यूपी आईटीआई काउंसलिंग 202२ का आयोजन राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा किया जायेगा। कॉउंसलिंग में केवल वही छात्र शामिल हो सकते हैं जिन्हें विभाग की ओर से सीट आवंटित की जाएगी। कॉउंसलिंग में भाग लेने के लिए छात्रों को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। छात्र रजिस्ट्रेशन SCVT UP की ऑफिसियल वेबसाइट scvtup.in पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए लिंक पर क्लिक करके कर सकेंगे। जिन छात्रों को सीट अलॉट की जाएगी उनको निर्धारित तिथियों में उस संस्थान में रिपोर्ट कर प्रवेश लेना होगा। यूपी आईटीआई काउंसलिंग 202२ के बारे में पूर्ण जानकारी के लिए आप इस पेज को अंत तक पढ़ सकते हैं।
यूपी आईटीआई काउंसलिंग 202२ | UP ITI Counselling 202२
यूपी आईटीआई एडमिशन 202२ के लिए काउंसलिंग बहुत ही महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। यूपी आईटीआई मेरिट लिस्ट 202२ जारी होने के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। आप कॉउंसलिंग शेड्यूल जारी होने पर सभी तिथियों की जानकारी इस पेज से प्राप्त कर सकेंगे। उत्तर प्रदेश आईटीआई काउंसलिंग 202२ के लिए नीचे दी गई महत्वपूर्ण तिथियों का विशेष ध्यान रखें।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | तिथियां |
---|---|
पहला अलॉटमेंट रिजल्ट | घोषित की जाएगी |
एडमिशन लेने की तिथि | घोषित की जाएगी |
2nd राउंड रिजल्ट जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
आईटीआई संस्थान में रिपोर्टिंग करने की अंतिम तिथि | घोषित की जाएगी |
3rd राउंड रिजल्ट जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
तृतीय चरण के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
आईटीआई संस्थान में रिपोर्टिंग करने की अंतिम तिथि (तृतीय चरण) | घोषित की जाएगी |
4th राउंड कॉउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रटेशन शुरू होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
4th राउंड कॉउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रटेशन की अंतिम तिथि | घोषित की जाएगी |
4th राउंड अलॉटमेंट रिजल्ट जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
रिपोर्टिंग की तिथि (4th राउंड) | घोषित की जाएगी |
प्रवेश लेने की अंतिम तिथि | घोषित की जाएगी |
निजी प्रशिक्षण संस्थानों के प्रवेश पंजीकरण हेतु आवेदन की अंतिम तिथि | घोषित की जाएगी |
अंतिम राउंड कॉउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि | घोषित की जाएगी |
प्रवेश लेने की अंतिम तिथि (अंतिम चरण) | घोषित की जाएगी |
छात्रों को सीट आवंटन चेक करने के लिये रजिस्ट्रेशन नम्बर एवं डेट ऑफ़ बर्थ दर्ज करना होगा। जिन उम्मीदवारों को विभिन्न चरणों सीट आवंटित की गयी होगी उसका बुलावा पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जायेगा। जिसका वह प्रिंट निकाल लें। इसके अलावा छात्रों को मोबाइल में एसएमएस द्वारा भी सूचना दी जाएगी। जिन छात्रों का बुलावा पत्र प्रदर्शित होगा उनको निर्धारित तिथियों में आवंटित संस्थान में रिपोर्ट करना होगा।
कॉउंसलिंग : यूपी आईटीआई कॉउंसलिंग शेड्यूल 2022 एवं रजिस्ट्रेशन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट www.scvtup.in पर होगा जारी।
यूपी आईटीआई काउंसलिंग 202२ प्रक्रिया
यूपी आईटीआई एडमिशन 2022 के लिए छात्रों को काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा। up iti counselling 202२ की प्रक्रिया में शामिल होने के लिए छात्रों को निम्न लिखित चरण से होकर गुजरना होगा। छात्र सबसे पहले राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जिसके बाद छात्रों को 5 चरण पार करने होंगे। 5 चरण निम्नलिखित है-

पहला चरण- रजिस्ट्रेशन फॉर्म
काउंसलिंग की प्रक्रिया के लिए सबसे पहले छात्रों को रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऑनलाइन ही भरना होगा। रजिस्ट्रेशन करते समय छात्र सभी मांगी जानकारी एकदम ठीक और सही से भरें। छात्र आधिकारिक वेबसाइट के अलावा हमारे द्वारा दिए गए लिंक से भी रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।
दूसरा चरण- एप्लीकेशन फीस
जो भी छात्र up iti 202२ की काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन करेंगे उन्हें एप्लीकेशन फीस भी भरनी होगी। एप्लीकेशन फीस भरे जाने के बाद ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा माना जाएगा।
तीसरा चरण- चॉइस फीलिंग
