छात्र हमेशा ही अपने करियर को लेकर बहुत सतर्क रहते हैं। कुछ छात्र पहले से ही प्लान करके रखते हैं कि उन्हें अपने करियर के लिए क्या करना है, उसे कैसे सही दिशा पर लेकर जाना है। वहीं कुछ छात्र अपने करियर को लेकर दुविधा में बने रहते हैं। बहुत से छात्र ऐसे होते हैं जो शिक्षक बनना चाहते हैं लेकिन उन्हें इसका सही मार्ग उन्हें नहीं पता होता। अगर आप भी उन छात्रों में से एक हैैं जो शिक्षा विभाग में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़ें।
आज हम आपको यूपी बी एड कोर्स के बारे में वो सभी जानकारी देंगे जिससे आप शिक्षक के पद पर अपना करियर बना सकेंगे। बीएड यानि कि बैचलर ऑफ एजुकेशन कोर्स करने के बाद छात्र शिक्षक बन कर एक अच्छा पद हासिल कर सकता है। बीएड कोर्स दो साल की अवधि के लिए करवाया जाता है। उत्तर प्रदेश सरकार बीएड कोर्स के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित करती है। ये प्रवेश परीक्षा राज्य स्तर की प्रवेश परीक्षा है। इस परीक्षा को देने के बाद ही छात्र बीएड कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। साथ ही यूपी की ऐसी कई प्राइवेट यूनिवर्सिटी भी है जो बीएड का कोर्स करवाती है। यूपी बीएड की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए कृप्या इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
यूपी बीएड
उत्तर प्रदेश में ऐसी बहुत सी सरकारी और प्राइवेट यूनिवर्सिटीज है जो बीएड कोर्स करवाती है। इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को प्रवेश परीक्षा देनी होती है। प्रवेश परीक्षा देने के लिए छात्रों को सबसे पहले आवेदन पत्र भरने होते हैं। आवेदन पत्र भरने के बाद सभी पात्र छात्रों का एडमिट कार्ड जारी किया जाता है। जिन छात्रों का यूपी बी एड एडमिट कार्ड जारी किया जाता है केवल उन्हीं छात्रों को प्रवेश परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जाती है। प्रवेश परीक्षा होने के बाद यूनिवर्सिटी द्वारा मेरिट लिस्ट जारी की जाती है। छात्रों का एडमिशन प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर किया जाता है।
यूपी बीएड विषय
नीचे दिए गए निम्नलिखित विषयों में आप बीएड की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं-
जैविक विज्ञान | प्राकृतिक विज्ञान |
व्यापार | शारीरिक शिक्षा |
कंप्यूटर विज्ञान | भौतिक विज्ञान |
अर्थशास्त्र | विशेष शिक्षा |
अंग्रेज़ी | तमिल |
भूगोल | गणित |
हियरिंग इम्पेरेड | राजनीति विज्ञान |
हिन्दी | भौतिक विज्ञान |
होम साइंस | रसायन विज्ञान |
यूपी बीएड सिलेबस
बीएड कोर्स में एडमिशन लेने के बाद आपको निम्न टॉपिक की पढ़ाई करनी होती है-
- शिक्षा, संस्कृति और मानव मूल्य
- शैक्षिक मूल्यांकन और आकलन
- शैक्षणिक मनोविज्ञान
- मार्गदर्शन और परामर्श
- समग्र शिक्षा
- शिक्षा का दर्शन
यूपी बीएड योग्यता मापदंड
अगर छात्र उत्तर प्रदेश के किसी भी यूनिवर्सिटी में बीएड कोर्स के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं तो उन्हें सबसे पहले अपनी योग्यता की जांच कर लेनी चाहिए। यूनिवर्सिटी द्वारा योग्यता मापदंड रखा जाता है। योग्यता मापदंड की इन शर्तों को पूरा करने वाले उम्मीदवार ही यूपी बीएड के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा देने के लिए आवेदन कर सकते हैं। यूपी बी एड के लिए योग्यता मापदंड निम्न प्रकार से है-
- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
- साथ ही कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए।
- बीटेक / बीईई में विज्ञान एवं गणित विशेषता वाले छात्रों के लिए न्यूनतम 55% अंक होने चाहिए।
- पोस्ट ग्रेजुएशन के आधार पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कम से कम 50% कुल प्राप्त होना चाहिए।
यूपी बीएड आवेदन पत्र
अगर आप यूपी की किसी भी यूनिवर्सिटी में बीएड कोर्स के लिए एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको प्रवेश परीक्षा देनी होगी। प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आवेदन पत्र भरने होंगे। आवेदन पत्र ऑनलाइन मोड में भरे जाते हैं। बी एड ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए छात्र संबंधित यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। आवेदन पत्र भरने से पहले छात्रों को एक बार अपनी योग्यता की जांच अवश्य कर लेनी चाहिए। छात्रों द्वारा आवेदन पत्र में भरी जाने वाली सारी जानकारी एकदम ठीक और सही होनी चाहिए। एक भी गलत जानकारी भरने से छात्रों का आवेदन रद्द किया जा सकता है। आवेदन पत्र में सभी जरूरी जानकारी भरने के साथ-साथ छात्रों को मांगे गए जरूरी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करने होते हैं।
