यूनी गौज 2020 – यूनी-गौज 2020 एंट्रेंस एग्जाम के स्कोरकार्ड ०३ सितम्बर 2020 को जारी कर दिया गया है। बता दें की यूनी-गौज 2020 एग्जाम १९ अगस्त २०२० को आयोजित किये गए थे। यूनी गौज स्कोर के आधार पर उम्मीदवार B.E (बेचलर ऑफ इंजीनियरिंग) और B.Tech (बेचलर ऑफ टेक्नोलॉजी) कोर्स में यूएनआई गौज मेंबर यूनिवर्सिटी और इंस्टिट्यूट 2020-21 सेशन में एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं। छात्र आवेदन पत्र 05 मई 2020 तक भर सकते थे जिसे कोरोना वायरस के कारण 17 जून 2020 तक बढ़ाया गया है। आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद छात्र 22 से 25 जून तक आवेदन पत्र में संशोधन कर सकते थे। यूनी गौज 2020 की अधिक जानकारी इस आर्टिकल से प्राप्त करें।
यूनी गौज 2020
एजुकेशनल रेटिंग एंड एसिसमेंट फाउंडेशन (ERA) एक संस्थान हैं जो सेक्शन 25 इंडियन कम्पनीस एक्ट, 1956 के तहत स्थापित की गई और यह किसी लाभ के लिए कार्य नहीं करती है। एरा फाउंडेशन द्वारा UNI GAUGE एंट्रेंस टेस्ट 2020 का आयोजन ऑनलाइन मोड में करवाया जाएगा। यह टेस्ट कुल 3 घंटे का होगा जिसमें एम्सीक्यू टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। यूनी गौज 2020 जरूरी तारीखें, योग्यता मापदंड, आवेदन पत्र, एग्जाम पैटर्न आदि जानकारी नीचे से प्राप्त करें।
महत्वपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीखें |
आवेदन की पहली तारीख | 16 जनवरी 2020 |
आवेदन की आखिरी तारीख | 17 जून 2020 (सायं 5 बजे तक) |
आवेदन पत्र में संशोधन करने की तिथि | 22 से 25 जून 2020 |
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख | ११ अगस्त 2020 |
परीक्षा की तारीख | 1९ अगस्त 2020 |
आंसर की जारी होने की तारीख | २३ अगस्त 2020 |
रिजल्ट घोषित होने की तारीख | ०३ सितम्बर 2020 |
महत्वपूर्ण लिंक
यूनी गौज 2020 योग्यता मापदंड
जो उम्मीदवार UNI GAUGE 2020 एडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन करेंगे वो उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया में भाग लेने से पहले योग्यता मापदंड की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें। यूनी गौज 2020 योग्यता मापदंड की जानकारी नीचे से प्राप्त करें।
शैक्षिक योग्यता
- उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 में पास होना चाहिए।
- उम्मीदवारों को मेन सबजेक्ट में फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथमेटिक्स पढ़ा होना चाहिए।
- जनरल केटेगरी के उम्मीदवारों को 45% अंक और एससी, एसटी और ओबीसी केटेगरी के उम्मीदवारों को 40% अंक प्राप्त होने चाहिए।
आयु सीमा
- उम्मीदवार अपनी 17 वर्ष की आयु 31 दिसंबर 2019 तक पूरी कर चुका हो।
- उम्मीदवार का जन्म 31 दिसंबर 2002 से पहले होना चाहिए।
यूनी गौज 2020 आवेदन पत्र
यूनी गौज 2020 के लिए आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। जो उम्मीदवार यूनी गौज 2020 एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। UNI GAUGE 2020 आवेदन पत्र भरने से पहले उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के लिए उसमें मांगी गई सभी डिटेल्स भरनी होगी। रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद लॉगिन आईडी और पासवर्ड जनरेट किया जाएगा जिसके बाद आप अपना आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय सभी जानकारी को पूरा व सही भरें। