – उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 35 वर्ष तक होनी चाहिए (आयु गणना 01 जुलाई 2020 के अनुसार की जाएगी)।


पुरुष शारीरिक दक्षता



महिला शारीरिक दक्षता

यूकेएसएसएससी जेल गार्ड भर्ती आवेदन पत्र 2021
जो उम्मीदवार यूकेएसएसएससी जेल गार्ड भर्ती 2021 में भाग लेना चाहते हैं उनको बता दें कि विभाग की ओर से आवेदन प्रक्रिया 01 जुलाई 2021 से शुरू कर दी जाएगी। उम्मीदवार आवेदन पत्र निर्धारित अंतिम तिथि 14 अगस्त 2021 तक भर सकेंगे। उम्मीदवार उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की ऑफिसियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे, इसके साथ आप एप्लीकेशन फॉर्म नीचे उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे।
आवेदन पत्र भरने से पहले उम्मीदवारों को OTR (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) अनिवार्य रूप से करना होगा। OTR भरने में सहायता के लिए उम्मीदवार टोल फ्री नम्बर – 9520991172, व्हाट्सएप नम्बर – 9520991174 पर अथवा आयोग की ईमेल आईडी – [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क : जो उम्मीदवार जेल प्रहरी भर्ती 2021 के लिए आवेदन करेंगे उनको अनिवार्य रूप से निर्धारित आवेदन शुल्क भरना होगा, बिना परीक्षा शुल्क के भरे गए आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे और ऐसे आवेदन पत्र रद्द कर दिए जायेंगे। उम्मीदवार आवेदन शुल्क नेट बैंकिंग एवं डेबिट कार्ड के माध्यम से जमा कर सकेंगे।
निर्धारित शुल्क :
- जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क : 300 रूपए
- एससी एवं एसटी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क : 150 रूपए
यूकेएसएसएससी जेल गार्ड भर्ती एडमिट कार्ड 2021
UKSSSC Jail Guard Recruitment 2021 में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा/शारीरिक दक्षता परीक्षण से होकर गुजरना होगा। शारीरिक दक्षता परीक्षण/ लिखित परीक्षा से कुछ दिन पूर्व अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जायेंगे। एडमिट कार्ड UKSSSC की ऑफिसियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जारी किये जायेंगे जहाँ से आप मांगे गए लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इसके साथ आप इस पेज से भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड परीक्षा के समय साथ लेकर जाना अनिवार्य है, बिना एडमिट कार्ड के आपको प्रक्रिया में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। एडमिट कार्ड के साथ उम्मीदवारों को एक वैलिड पहचान पत्र साथ लेकर जाना अनिवार्य होगा।
चयन प्रक्रिया
जो उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेंगे उनको बता दें कि आयोग की ओर से अभ्यर्थियों के चयन हेतु सबसे पहले लिखित परीक्षा में भाग लेना होगा। जो उम्मीदवार इसमें सफलता प्राप्त करेंगे उनको शारीरिक दक्षता परीक्षण में भाग लेना होगा।
लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम –
अभ्यर्थियों को भर्ती में चयनित होने के लिए लिखित परीक्षा में भाग लेना होगा। लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से 100 अंको के ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जायेंगे। परीक्षा के लिए कुल 2 घंटे के समय प्रदान किया जायेगा। प्रश्न-पत्र में हिंदी, सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन से सम्बंधित विषयों पर प्रश्न पूछे जायेंगे। उम्मीदवारों को बता दें कि प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जायेगा वहीं उत्तर गलत होने पर 1/4 अंक की माइनस मार्किंग की जाएगी।
उत्तीर्ण प्रतिशत – सामान्य व ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को उत्तीर्ण होने के लिए 45 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है, एससी एवं एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 35 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा। इससे कम अंक प्राप्त होने पर वे परीक्षा में असफल माने जायेंगे।
यूकेएसएसएससी जेल गार्ड भर्ती रिजल्ट 2021
UKSSSC Jail Guard Recruitment 2021 की शारीरिक दक्षता परीक्षण/ लिखित परीक्षा आयोजित होने के बाद अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया जायेगा। रिजल्ट UKSSSC की ऑफिसियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जारी किया जायेगा। उम्मीदवार रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर याइस पेज पर दिए गए लिंक से प्राप्त कर सकेंगे। जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में दर्ज होगा उनको विभिन्न रिक्त पदों पर चयनित कर तैनात किया जायेगा।
नोटिफिकेशन : यूकेएसएसएससी जेल गार्ड भर्ती 2021 से जुड़ी आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिये यहाँ क्लिक करें।
ऑफिसियल वेबसाइट : sssc.uk.gov.in
उत्तराखंड सरकारी नौकरी