राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश की ओर से यूपी आईटीआई 2020 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि जो कि 31 अगस्त 2020 निर्धारित की गयी थी, को आगे बढ़ा कर 07 सितम्बर 2020 कर दिया गया है। वे छात्र जो भी आईटीआई यूपी 2020 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे ऑफिसियल वेबसाइट scvtup.in पर जाकर अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। इसके अलावा आप आवेदन पत्र हमारे पेज पर नीचे उपलब्ध करवाए गए लिंक से भी जाकर भर सकते हैं। UP ITI Application Form 2020 आधिकारिक वेबसाइट पर 30 जुलाई 2020 से उपलब्ध कराये गए थे। छात्र आवेदन प्रक्रिया तय तिथियों में पूर्ण कर लें, तय तिथि के बाद भरे गए आवेदन पत्र स्वीकार्य नहीं होंगे। छात्र UP ITI Application Form 2020 की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : यूपी आईटीआई 2020 एप्लीकेशन फॉर्म की अंतिम तिथि 07 सितम्बर 2020 बढ़ायी गयी।
यूपी आईटीआई एप्लीकेशन फॉर्म 2020 | UP ITI Application Form 2020
छात्रों को बता दें कि आवेदन प्रक्रिया केवल ऑनलाइन माध्यम से ही पूर्ण की जा सकती है, किसी भी तरह से ऑफलाइन आवेदन मान्य नहीं होंगे। आवेदन पत्र भरने के साथ निर्धारित की गयी आवेदन फीस जमा करना अनिवार्य है तभी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण मानी जाएगी। जो भी छात्र Uttar Pradesh ITI Application Form 2020 की महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं वो नीचे दी गई टेबल देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
आयोजन | तिथियां |
---|---|
आवेदन शुरू होने की तिथि | 30 जुलाई 2020 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 07 सितम्बर 2020 |
मेरिट लिस्ट जारी होने कि तिथि | सितम्बर 2020 |
आवेदन पत्र : यूपी आईटीआई एडमिशन 2020 आवेदन पत्र भरने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आवेदन फीस :
जो भी छात्र आवेदन पत्र भरेंगे उन्हें आवेदन शुल्क भी भरना होगा। आवेदन शुल्क भरना अनिवार्य होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद ही आवेदन प्रक्रिया को पूरा माना जाएगा। आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि द्वारा ऑनलाइन किया जा सकता है। आवेदन शुल्क निम्न प्रकार से दिया गया है-
- सामान्य वर्ग और पिछड़ा वर्ग के लिए उम्मीदवारों के लिए- 250/- रूपये
- अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए- 150/- रूपये
यूपी आईटीआई एप्लीकेशन फॉर्म 2020 कैसे भरें
यूपी आईटीआई एडमिशन 2020 के लिए छात्रों को सबसे पहले आवेदन पत्र भरने होंगे। छात्र दो तरीकों से आवेदन पत्र भर सकेंगे। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा छात्र हमारे पेज पर दिए गए लिंक से भी आवेदन कर सकेंगे। हम यहां आवेदन पत्र भरने के कुछ आसान से स्टेप्स बता रहे हैं। जिसकी मदद से छात्र आसानी से आवेदन पत्र भर सकते हैं। यूपी आईटीआई आवेदन पत्र 2020 भरने के लिए छात्र नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-
- आवेदन पत्र भरने के लिए छात्रों को सबसे पहले राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

- होम पेज खुलने के बाद आप को “प्रवेश” का ऑप्शन दिखेगा, उस ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- अब आपको ऑनलाइन आवेदन का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक कर दें।

- लिंक खुलने के बाद छात्रों को राजकीय, निजी या राजकीय एंव निजी प्रवेश में से किसी एक बटन पर क्लिक करके सबमिट का बटन दबाये।
- जिसके बाद सबमिट के ऑप्शन को क्लिक कर दें।
- क्लिक करते ही आपको आवेदन पत्र प्राप्त हो जाएगा।
- आवेदन पत्र में छात्रों को नाम, पिता का नाम, माता का नाम, लिंग, जन्मतिथि, केटेगरी, शैक्षणिक योग्यता, पता, आधार नंबर, मोबाईल नंबर, ई-मेल आईडी, मूल निवास स्थान आदि जानकारी बतानी होगी।
- जानकारी पूरी होने पर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन पत्र के साथ आपको अपना एक फोटो और सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करने होंगे।
- उम्मीदवारों को बता दें कि फोटो और सिग्नेचर का साइज 50 KB और jpg फॉर्मेट में होना चाहिए।
- आवेदन पत्र के साथ आवेदन शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन मोड से ही किया जाएगा।
- आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।
- आवेदन पूरा होने के बाद उसे एक बार पुनः जांच लें।
- इसके बाद आप अपना UP ITI Application Form 2020 जमा कर दें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें।
यूपी आईटीआई मेरिट लिस्ट 2020
यूपी आईटीआई रिजल्ट 2020 ऑनलाइन जारी किया जाएगा। छात्रों का रिजल्ट मेरिट लिस्ट के रूप में जारी किया जाएगा। मेरिट लिस्ट शैक्षणिक योग्यता के आधार पर निकाली जाएगी। जिन छात्रों का नाम UP ITI Merit List 2020 में आएगा केवल उन्हीं छात्रों को एडमिशन दिया जाएगा। यूपी आईटीआई मेरिट लिस्ट 2020 राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। इसके अलावा छात्र हमारे पेज पर दी गई लिंक से भी मेरिट लिस्ट प्राप्त कर सकेंगे। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि रिजल्ट केवल ऑनलाइन जारी किया जाएगा। किसी भी छात्र को व्यक्तिगत रूप से या किसी अन्य रूप से UP ITI Result 2020 की कोई जानकारी नहीं दी जाएगी।
आधिकारिक वेबसाइट – www.scvtup.in
Discussion about this post