यूपी सीपैट आवेदन पत्र 2021 – यूपी सीपैट 2021 के लिए आवेदन ऑनलाइन जारी किया जाएगा। छात्र लखनऊ यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन पत्र प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा छात्र हमारे द्वारा दिए गए लिंक से भी UP CPAT application form 2021 प्राप्त कर सकेंगे। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन जारी किये जाएंगे। जिसे उम्मीदवार द्वारा ऑनलाइन ही भरा जाएगा। किसी भी स्थिति में ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। UP CPAT 2021 की परीक्षा उत्तर प्रदेश की लखनऊ यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित की जाती है। यूपी सीपैट 2021 की परीक्षाओं के जरिये उत्तर प्रदेश के विभिन्न प्राइवेट व सरकारी संस्थानों में मेडिकल की पढ़ाई करने के इच्छुक उम्मीदवारों को एडमिशन दिया जाता है। UP CPAT Application Form 2021 की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए कृप्या इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
यूपी सीपैट आवेदन पत्र 2021 (UP CPAT Application Form 2021)
अभ्यार्थियों को यूपी सीपैट 2021 (UP CPAT 2021) परीक्षाओं के जरिए BUMS/BAMS और BHMS कोर्सेज में एडमिशन दिया जाता है। जो भी छात्र प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भरेंगे वो एक बार अपनी योग्यता की जांच अवश्य कर लें। योग्यता मापदंड को पूरा करने वाले छात्र ही केवल उत्तर प्रदेश सीपैट 2021 के लिए आवेदन कर सकेंगे। उत्तर प्रदेश सीपीएटी आवेदन पत्र 2021 के लिए नीचे दी गई महत्वपूर्ण तिथियों का विशेष ध्यान रखें।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | तिथियां |
आवेदन शुरू होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | घोषित की जाएगी |
प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि | घोषित की जाएगी |
आवेदन पत्र- यूपी सीपैट 2021 के लिए आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर जारी किया जाएगा।
ऐसे करें यूपी सीपैट 2021 के लिए आवेदन
सबसे पहले हम आपको बता दें कि आवेदन करने के लिए आप दो तरीकों का प्रयोग कर सकते हैं। आप हमारे द्वारा दी गई लिंक से डायरेक्ट आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा आप यूनिवर्सिटी की आधिकरिक वेबसाइट पर जाकर भी आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। UP CPAT Online form 2021 प्राप्त करने के लिए आप हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-
- सबसे पहले आपको यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- होम पेज खुलने के बाद आपको यूपी सीपीएटी एप्लीकेशन फॉर्म 2021 की लिंक प्राप्त हो जाएगी, उसे क्लिक कर दें।
- आवेदन पत्र में मांगी गई सारी जानकारी एकदम ठीक और सही से भरें।
- मांगी गई सारी जानकारी भरने के बाद मांगे गए दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड कर दें।
- अब आपको आवेदन शुल्क भी भरना होगा।
- सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद सबमिट का बटन दबा दें।
- साथ ही अपने भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंट जरूर निकाल लें।
आवेदन पत्र भरने के चरण-
रजिस्ट्रेशन
सबसे पहले छात्रों को रजिस्ट्रेशन करना होगा। आपको मांगी गई जानकारी भरनी होगी। ध्यान रहे कि विवरणों को परिवर्तित नहीं किया जाएगा और पंजीकृत संपर्क जानकारी का उपयोग भविष्य के संचार के लिए अधिकारियों द्वारा किया जाएगा।
व्यक्तिगत विवरण
इस चरण में आपको अपने व्यक्तिगत विवरण जैसे- नाम, अपने पिता का नाम, एट्रेड आदि दर्ज करना होगा।
शैक्षिक विवरण
इस चरण में, आपको अपनी पिछली शिक्षा योग्यता के बारे में सभी जानकारी एकदम ठीक और सही से भरनी होगी।
टेस्ट सेंटर का चयन
इस चरण में आपको अपनी पसंद के परीक्षण केन्द्र में एडमिशन करना होगा। जो एक बार चयनित होने पर बदला नहीं जाएगा। यूपी सीपीएटी 2021 परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र- आगरा, बरेली, लखनऊ और वाराणसी है।
दस्तावेज अपलोड
इस चरण में आपको अपनी फोटो, साइन और अंगूठे के निशान की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करनी होगी। इन सभी फाइलों का फॉर्मेट जेपीजी होना चाहिए।
पूर्वालोकन
अब आप अंत में उन सभी सूचनाओं को पूर्वालोकन करेंगे और जांचेंगें जिन्हें आपने अपने फॉर्म में दर्ज किया है।
आवेदन शुल्क का भुगतान
एक बार जब आप अपने फॉर्म में उल्लिखित सभी सूचनाओं को क्रॉस-चेक कर लेते हैं। तब आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होता है। छात्र क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग द्वारा ऑनलाइन शुल्क जमा कर सकते हैं।
- सामान्य वर्ग के लिए – 2000 रूपये
- आरक्षित वर्ग के लिए- 1000 रूपे
आवेदन पत्र का प्रिंटआउट
एक बार आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद, आपको अपने विधिवत भरे हुए UP CPAT Online form 2021 प्रिंट आउट निकालना होगा।
यूपी सीपैट 2021 एडमिट कार्ड
यूपी सीपीएटी एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन जारी किया जाएगा। छात्र यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर UP CPAT 2021 का एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा छात्र हमारे द्वारा दिए गए लिंक से भी अपना यूपी सीपैट एडमिट कार्ड 2021 प्राप्त कर सकेंगे। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि UP CPAT Admit Card 2021 केवल ऑनलाइन जारी किया जाएगा। जिसे छात्रों द्वारा ऑनलाइन ही भरा जाना है। किसी भी छात्र के एडमिट कार्ड की कोई हार्ड कॉपी जारी नहीं की जाएगी। यूपी सीपैट 2021 परीक्षा के दौरान छात्रों को अपने साथ एडमिट कार्ड लेकर आना अनिवार्य होगा। प्रवेश परीक्षा के दौरान अगर छात्र अपने साथ एडमिट कार्ड लेकर नहीं आते हैं, तो ऐसी स्थिति में छात्र को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जिन छात्रों के आवेदन स्वीकार किए जाएंगे, केवल उन्हीं छात्रों का एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।