उत्तर प्रदेश राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में भविष्य बनाने के इच्छुक छात्र राज्य से डीएलएड कोर्स कर सकते हैं। UP D.El.Ed 2021 की परीक्षा के लिए अभी तक कोई भी नोटिफिकेशन जारी नहीं की गयी है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया समाचार पत्रों को बताया कि UP BTC 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया जनवरी 2021 के अंतिम सप्ताह में शुरू कर दी जाएगी और नया सत्र अप्रैल 2021 में शुरू कर दिया जायेगा। यूपी डीएलएड का आयोजन प्रतिवर्ष उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी के द्वारा किया जाता है। यूपी डीएलएड कोर्स में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को सबसे पहले आवेदन पत्र भरने होंगे। यूपी डीएलएड आवेदन पत्र 2021 केवल वो ही उम्मीदवार भर सकते हैं जो योग्यता मापदंडो को पूरा करते हैं। यूपी डीएलएड 2021 एप्लीकेशन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर उपलब्ध होगा। इसके अलावा आप हमारे पेज पर दिए गए लिंक से भी अपना आवेदन पत्र भर सकेंगे। UP D.El.Ed 2021 के बारे में और अधिक जानकारी जैसे एप्लीकेशन फॉर्म, एडमिट कार्ड, रिजल्ट आदि के लिए आप यह आर्टिकल पूरा पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : यूपी डीएलएड 2021 के लिए जनवरी 2021 अंतिम सप्ताह से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया।
यूपी डीएलएड 2021 | UP D.El.Ed 2021
आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि UP BTC 2021 के लिए एडमिशन मेरिट लिस्ट के आधार पर दिया जाएगा। मेरिट लिस्ट ग्रेजुएशन में प्राप्त अंको के आधार पर निकाली जाएगी। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद डी एल एड उत्तर प्रदेश मेरिट लिस्ट ऑनलाइन जारी की जाएगी। मेरिट लिस्ट में जिन छात्रों का नाम आएगा उन्हें काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा। काउंसलिंग के दौरान ही छात्रों को एडमिशन दिया जाएगा। जो भी छात्र यूपी बीटीसी 2021 से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं वो नीचे दी गई टेबल देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
आयोजन | तिथियां |
ऑनलाइन पंजीकरण की शुरूआत की तारीख | जनवरी 2021 अंतिम सप्ताह |
ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि | घोषित की जाएगी |
ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि | घोषित की जाएगी |
ऑनलाइन आवेदन पत्र के प्रिंटआउट लेने की अंतिम तिथि | घोषित की जाएगी |
उत्तर प्रदेश बीटीसी 2021 काउंसलिंग की तिथि | घोषित की जाएगी |
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन | घोषित की जाएगी |

Read about up D.El.Ed in English
महत्तवपूर्ण लिंक
यूपी डीएलएड योग्यता मापदंड 2021
जो भी छात्र यूपी बीटीसी 2021 के लिए आवेदन पत्र भरेंगे उन्हें योग्यता मापदंडो को पूरा करना होगा। बता दें कि आवेदन पत्र भरने के लिए न्यूनतम योग्यता मापदंड रखा जाता है। योग्यता मापदंडो को पूरा करने वाले छात्र ही केवल आवेदन करने के योग्य माने जाते हैं। अगर छात्र बिना योग्यता मापदंडो को पूरा किये बगैर आवेदन करते हैं तो ऐसे आवेदन रद्द किये जा सकते हैं। योग्यता मापदंड निम्न प्रकार से दिया गया है –
शैक्षणिक योग्यता
- किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 50% अंको के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
- ओबीसी/एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 5% की छूट है।
आयु सीमा
- उम्मीदवारों की आयु 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए।
यूपी डीएलएड एप्लीकेशन फॉर्म 2021