उम्मीदवारों को फॉर्म में अपनी पसंद की वरीयता देने की आवश्यकता है। यह एडमिशन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण चरण है और उम्मीदवारों को केवल उन्हीं विषयों का चुनाव करना होगा जिनके लिए वे पात्रता शर्तों को पूरा कर रहे हैं।
चौथा चरण- वैरिफिकेशन ऑफ डॉक्यूमेन्ट्स
काउंसलिंग के दौरान सभी छात्रों को अपने सभी जरूरी दस्तावेज साथ लेकर आने होंगे। एडमिशन देने से पहले पात्र छात्रों के डॉक्यूमेन्ट्स के वैरिफिकेशन किए जाएंगे। छात्रों को अपने सभी जरूरी दस्तावेजों की मूल प्रतियां साथ लेकर आनी होंगी और कॉलेज या यूनिर्सिटी में रिपोर्ट करना होगा।
जरूरी दस्तावेज
- आवेदन पत्र
- 10वीं की मार्कशीट और सार्टिफिकेट
- 12 वीं की मार्कशीट और सार्टिफिकेट
- सामान्य निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- चरित्र प्रमाण पत्र (कैरेक्टर सर्टिफिकेट)
पांचवा चरण- सीट आवंटन की प्रक्रिया
काउंसलिंग प्रक्रिया के बाद, सीट आवंटन प्रक्रिया की जाएगी। प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने के लिए उम्मीदवारों को संबंधित कॉलेज को रिपोर्ट करना होगा। यदि कोई भी उम्मीदवार निर्धारित तिथि और समय पर रिपोर्ट नहीं करता है, तो उसका एडमिशन रद्द कर दिया जाएगा।
आरक्षण
राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश की ओर से अलग-अलग वर्गों के लिए अलग-अलग आरक्षण प्रदान किया गया है। आरक्षण निम्नलिखित है –
- अनुसूचित जाति (एससी) के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षण – प्रत्येक व्यवसाय की समस्त सीटों का 21 प्रतिशत।
- अनुसूचित जनजाति (एसटी) के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षण – प्रत्येक व्यवसाय की समस्त सीटों का 02 प्रतिशत।
- अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षण – प्रत्येक व्यवसाय की समस्त सीटों का 27 प्रतिशत।
राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में अभ्यर्थियों के प्रवेश के लिए चयन के कार्य को सुचारू तथा पारदर्शी बनाने के लिए शासनादेश संख्या – 879/36-9-125(बी)/87, दिनांक 30 मार्च, 1988 द्वारा “व्यावसायिक परीक्षा परिषद” का गठन किया गया था। परिषद का पंजीयन सोसायटी अधिनियम के अन्तर्गत कराया गया। शासनादेश संख्या 1090/89 – व्या0 शि0 एवं कौ0 वि0 वि0 – 2014-99(एम) / 2009, दिनांक 08 जुलाई 2014 द्वारा ” व्यावसायिक परीक्षा परिषद ” का नाम परिवर्तित करके “राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद”किया गया है। परिषद के प्रमुख कार्यों में प्रदेश के राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश हेतु प्रशिक्षार्थियों का चयन करना तथा प्रशिक्षण उपरान्त राजकीय एवं निजी संस्थानों के प्रशिक्षार्थियों की राष्ट्रीय व्यावसायिक/ राष्ट्रीय शिशिक्षुता परिषद, भारत सरकार की परीक्षाओं का संचालन कराना सम्मिलित है।
counselling hoga to banana mera phone number 8299594322 thank you
आपको हमारी पोस्ट द्वारा सारी जानकारी दी जाएगी।
Kab se start hoga counselling
अभी तक काउंसलिंग होनेे की तिथि की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, जानकारी मिलते ही आपको सूचित कर दिया जाएगा।
Kya counseling hote time student ka aana zaruri hai . please bataye……
counseling list kab aayegi
काउंसलिंग लिस्ट जारी होने कि तिथि अभी घोषित नहीं की गई है जारी होने के बाद आप हमारे पेज पर दी गई लिंक से काउंसलिंग लिस्ट की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
sir counseling ki baad kon kon sy documants lany hote hi te bhi bata do
आवेदन पत्र की फोटो कॉपी,10वीं की मार्कशीट और सार्टिफिकेट, 12 वीं की मार्कशीट और सार्टिफिकेट,सामान्य निवास प्रमाण पत्र,जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, चरित्र प्रमाण पत्र कैरेक्टर सर्टिफिकेट आदि जमा करने होंगे
मेरा चयन क्यों नही हुआ।।।।।
SiR from kab on line home 2020ka
Form kab tak aayega
Rohan chaudhari chaudhari
6398639667
Me chayan kyo nhi huaa
shayad apki rank jyada hogi. aap kisi private sansthan me pravesh le skte hai.
Sir mai counsiling nahi karva paya hu aur tisra round bhi aa chuka hai aur mera nam abhi nahi aya hai kya dobara counsiling hogi ya nahi
hari babu aap kisi private iti me admission ke liye baat kar skte ho.
हमारा चयन क्यों नहीं हुआ
arif apne counselling me bhag liya tha ya nahi.