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र के साथ कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे और आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। आवेदन प्रक्रिया 16 जनवरी से शुरू होकर 17 अप्रैल तक निर्धारित थी जिसे अब 30 मई 2020 तक बढ़ाया गया था लेकिन कोरोना वायरस के कारण अंतिम तिथि को एक बार फिर से 17 जून 2020 तक बढ़ा दिया गया है। इसलिए जिन उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है वे तय तिथि के अंदर आवेदन कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों से आवेदन पत्र में कोई गलती हो जाती है तो वे 22 जून 2020, 12 बजे से 25 जून 2020, 12 बजे तक आवेदन पत्र में संशोधन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
- उम्मीदवारों को 1600/- रु. आवेदन शुल्क देना होगा।
पेमेंट मोड
- ऑनलाइन नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड
यूनी गौज 2020 एडमिट कार्ड
यूनी गौज एंट्रेंस टेस्ट 2020 के लिए उम्मीदवारों के ऑनलाइन टेस्ट एडमिशन टिकट (TAT) जारी किए गए थे। आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को अपने UNI GAUGE 2020 TAT/एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने थे। किसी भी उम्मीदवार को टेस्ट एडमिशन टिकट ई-मेल या पोस्ट से नहीं भेजा जाएगा। बिना टिकट के किसी भी उम्मीदवार को एंट्रेंस टेस्ट में बैठने नहीं दिया जाएगा। इसलिए उम्मीदवार अपने टेस्ट एडमिशन टिकट को एग्जाम सेंटर पर लेकर जाना न भूलें। यूनी गौज 2020 टिकट पर टेस्ट से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी दी गई होगी।
यूनी गौज 2020 एग्जाम पैटर्न
यूनी गौज 2020 इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवार नीचे से यूनी गौज 2020 एग्जाम पैटर्न की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जैसेः-
- एग्जाम मोड – ऑनलाइन
- एग्जाम टाइप – एमसीक्यू
- कुल समय – 3 घंटे
- कुल प्रश्न – 180
- कुल अंक – 180
- कुल सेक्शन – 3 (फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथमेटिक्स)
विषय | प्रश्न | अंक |
फिजिक्स | 60 | 60 |
केमेस्ट्री | 60 | 60 |
मैथमेटिक्स | 60 | 60 |
कुल | 180 | 180 |
मार्किंग स्कीम
- प्रत्येक सही उत्तर के लिए +1 अंक दिया जाएगा।
- गलत उत्तर के लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा।
यूनी गौज 2020 एग्जाम सेंटर
यूनी गौज 2020 इंजीनियरिंग एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन इन सभी राज्यों और प्रदेशों के कुल 142 शहरों में किया जाएगा।
- अंडमान एंड निकोबार
- आंध्र प्रदेश
- अरूणाचल प्रदेश
- असम
- बिहार
- चंडीगढ़
- छत्तीसगढ़
- दिल्ली-एनसीआर
- गोवा
- पणजी
- गुजरात
- हरियाणा
- हिमाचल प्रदेश
- जम्मू और कश्मीर
- झारखंड
- कर्नाटक
- केरला
- मध्यप्रदेश
- महाराष्ट्र
- मणिपुर
- मेघालय
- ओड़िशा
- पंजाब
- राजस्थान
- कोटा
- सिक्कीम
- तमिलनाडु
- तेलंगाना
- त्रिपुरा
- उत्तराखंड
- उत्तर प्रदेश
- पश्चिम बंगाल
यूनी गौज 2020 आंसर की
यूनी गौज 2020 एंट्रेंस टेस्ट के बाद २३ अगस्त २०२० को आंसर की निकाली जाएगी। यूनी गौज 2020 आंसर की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। उम्मीदवार आंसर की का प्रयोग अपने उत्तरों की जांच करने व अपने अंकों की गणना करने के लिए कर सकते हैं। आपको बता दें कि आप आंसर की पर चैलेंज भी कर सकते हैं। प्रत्येक चैलेंज के लिए आपको 500 रु. देने होंगे। प्रोविजनल आंसर की पर चैलेंज जमा होने के बाद यूनी गौज 2020 की फाइनल आंसर की निकाली जाएगी।