यूपी डीएलएड आवेदन पत्र 2021 ऑनलाइन माध्यम से जनवरी 2021 के अंतिम सप्ताह में जारी किया जायेगा। उम्मीदवार डीएलएड प्रशिक्षण परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं। इसके अलावा छात्र हमारे पेज पर दिए गए लिंक से भी अपना UP D.El.Ed Application Form 2021 भर सकेंगे। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि बीटीसी आवेदन 2021 केवल ऑनलाइन जारी किये जाएंगे। जिसे छात्रों द्वारा ऑनलाइन ही भरा जाना है। किसी भी स्थिति में ऑफलाइन भरे गए यूपी बीटीसी आवेदन पत्र 2021 स्वीकार नहीं किये जाएंगे। आवेदन पत्र निर्धारित की गई तिथियों के अनुसार ही भरे जाएंगे। निर्धारित की गई अंतिम तिथि के बाद किसी भी छात्र के आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे। आवेदन पत्र में भरी गई सारी जानकारी एकदम ठीक और सही होनी चाहिए। एक भी गलत जानकारी भरने से छात्र के UP BTC Application Form 2021 रद्द किये जा सकते हैं।
यूपी डीएलएड आवेदन फॉर्म की प्रोफाइल कैसे बनाये
आप हमारे द्वारा दिए हुए टिप्स के अनुसार उत्तर प्रदेश बीटीसी 2021 का ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
- पंजीकरण – उम्मीदवार को पंजीकरण के लिए सबसे पहले अपना नाम, ईमेल पता,मोबाइल नंबर और पासवर्ड आदि डालना होगा। यूपी डीएलएड के लिए ईमेल आईडी बहुत महत्वपूर्ण है।
- ईमेल वेरिफिकेशन – उम्मीदवार के पास पंजीकरण के बाद एक ईमेल वेरिफिकेशन कोड आएगा।
- मोबाइल वेरिफिकेशन – पंजीकरण करते समय दिए हुए मोबाइल नंबर पर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा। उस कोड को उम्मीदवार को वेरिफ़िएड करना होगा।
- साइन इन :- उम्मीदवार यूजर नेम और पासवर्ड से आवेदन फॉर्म में प्रवेश कर सकते हैं।
उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान निम्न अनुसार द्वारा कर सकते हैं-
- कैश
- नेट बैंकिंग
- डेबिट कार्ड
- ई-वॉलेट
आवेदन शुल्क
जो भी छात्र आवेदन पत्र भरेंगे उन्हें आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। आवेदन शुल्क भरना अनिवार्य है। आवेदन शुल्क भरने के बाद ही आवेदन प्रक्रिया को पूरा माना जाता है। छात्र आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि द्वारा ऑनलाइन भरा जा सकता है। आवेदन शुल्क निम्न प्रकार से दिया गया है-
- सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए- 500 रूपये
- एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए- 300 रूपये
- विकलांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए- 100 रूपये
शुल्क संरचना
उम्मीदवार के लिए प्रवेश शुल्क इस प्रकार है:
- जो उम्मीदवार UPBTC 2021 सरकारी कॉलेज या डीआईईटी में भर्ती होना चाहते है उनके लिए लगभग 10,450 सीटें हैं ।
- उम्मीदवार के लिए निजी कॉलेज में 40,000 सीटें हैं।
- सरकारी कॉलेज के लिए उम्मीदवार को लगभग 4,100/- से 8,000/- के बीच फीस देनी होगी ।
- उम्मीदवारों को निजी कॉलेज के लिए लगभग 41,000/- फीस देनी होगी।
आवेदन पत्र में सुधार
UP BTC 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन चलेगी। यूपी डीएलएड के लिए आपको सारी जानकारी ऑनलाइन डालनी होगी। उम्मीदवार को बता दें कि नाम, जन्म तिथि, पता आदि में सुधार नहीं कर पाएंगे। और साथ ही साथ बता दें कि आवेदन फॉर्म में सुधार करने के लिए विंडो कुछ निर्धारित समय के लिए खोली जाएगी।
उम्मीदवार आवेदन पत्र में सुधार निम्न टिप्स के अनुसार कर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवार यूपी डीएलएड आधिकारिक साइट पर जाये। और अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड डाल कर लॉगिंग करें।
- आवेदन में सुधार ऑप्शन पर क्लिक करें। और उसमे सुधार करें।
- उम्मीदवार सुधार करने के बाद ध्यानपूर्वक सबमिट कर दें।
