उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम के अंतर्गत जूनियर सिविल इंजीनियर के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। भर्ती में उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन जून 2022 में किया जायेगा। लिखित परीक्षा के बाद उम्मीदवारों के रिजल्ट जारी किये जायेंगे। रिजल्ट UKSSSC की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.sssc.uk.gov.in पर जारी किये जायेंगे। उम्मीदवारों अपने रिजल्ट प्राप्त करने के लिए हमारे पेज पर नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करके अपना परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। उम्मीदवारों को बता दें कि अभी भर्ती के लिए परिणाम जारी होने की तिथि घोषित नहीं की गई है, जैसे ही परिणाम जारी होने की तिथि साझा की जाएगी आप हमारे पेज से पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
यूकेएसएसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती रिजल्ट 2022
उम्मीदवारों को बता दें कि लिखित परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य एवं ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 45 अंक और एससी एवं एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को कम से कम 35 अंक प्राप्त करने होंगे तभी वे इस परीक्षा में सफल माने जायेंगे। यूकेपीएसएसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती 2021-2022 से जुड़ी कुछ संभावित तिथियों की जानकारी उम्मीदवार नीचे दी गई टेबल से प्राप्त कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
लिखित परीक्षा की संभावित तिथि | जून 2022 |
परिणाम जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
रिजल्ट : उम्मीदवार UKSSSC जूनियर इंजीनियर भर्ती 2021-2022 के परिणाम यहाँ से www.sssc.uk.gov.in प्राप्त कर सकेंगे।
यूकेएसएसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती 2021-2022 परिणाम प्राप्त करने के मुख्य बिंदु
- जूनियर इंजीनियर भर्ती 2021-2022 में परिणाम प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले UKSSSC की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.sssc.uk.gov.in पर जाना होगा। जिससे वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा।
- होम पेज पर जब परिणाम जारी कर दिए जायेंगे तो उसका लिंक एक्टिव हो जायेगा जिस पर उम्मीदवार क्लिक करेंगे।
- उस पेज पर उम्मीदवारों से कुछ जानकारी भरकर सब्मिट करनी होगी। जिससे रिजल्ट एक नए पेज पर ओपन हो जायेगा
- उम्मीदवार परिणाम की एक प्रति प्रिंट कर भर्ती के अगली प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रख लेंगे।
यूकेएसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती 2021-2022 परीक्षा पैटर्न के मुख्य बिंदु
- यूकेएसएसएससी जूनियर इंजीनियर (सिविल) पदों के लिये लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा जो 100 अंको की होगी।
- उम्मीदवारों से परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जायेंगे।
- प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक प्रदान किया जायेगा एवं प्रत्येक गलत उत्तर देने के लिए 1/4 अंक की माइनस मार्किंग होगी।
- परीक्षा के लिए 2 घंटे के समय दिया जायेगा।
- लिखित परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य एवं ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 45 अंक और एससी एवं एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को कम से कम 35 अंक प्राप्त करने होंगे तभी वे इस परीक्षा में सफल माने जायेंगे।
- जो उम्मीदवार परीक्षा में निर्धारित किये गए अंक प्राप्त कर लेंगे उनको भर्ती की अगली प्रक्रिया के लिए बुलाया जायेगा एवं उम्मीदवार को विभिन्न पदों के लिए चयनित किया जायेगा।
- उम्मीदवार यूकेएसएसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती 2021-2022 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई बटन पर क्लिक करके मेन पेज पढ़ सकते हैं।
यूकेएसएसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती 2021-2022