आवेदन शुल्क
जो भी छात्र यूपी बी एड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं उन्हें आवेदन शुल्क भी भरना होता है। आवेदन शुल्क क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि द्वारा भरा जा सकता है। आवेदन पत्र भरना अनिवार्य होता है। आवेदन शुल्क ना भरे जाने पर छात्र का आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।
यूपी बीएड एडमिट कार्ड
यूपी बी एड कोर्स के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए जो भी छात्र आवेदन पत्र भरेंगे उनका एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड केवल उन्हीं छात्रों का जारी किया जाएगा जिनके आवेदन पत्र स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन पत्र उन्हीं छात्रों के स्वीकार किए जाएंगे जिन्होंने पात्रता में दिए गए योग्यता मापदंडो को पूरा करते हुए आवेदन पत्र भरकर जमा किए होंगे। प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड का लेकर आना अनिवार्य है। एडमिट कार्ड ना लाने की स्थिति में छात्रों को परीक्षा में शामिल होने नहीं दिया जाएगा। एडमिट कार्ड पर परीक्षा से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी जैसे- परीक्षा की तिथि, समय, रोल नंबर आदि दिया होगा।
यूपी बीएड एडमिशन प्रक्रिया
यूपी की किसी भी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के छात्रों को निम्न चरण से होकर गुजरना पड़ेगा-
- सबसे पहले आवेदन पत्र भरना होगा।
- छात्रों का एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।
- छात्रों को प्रवेश परीक्षा देनी होगी।
- प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा।
- यूनिवर्सिटी द्वारा मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी।
- काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा।
- छात्र अपनी रैंक के हिसाब से पसंद के कॉलेज में एडमिशन ले सकेंगे।
यूपी बीएड रिजल्ट
जो भी छात्र यूपी बी एड प्रवेश परीक्षा देंगे उनका रिजल्ट कुछ दिनों बाद जारी कर दिया जाएगा। छात्र अपना रिजल्ट संबंधित यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकेंगे। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि जो छात्र इस प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे, केवल उन्हीं छात्रों को एडमिशन मिलेगा। प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के बाद यूनिवर्सिटी द्वारा मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। मेरिट लिस्ट जारी करने के बाद चुने गए छात्रों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। जिसके बाद छात्र अपनी रैंकिंग के हिसाब से कॉलेज में एडमिशन ले सकेंगे।
यूपी बीएड काउंसलिंग
प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के बाद यूनिवर्सिटी द्वारा मेरिट लिस्ट जारी की जाती है। जिसके बाद यूनिवर्सिटी द्वारा काउंसलिंग का आयोजन किया जाता है। काउंसलिंग के दौरान छात्रों का आना अनिवार्य होता है। काउंसिलंग प्रक्रिया तीन या चार दौर में आयोजित की जाती है। काउंसलिंग के दौरान छात्र अपने अंको के हिसाब से अपनी पसंद के कॉलेज में एडमिशन ले सकेंगे।
यूपी बीएड यूनिवर्सिटीज
छात्र उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित यूनिवर्सिटीज में बीएड कोर्स के लिए एडमिशन ले सकते हैं-
- लखनऊ विश्वविद्यालय
- हात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड यूनिवर्सिटी
- बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी
- छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी
- इलाहाबाद स्टेट यूनिवर्सिटी
- गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी
- अमिटि यूनिवर्सिटी
- चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी आदि
बीएड जॉब प्रोफाइल
बीएड का कोर्स सफलता पूर्वक करने के बाद छात्र इन प्रोफाइल में अपना करियर बना सकते हैं-
- शिक्षक
- प्रशासक
- सहायक डीन
- सामग्री लेखक
- सलाहकार
- शिक्षा शोधक, आदि।
Discussion about this post