उत्तर प्रदेश बोर्ड माध्यमिक शिक्षा परिषद्, प्रयागराज ने 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित करने की तैयारी पूरी कर ली है। UPMSP 27 जून 2020 को दोपहर 12:30 बजे 10 बोर्ड परिणाम और 12 वीं बोर्ड परिणाम घोषित कर देगा। छात्रों का बोर्ड परीक्षा परिणाम upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर घोषित किया जायेगा।
इस वर्ष यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए करीब 81,68,107 छात्र-छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमे से करीब 56,01,034 परीक्षार्थिओं ने हाईस्कूल की परीक्षा के लिए और करीब 25,67,073 परीक्षार्थियों ने इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थी बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट से रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे।
परिणाम की जाँच करने के लिए छात्रों को सबसे पहले बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाना होगा। वेबसाइट के होमपेज पर आपको परीक्षाफल की लिंक दिखाई देगी। लिंक पर क्लिक करने के बाद आप एक नए पेज पर आ जायेंगे जहाँ आपको यूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 2020 और यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2020 की लिंक दिखाई देगी। अपनी कक्षा की लिंक पर क्लिक करें और अब अपना रोल नंबर व सुरक्षा कोड (कैप्चा) डालकर एंटर करें आपका बोर्ड परीक्षा परिणाम आपके सामने होगा।
UP Board Exam इस वर्ष 18 फरवरी से 6 मार्च 2020 के बीच संपन्न करवा दिए गए थे और बोर्ड अप्रैल 2020 में परीक्षा परिणाम भी घोषित कर देता लेकिन इस वर्ष हुए COVID-19 यानी कि कोरोना वायरस महामारी के कारण उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा परिणाम अप्रैल में जारी नहीं कर पाया। दरअसल मार्च में लॉकडाउन घोषित हो जाने के कारण बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य समाप्त नहीं किया जा सका था जिसे बाद में बोर्ड ने संपन्न कराया और अब परीक्षा परिणाम घोषित करने जा रहा है।
पिछले वर्ष 2019 की बोर्ड परीक्षा के लिए यूपी बोर्ड रिजल्ट 27 अप्रैल 2019 को दोपहर 12:30 बजे घोषित किया गया था। 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में करीब 70% छात्र-छात्राएं और वहीं 10 वीं की बोर्ड परीक्षा में करीब 80.07% छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए थे।
Discussion about this post