उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम के अंतर्गत कनिष्ठ अभियंता (जूनियर सिविल इंजीनियर) के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार भर्ती में भाग लेना चाहते हैं उनको बता दें कि भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई 2019 से शुरू हो रही है। आवेदन की अंतिम तिथि 25 अगस्त 2019 निर्धारित की गई है। उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया UKSSSC की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.sssc.uk.gov.in पर जाकर पूर्ण कर सकते हैं। इसके साथ आप हमारे पेज पर नीचे दिए गए लिंक से भी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। यूकेएसएसएससी कनिष्ठ अभियंता (सिविल) भर्ती 2019 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार हमारे पेज को अंत तक पढ़ सकते हैं।
UKSSSC जूनियर इंजीनियर (सिविल) भर्ती आवेदन पत्र 2019
उम्मीदवारों को बता दें कि वे आवेदन पत्र भरने के साथ यूकेएसएसएससी द्वारा निर्धारित की गई आवेदन फीस जरूर भरें। उम्मीदवार आवेदन फीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, सीएससी केंद्र से जमा कर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन फीस 27 अगस्त 2019 तक जमा कर सकते हैं। UKSSSC जूनियर इंजीनियर (सिविल) भर्ती 2019 आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी उम्मीदवार नीचे दी गई टेबल से देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
आवेदन शुरू होने की तिथि | 15 जुलाई 2019 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 25 अगस्त 2019 |
ऑनलाइन माध्यम से फीस जमा करने की अंतिम तिथि | 27 अगस्त 2019 |
आधिकारिक वेबसाइट : www.sssc.uk.gov.in
आवेदन फीस :
- जनरल उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस – 300 रूपए।
- उत्तराखंड के अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस – 300 रूपए।
- उत्तराखंड के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस – 150 रूपए।
- उत्तराखंड दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस – 150 रूपए।
UKSSSC जूनियर इंजीनियर (सिविल) भर्ती 2019आवेदन करने के मुख्य बिंदु
- जूनियर इंजीनियर (सिविल) भर्ती 2019 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले UKSSSC की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.sssc.uk.gov.in पर जाना होगा।
- होम पेज पर जब एप्लीकेशन फॉर्म जारी कर दिए जायेंगे तो उसका लिंक एक्टिव हो जायेगा जिस पर उम्मीदवार क्लिक करेंगे।
- उम्मीदवार सबसे पहले OTR लिंक (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) पर क्लिक करके पहले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करेंगे।
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद उम्मीदवार पूर्ण जानकारी के साथ आवेदन पत्र भरेंगे।
- अंत में UKSSSC द्वारा निर्धारित की गई आवेदन फीस भरेंगे।
- उम्मीदवार पूर्ण भरे हुए आवेदन पत्र की एक प्रति प्रिंट कर भर्ती के अगली प्रक्रिया के लिए सुरक्षति रख लेंगे।
योग्यता एवं मापदंड
शैक्षिक योग्यता :
- उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त संस्था या भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा प्राप्त किया हो।
आयु सीमा :
- उम्मीदवार ने 01 जुलाई 2019 को कम से कम 21 वर्ष की आयु प्राप्त कर ली हो एवं अधिकतम आयु 42 वर्ष से अधिक न हो।
अन्य महत्वपूर्ण बिंदु :
- उम्मीदवार भारत का नागरिक हो। या
- तिब्बती शरणार्थी हो जो भारत में स्थाई निवास के आशय से पहली जनवरी 1962 से पूर्व भारत आया हो। या भारतीय उदभव का ऐसा व्यक्ति हो, जिसने भारत में स्थाई निवास के आशय से पाकिस्तान, म्यांमार, श्रीलंका या किसी पूर्व अफ्रीकी देशों केन्या, युगांडा और यूनाइटेड रिपब्लिक ऑफ़ तंजानिया से प्रवर्जन किया हो।
UKSSSC जूनियर इंजीनियर (सिविल) भर्ती 2019 एडमिट कार्ड
यूकेएसएसएससी जूनियर इंजीनियर (सिविल) भर्ती 2019 की आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद उम्मीदवार की लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे। एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले UKSSSC की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.sssc.uk.gov.in पर जारी किये जायेंगे जहां से उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवार ध्यान रखें कि जब वे परीक्षा देने केंद्र पर जाएं तो एडमिट कार्ड साथ लेकर जाएं, बिना एडमिट कार्ड के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।
Discussion about this post