माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश, प्रयागराज आज दोपहर 12 बजे 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित कर देगा। यूपी बोर्ड रिजल्ट 2020 शिक्षा परिषद् की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जारी होगा।
इस वर्ष की यूपी बोर्ड परीक्षा में करीब 56 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिनमे से करीब 30,24,632 छात्र-छात्राएं हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में और करीब 25,86,440 छात्र-छात्राएं इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल हुए थे। इन सबका रिजल्ट आज दोपहर 12 बजे लखनऊ के लोक कल्याण भवन में उपमुख्यमंत्री श्री दिनेश शर्मा के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया जायेगा।
छात्रों को अपना यूपी बोर्ड रिजल्ट 2020 जांचने के लिए सबसे पहले बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर जाना होगा। वेबसाइट के होमपेज पर परीक्षाफल की लिंक दी गयी है लिंक पर क्लिक करें। आप ओपन हुए पेज पर आपको यूपी बोर्ड 10 वीं रिजल्ट 2020 और यूपी बोर्ड 12 वीं रिजल्ट 2020 की लिंक दिखाई देगी। आप अपनी कक्षा की लिंक पर क्लिक करें। अब दिए गए स्थान पर अपना बोर्ड परीक्षा रोल नंबर व दिया गया सुरक्षा कोड दर्ज करें और सबमिट करे। आपका यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम 2020 आपके सामने होगा।
UP Board Result 2020 घोषित होने के 10 दिन बाद ही परीक्षार्थियों की मार्कशीट उपलब्ध करा दी जायेगी। मार्कशीट रीजनल ऑफिस के डिस्ट्रिक हेड को भेजी जाएँगी जहाँ से छात्रों की मार्कशीट स्कूलों को भेजी जाएगी। अगर छात्रों की मार्कशीट में किसी प्रकार की कोई गलती हो जाती है तो छात्र उसे upmsp.edu.in पर जा कर जाकर खुद से या राज्य में स्थित जन सेवा केंद्र में जाकर सुधार करवा सकते हैं।
इस वर्ष 18 फरवरी 2020 को यूपी बोर्ड 10 वीं बोर्ड की पहली परीक्षा 18 फरवरी 2020 को और अंतिम परीक्षा 3 मार्च 2020 को आयोजित की गयी थी। वहीं यूपी बोर्ड 12 वीं बोर्ड की पहली परीक्षा भी 18 फरवरी 2020 को और अंतिम परीक्षा 6 मार्च 2020 को आयोजित की गयी थी।
पिछले वर्ष 27 अप्रैल 2019 को दोपहर 12:30 बजे यूपी बोर्ड १० वीं और यूपी बोर्ड १२ वीं परीक्षा परिणाम घोषित किया गया था। उत्तर प्रदेश बोर्ड 10 वीं की परीक्षा में करीब 80.07% छात्र-छात्राएं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में करीब 70% छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए थे।
Discussion about this post