जो उम्मीदवार बीएलएड कोर्स करना चाहते हैं उनको जानकारी दे दें कि लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीएलएड प्रवेश परीक्षा 2019 के लिए तिथियों को जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 15 मार्च 2019 से शुरू हो गई है और उम्मीदवार 10 अप्रैल 2019 तक आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकते थे। जो उम्मीदवार 10 अप्रैल 2019 तक आवेदन प्रक्रिया पूर्ण नहीं कर पागेंगे वे लेट फीस के साथ 15 अप्रैल 2019 तक आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया लखनऊ यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.lkouniv.ac.in पर जाकर पूरी कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के 05 दिन बाद जिन उम्मीदवारों ने पूर्ण एवं सही जानकारी और आवेदन फीस सहित आवेदन किया होगा उनके प्रवेश पत्र जारी किये जायेंगे। प्रवेश पत्र 20 अप्रैल 2019 को जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र लखनऊ यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.lkouniv.ac.in पर जाकर प्राप्त कर सकेंगे। उम्मीदवार यूपी बीएलएड एडमिट कार्ड 2019 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए पेज में नीचे दी गई बटन पर क्लिक करके हमारे मेन पेज को पढ़ सकते हैं।
यूपी बीएलएड एडमिट कार्ड 2019
उम्मीदवारों को जानकारी दे दें कि प्रवेश पत्र जारी होने के बाद उम्मीदवारों की लखनऊ यूनिवर्सिटी की ओर से प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा की तिथि 03 मई 2019 निर्धारित की गई है। उम्मीदवार यूपी बीएलएड प्रवेश परीक्षा 2019 से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी नीचे दी गई टेबल से देख सकते हैं
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि | 20 अप्रैल 2019 |
प्रवेश परीक्षा की तिथि | 03 मई 2019 |
परिणाम जारी होने की तिथि | 20 मई 2019 |
कॉउंसलिंग की तिथि | 25 मई 2019 के बाद |
प्रवेश पत्र : यूपी बीएलएड एडमिट कार्ड 2019 यहां से प्राप्त करें।
आधिकारिक वेबसाइट : www.lkouniv.ac.in
यूपी बीएलएड एडमिट कार्ड 2019 प्राप्त करने के मुख्यबिंदु
- यूपी बीएलएड प्रवेश परीक्षा 2019 के प्रवेश पत्र प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले लखनऊ यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। जिससे वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा।
- होम पेज पर उम्मीदवार एडमिशन के बॉक्स पर क्लिक करेंगे जिससे कुछ नए ऑप्शन खुल जायेंगे जिसमें से वे अंडर ग्रेजुएट के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे जिससे एक नया पेज ओपन होगा।
- उस पेज में उम्मीदवारों को बीएलएड का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर वे क्लिक करेंगे जिससे एक नया पेज ओपन होगा।
- उस पेज पर उम्मीदवार जब प्रवेश पत्र जारी कर दिए जायेंगे तो उससे सम्बंधित एक लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करेंगे। जिससे एक नया पेज ओपन होगा।
- उस पेज में उम्मीदवारों से कुछ जानकारी मांगी जाएगी जिसे वे भरकर सब्मिट कर देंगे जिससे उनका प्रवेश पत्र एक नए पेज में ओपन हो जायेगा।
- उम्मीदवार वहां से प्रवेश पत्र की एक प्रति प्रिंट कर सुरक्षित रख लेंगे।
यूपी बीएलएड प्रवेश परीक्षा 2019
उम्मीदवार ध्यान रखें कि जब वे परीक्षा देने परीक्षा केंद्र पर जाएँ तो प्रवेश पत्र साथ लेकर जाएँ, बिना प्रवेश पत्र के उनको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी और ऐसे उम्मीदवार परीक्षा देने से वंचित हो जायेंगे।
प्रवेश पत्र जारी होने के बाद उम्मीदवारों की लखनऊ यूनिवर्सिटी की ओर से प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा 03 मई 2019 को कराई जाएगी। जो उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा में सफल होंगे उनको कॉउंसलिंग राउंड के लिए बुलाया जायेगा।