यूपी डीएलएड चयन प्रक्रिया

यूपी डीएलएड रिजल्ट 2021
यूपी डीएलएड रिजल्ट 2021 ऑनलाइन जारी किया जाएगा। छात्रों का रिजल्ट मेरिट लिस्ट के रूप में जारी किया जाएगा। छात्र डीएलएड प्रशिक्षण परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर यूपी बीटीसी मेरिट लिस्ट 2021 प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा छात्र हमारे पेज पर दिए गए लिंक से भी UP BTC Result 2021 प्राप्त कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि UP D.El.Ed Result 2021 केवल ऑनलाइन जारी किया जाता है। किसी भी छात्र को व्यक्तिग रूप से या किसी अन्य रूप से डी एल एड उत्तर प्रदेश रिजल्ट की कोई जानकारी नहीं दी जाएगी। यूपी बीटीसी रिजल्ट 2021 आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद जारी किया जाएगा। UP BTC Merit List 2021 ग्रेजुएशन में प्राप्त अंको के आधार पर निकाली जाएगी।
उम्मीदवार रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिये गये स्टेप्स को फॉलो करें –
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
- यहां उम्मीदवारों को होम पेज प्राप्त होगा ।
- होम पेज पर उम्मीदवार पाठ्यक्रम का चयन करें ।
- इसके बाद पंजीकरण संख्या/रोल नंबर और जन्म तिथि को डालना होगा ।
- मांगी गई जानकारी को भरने के बाद उम्मीदवार अपना यूपी डीएलएड रिजल्ट 2021 प्राप्त कर सकेंगे ।
यूपी डीएलएड काउंसलिंग 2021
यूपी डीएलएड काउंसलिंग 2021 में चुने गए छात्रों को भाग लेना होगा। जिन छात्रों का नाम मेरिट लिस्ट में आएगा उन्हें काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा। यूपी बीटीसी काउंसलिंग 2021 में भाग लेने के बाद ही छात्रों को एडमिशन दिया जाएगा। काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना अनिवार्य है। अगर छात्र काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग नहीं लेते हैं तो छात्रों को एडमिशन नहीं दिया जाएगा।
यूपी बीटीसी 2021 परामर्श पंजीकरण :- उम्मीदवारों को बता दें कि पंजीकरण परामर्श के लिए एक बार ही सुविधा है। आप हमारे द्वारा दिए हुई टिप्स से अपना पंजीकरण कर सकते है।
पहला स्टेप : OTP जनरेट करें
- उम्मीदवार सबसे पहले upbtc की आधिकारिक साइट पर जाये। उसके बाद आपको परामर्श लिंक दिखाई देगा। उसके बाद आप उस लिंक पर क्लिक करें।
- उम्मीदवार को विकल्प पर क्लिक करने के लिए OTP जनरेट करने होगा । फिर आप OTP जनरेट टैब क्लिक करें।
- उम्मीदवार को पासवर्ड बनाने के लिए अपना पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि डालनी होगी।
- उम्मीदवार का OTP पंजीकरण के समय दिए हुए नंबर पर आएगा।
दूसरा स्टेप :- विकल्प भरना
उम्मीदवार विकल्प का लाभ उठाकर अपने मन पसंद संस्थान चुन सकते हैं । यह सारे संस्थान उम्मीदवार यूपी डीएलएड की आधिकारिक साइट द्वारा चुन सकते हैं।
- उम्मीदवार अपने मन पसंद संस्थान का चुनाव अपनी रैंक के अनुसार कर सकते हैं।
- उम्मीदवार को फिर OTP जनरेट करना होगा। उसके बाद आपको यूपी डीएलएड की आधिकारिक साइट पर जाकर परामर्श टैब पर क्लिक करना होगा।
- उम्मीदवार को विकल्प भरने के लिए पंजीकरण संख्या और OTP दर्ज करना होगा।
- सारी जानकारी भरने के बाद उम्मीदवार के सामने एक विंडो खुल जाएगी। उसके बाद आपको एक नया पासवर्ड भरना होगा। उम्मीदवार उस पासवर्ड के माध्यम से विकल्प को चुन सकते हैं।
तीसरा स्टेप :- सीट आबंटन
- उम्मीदवार की योग्यता के अनुसार संस्थान और सीट का बटवारा होगा।
- आबंटन पत्र प्रिंट के लिए उम्मीदवार को फीस चुकानी होगी।
- उम्मीदवार को यूपी डीएलएड की आधिकारिक साइट पर जाकर एसबीआई लिंक के माध्यम से 2,000/- फीस भरनी होगी।
आधिकारिक साइट : updeled.gov.in
Discussion about this post