यूनी गौज 2020 रिजल्ट
यूनी गौज एंट्रेंस एग्जाम 2020 समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट का इंतजार रहता है। बता दें कि टेस्ट में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों के UNI GAUGE 2020 रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवारों के रिजल्ट स्कोर कार्ड फॉर्म में जारी किए गए हैं। यूनी गौज 2020 स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों को इंजीनियरिगं कोर्स में एडमिशन दिया जाएगा।
यूनी गौज 2020 काउंसलिंग
रिजल्ट की घोषणा होने के बाद काउंसलिंग राउंड का आयोजन किया जाएगा। यूनी गौज 2020 काउंसलिंग का आयोजन अलग अलग पार्टिसिपेटिंग यूनिवर्सिटी और कॉलेज द्वारा किया जाएगा। काउंसलिंग राउंड में सीटों का सिलेक्शन यूनी गौज 2020 स्कोर के आधार पर किया जाएगा। जिसके बाद यूनिवर्सिटी द्वारा सिलेक्टेड केंडिडेट्स की मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी और आगे की एडमिशन प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा।
यूनी गौज 2020 यूनिवर्सिटीज
यह वो यूनिवर्सिटीज हैं जो यूनी गौज 2020 एंट्रेंस टेस्ट स्कोर के आधार पर इंजीनियरिंग बीई और बीटेक कोर्स में एडमिशन उपलब्ध करवाती हैं जैसेः-
- KL Deemed to be University, Vijayawada, Andhra Pradesh
- Kaziranga University, Jorhat, Assam
- Manav Rachna International Institute of Research and Studies, Faridabad, Haryana
- Jain University, Bangalore, Karnataka
- Dayananda Sagar University, Bangalore, Karnataka
- M.S Ramaiah University of Applied Sciences, Bangalore, Karnataka
- REVA University, Bangalore, Karnataka
- Ajeenkya DY Patil University, Pune, Maharashtra
- MIT ADT University, Pune, Maharashtra
- Karpagam Academy of Higher Education, Coimbatore, Tamil Nadu
- Sri Chandrasekharendra Saraswathi Viswa Mahavidyalaya, Kanchipuram, Tamil Nadu
- Saveetha University, Chennai, Tamil Nadu
- Periyar Maniammai Institute of Science and Technology, Thanjavur, Tamil Nadu
- Jaypee University Guna Madhya Pradesh People’s University, Bhopal, MadhyaPradesh Vivekananda Global University, Jaipur, Rajasthan
यूनी गौज 2020 प्रश्नोत्तर (FAQs)
प्रश्न 1, यूनी गौज (UNI GAUGE) एग्जाम का आयोजन कौन करवाता है?
उत्तर – ऐरा फाउंडेशन (ERA Foundation) यूनी गौज एग्जाम का आयोजन करता है।
प्रश्न 2. यूनी गौज 2020 एग्जाम के लिए आवेदन कहां से करना होगा?
उत्तर – उम्मीदवारों को अपना आवेदन ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट unigauge.com से करना होगा।
प्रश्न 3. इस एग्जाम के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
उत्तर – जिन उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 पास की हो वो आवेदन कर सकते हैं।
प्रश्न 4. यूनी गौज 2020 एग्जाम कैसे करवाया जाएगा?
उत्तर – यह एग्जाम ऑनलाइन माध्यम से करवाया जाएगा।
प्रश्न 5. यूनी गौज 2020 एग्जाम किस लेवल का एग्जाम है?
उत्तर – नेशनल लेवल।
आधिकारिक वेबसाइट – unigauge.com
Discussion about this post