माध्यमिक शिक्षा परिषद् प्रयागराज ने यूपी बोर्ड रिजल्ट 2020 घोषित कर दिया है। बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थी उत्तर प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर जा कर अपना UP Board Result 2020 जाँच सकते हैं।
इस वर्ष यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा परिणाम 83.31% रहा तथा यूपी बोर्ड इण्टर रिजल्ट 74.63% रहा है। बोर्ड परीक्षा परिणाम लखनऊ में लोक कल्याण विभाग में उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया गया। 10 वीं की परीक्षा में रिया जैन ने 96.67% अंक प्राप्त करके और 12 वीं बोर्ड परीक्षा में अनुराग मालिक ने 97% अंक प्राप्त करके प्रदेश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थियों को अपना रिजल्ट जांचने के लिए सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर जाना होगा। वेबसाइट के होमपेज पर ही आपको यूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 2020 और यूपी बोर्ड इण्टर रिजल्ट 2020 की लिंक प्राप्त हो जाएगी। आप अपनी कक्षा के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। अब ओपन हुए पेज पर दिए गए स्थान पर अपना बोर्ड परीक्षा रोल नंबर और सुरक्षा कोड दर्ज करके सबमिट बटन प्रेस करें। आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।
यूपी बोर्ड एग्जाम 2020 में इस वर्ष करीब 56 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। जिसमे से करीब 30,24,632 लाख परीक्षार्थी हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में और करीब 2484,479 परीक्षार्थी 12 वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे।
यूपी बोर्ड 12 वीं रिजल्ट 2020 की बात करें तो विज्ञान वर्ग में करीब 14,53,351 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमे करीब 67.78% छात्रों तथा 83.96% छात्रओं ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। कॉमर्स वर्ग की परीक्षा में करीब 72,425 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिनमे से करीब 79.69% छात्रों और 93.16% छात्राओं ने परीक्षा उत्तीर्ण की है।
UP Board 10th टॉपर्स लिस्ट कुछ इस प्रकार है-
- रिया जैन (96.67%)
- अभिमन्यु वर्मा (95.83%)
- योगेश प्रताप सिंह (95.33%)
- गौरव, शोभित कुमार, शिवानी वर्मा (94.83%)
- नितीश कुमार, अंशिका बघेल, हिमांशी विश्वकर्मा (94.67%)
- ऋषभ सिंह, उज्जवल तोमर, निशांत पटेल, दीक्षा पांडेय (94.50%)
- अर्पित यादव, अर्पित वर्मा, काजल, आस्था श्रीवास्तव, दीपिका (94.33%)
- नमन, अंकित अग्निहोत्री, आकाश रावत, सृष्टि, भानवी द्विवेदी (94.17%)
- शोभित वर्मा, रोशन चौरसिया, अंकुश दुबे, आकाश कुशवाहा, अलीशा अंसारी, गार्गी यादव (94.00%)
- अरशद इक़बाल, वैशाली शर्मा, अर्शिमा शेख, अलका सिंह (93.83%)
UP Board 12th टॉपर्स लिस्ट कुछ इस प्रकार है-
- अनुराग मालिक (97%)
- प्रांजल सिंह (96%)
- उत्कर्ष शुक्ल (94.80%)
- वैभव द्विवेदी (94.40%)
- आकांक्षा (94.00%)
- गरिमा कौशिक (93.80%)
- पूजा मौर्या (93.60%)
- अंकुश राठौर (93.00%), मनु मिश्रा (93.00%)
- केशव (92.80%)
- रिद्धिमा (92.60%)