उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने ग्रेजुएट लेवल 1 के तहत 854 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है। भर्ती के लिए यूकेएसएसएससी की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र 10 नवंबर 2020 से भर सकते हैं, आवेदन के लिए अंतिम तिथि 24 दिसंबर 2020 निर्धारित की गई थी जिसे अब 08 जनवरी २०२१ तक बढ़ा दिया गया है। उम्मीदवार आवेदन पत्र यूकेएसएसएससी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.sssc.uk.gov.in पर जाकर भर सकते हैं। इसके साथ आप हमारे पेज पर नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करके भी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। यूकेएसएसएससी भर्ती 2020-2021 आवेदन पत्र से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार हमारे पेज को अंत तक पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : यूकेएसएसएससी भर्ती 2020-21 आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 08 जनवरी 2021 तक बढ़ाई गयी।
यूकेएसएसएससी भर्ती आवेदन पत्र 2020-2021
उम्मीदवारों को बता दें कि आवेदन पत्र भरने के साथ आपको अनिवार्य रूप से निर्धारित की गई आवेदन फीस भरनी होगी। आवेदन फीस जमा किये गए आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा और ऐसे आवेदन निरस्त कर दिए जायेंगे। उम्मीदवार आवेदन फीस अंतिम तिथि 10 जनवरी 2021 तक जमा कर सकते हैं। आवेदन फीस नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, सीएससी केंद्र एवं डेबिट कार्ड द्वारा जमा की जा सकती है। यूकेएसएसएससी/ UKSSSC भर्ती 20२0-21 आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी उम्मीदवार नीचे दी गई टेबल से देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
आवेदन शुरू होने की तिथि | 10 नवंबर 2020 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 08 जनवरी 2021 |
आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि | 10 जनवरी 2021 |
आवेदन पत्र : यूकेएसएसएससी ग्रेजुएट लेवल-1 भर्ती 2020-21 आवेदन पत्र भरने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऑफिसियल वेबसाइट : www.sssc.uk.gov.in
आवेदन फीस :
- अनारक्षित श्रेणी के लिए आवेदन फीस : 300 रूपए मात्र।
- उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग/ आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के लिए आवेदन फीस : 300 रूपए मात्र।
- उत्तराखंड अनुसूचित जाति के लिए आवेदन फीस : 150 रूपए मात्र।
- उत्तराखण्ड अनुसूचित जनजाति श्रेणी के लिए आवेदन फीस : 150 रूपए मात्र।
- उत्तराखंड दिव्यांग श्रेणी के लिए आवेदन फीस : 150 रूपए मात्र।
यूकेएसएसएससी भर्ती 2020-21 आवेदन पत्र भरने के मुख्य बिंदु
- यूकेएसएसएससी भर्ती 2020-21 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.sssc.uk.gov.in पर जाना होगा। जिससे वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा।
- होम पेज पर उम्मीदवारों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) हेतु लिंक दिया होगा उस पर क्लिक करना है जिससे एक नया पेज ओपन हो जायेगा।

- उस पेज पर जिन उम्मीदवार OTR प्रक्रिया पहले पूर्ण नहीं की है वे न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करेंगे जिससे रजिस्ट्रेशन का पेज ओपन हो जायेगा।
- उस पेज पर उम्मीदवारों को यूजर नेम, ईमेल आईडी एवं मोबाइल नम्बर दर्ज़ करके कैप्चा कोड डालकर जेनरेट ओटीपी पर क्लिक करना होगा।
- ओटीपी जेनरेट होने के बाद उम्मीदवार लॉगिन करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करेंगे।
- आवेदन पत्र भरने के बाद उम्मीदवार को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन फीस जमा करनी होगी।
- आवेदन फीस जमा हो जाने के बाद उम्मीदवार पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन की एक प्रति प्रिंट कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लेंगे।
यूकेएसएसएससी भर्ती 2020-21 योग्यता एवं मापदंड
शैक्षिक योग्यता :
- उम्मीदवार ने भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री या उसके समकक्ष डिग्री प्राप्त की हो।
- हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।
- हिंदी में कंप्यूटर पर टाइपिंग की गति 25 शब्द प्रति मिनट के साथ अच्छा ज्ञान हो। उन अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी जिनकी अंग्रेजी में कंप्यूटर पर टाइपिंग की गति 30 शब्द प्रति मिनट हो।
- कंप्यूटर पर काम करने के पर्याप्त ज्ञान हो।
अधिमान : टाइपिंग परीक्षा अनिवार्य रूप से उम्मीदवारों को देनी होगी। लिखित प्रतियोगी परीक्षा में समान अंक प्राप्त करने तथा हिंदी टाइपिंग में निर्धारित अंक प्राप्त करने वाले दो उम्मीदवारों में से अंग्रेजी टाइपिंग में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी। यदि दो अथवा उससे अधिक उम्मीदवारों द्वारा समान अंक प्राप्त किये जाते हैं तो आयु में बड़े उम्मीदवार को चयन सूची में प्राथमिकता दी जाएगी।
आयु सीमा :
- यूकेएसएसएससी भर्ती 2020 में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए।
- आयु की गणना 01 जुलाई 2020 के अनुसार की जाएगी।
यूकेएसएसएससी भर्ती एडमिट कार्ड 2021
यूकेएसएसएससी भर्ती 2020-21 आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों की परीक्षा का आयोजन किया जायेगा जिसके लिए परीक्षा से कुछ दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे। एडमिट कार्ड त्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.sssc.uk.gov.in पर जारी किये जायेंगे जहां से आप रजिस्ट्रेशन नम्बर एवं पासवर्ड डालकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवारों ध्यान रखें जब वे परीक्षा देने केंद्र पर जाएँ तो अपना एडमिट कार्ड साथ लेकर जाएँ बिना एडमिट कार्ड के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।
यूकेएसएसएससी भर्ती 2021