आज के समय में हर इंसान अपना करियर बनाना चाहते हैं और अपने लक्ष्य को पूरा करना चाहते हैं । कक्षा 12वीं के बाद सभी छात्र अपना करियर बनाने के बारे में सोचता है ताकि वह अच्छा कोर्स करके अपने लक्ष्य को पूरा कर सकें । कई बार ऐसे छात्र देखने को मिल जाते हैं जो अपने करियर को लेकर काफी चिंतित रहते है लेकिन आज हम अपने इस आर्टिकल में आपके लिए एक ऐसा कोर्स लेकर आए हैं जिसको करने के बाद उम्मीदवार अपना करियर बना सकेंगे । जी हां उम्मीदवारों को हमारे पेज यूपी आईटीआई कोर्स से जुड़ी जानकारी आसानी से मिलेगी जिसके बाद उम्मीदवार आसानी यूपी आईटीआई में प्रवेश कर सकते हैं । ‘राज्य व्यावसायिक परीक्षण परिषद’ प्रतिवर्ष यू.पी. आई.टी.आई. प्रवेश प्रक्रिया की देखरेख करती है।
जो भी उम्मीदवार यूपी आईटीआई से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं वह हमारे पेज पर दी गई जानकारी को अंत तक पढ़ें क्योंकि उम्मीदवारों को हमारे पेज आसानी से सही जानकारी प्राप्त होगी । जो भी उम्मीदवार यूपी आईटीआई के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उन उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता कक्षा 8वीं,10वीं और 12वीं होनी चाहिए, यानि जिन उम्मीदवारों कक्षा 12वीं उत्तीर्ण की है वह आवेदन कर सकते हैं । यूपी आईटीआई में एडमिशन मेरिट सूची के आधार पर किया जाता है जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में शामिल किया जाता है उन चुन्निंदा उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाता है ।
यूपी आईटीआई
जो भी उम्मीदवार यूपी आईटीआई में एडमिशन लेंगे उनको आवेदन पत्र में मांगी गई मानदंड पत्रता को पूरा करना होगा, उसके बाद ही उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे । विविध शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश यानि (वीपीपीयूपी) विभिन्न आईटीआई पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश अधिसूचना जारी करता है । विभिन्न आईटीआई पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन पत्र अप्रैल के महीने से जारी कर दिया जाता है जो मई तक चलते हैं । आवेदन पत्र जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं । उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरने से पहले पात्रता मानदंडों को ध्यान से सुनिश्चित करना चाहिए । 12 वीं और 10 वीं पास कर चुके उम्मीदवार विभिन्न आईटीआई पाठ्यक्रमों में आवेदन करने के लिए पात्र होते हैं ।
यूपी आईटीआई ट्रेड
• वॉच एंड क्लॉक मैकेनिक
• मैकेनिक मोटर व्हीकल
• मैकेनिक टूल मेंटेनेंस
• मैकेनिक रेडियो एंड टीवी
• इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक
• इलेक्ट्रोप्लेटर
• बेकर एंड कन्फेक्शनर
• टूल एंड डाई मेकर
• एडवांस्ड टूल एंड डाई मेकर
• पेंटर जनरल
• माउल्डर
• टर्नर
• सर्वेयर
• बुक बाइंडर
• पैटर्न मेकर
• एडवांस्ड वेल्डिंग
• एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक्स
• शीट मेटल वर्कर
• कटिंग एंड सीविंग
• स्टेनोग्राफी – इंग्लिश
यूपी आईटीआई योग्यता
(कोर्स ग्रुप ए) ( इंजीनियरिंग व्यवसाय )
- कक्षा 10वीं पास की हो या 12वीं में विज्ञान और गणित विषयों के साथ पास किया हो ।
(कोर्स ग्रुप ए) (नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड्स)
- हिंदी विषय के साथ कक्षा 10वीं पास की होनी चाहिेए ।
कोर्स ग्रुप- बी (इंजीनियरिंग ट्रेड्स)
- कक्षा 8 वीं पास की होनी चाहिेए ।
कोर्स ग्रुप- बी नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड्स
- कक्षा 8 वीं पास की होनी चाहिेए ।
(कोर्स ग्रुप -ए )(नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड्स )
- कक्षा 10 वीं पास की होनी चाहिेए ।
(कोर्स ग्रुप -बी) (नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड्स )
- कक्षा 8 वीं पास की होनी चाहिेए ।
आयु सीमा
उम्मीदवारों की जानकारी के लिए बता दें कि जो भी उम्मीदवार यूपी आईटीआई के लिए आवेदन करेंगे उनकी आयु सीमा कम से कम 14 वर्ष होनी चाहिए ।
आरक्षण
- अनुसूचित जाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 21% आरक्षण है ।
- अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 02% आरक्षण है ।
- अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 27% आरक्षण है ।
यूपी आईटीआई आवेदन पत्र
यूपी आईटीआई के लिए उम्मीदवार राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश की आधिकारिक साइट vppup.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे । आवेदन पत्र अप्रैल से मई तक जारी किये जाते हैं जिसके बाद प्रत्येक उम्मीदवार आवेदन आसानी से कर सकते हैं । उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरने से पहले मांगी गई जानकारी को सही से जांचना होगा उसके बाद ही आवेदन करें । यदि उम्मीदवार आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारी को पूरा करने में असमर्थ हैं तो आवेदन प्रकिया रद्द कर दी जायेगी । इसलिए उम्मीदवार इस बात का खास ध्यान दें कि आवेदन पत्र भरने से पहले मांगी गई मानदंड पत्रता को पूरा कर पाते हैं या नहीं । आवेदन करते समय उम्मीदवारों को फोटो तथा हस्ताक्षर स्कैन करना होता है जो हर वर्ष तय किया जाता है ।
जो भी उम्मीदवार आवेदन प्रत्र भरेंगे उन उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा जो निम्न प्रकार निर्धारित किया जाता है । उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान नैट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड आदि के माध्यम से भर सकते हैं ।
यूपी आईटीआई मेरिट लिस्ट
यूपी आईटीआई के लिए मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है जो 10वीं और 12वीं कक्षा के अंको के आधार पर घोषित की जाएगी । यूपी आईटीआई के लिए सभी ग्रुप की अलग-अलग मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी । मेरिट लिस्ट उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त होगी । मेरिट लिस्ट राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश की आधिकारिक साइट पर जाकर देख सकते है जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में शामिल किया जायेगा उनको काउंसलिंग के लिए बुलाया जाता है ।
यूपी आईटीआई काउंसलिंग
जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में शामिल होगा, उनको कॉलेज या संस्थान में काउंसलिंग के लिए बुलाया जायेगा । काउंसलिंग के समय उम्मीदवारों को ओरिजिनल डाक्यमेंट में ले जाने होंगे जिनका वेरिफिकेशन किया जायेगा ।
यूपी आईटीआई रोजगार ( जॉब )
जो भी उम्मीदवार आईटीआई कोर्स करने के बाद उम्मीदवार इस क्षेत्र में नौकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
• इंडियन रेलवे
• स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड
• एनटीपीसी
• भेल
• टेलीकम्यूनिकेशन
• आयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन लिमिटेड
• पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड
• इंडियन आर्मी
• ऑर्डिनेंस फैक्ट्रीज
• सीआरपीएफ (पैरा मिलिट्री फ़ोर्स)
आधिकारिक वेबसाइट – vppup.in
up iti ki merit list ka kya hua
मेरिट लिस्ट जारी होने कि तिथि अभी घोषित नहीं की गई है लेकिन जारी होने के बाद आप हमारे पेज पर दी गई लिंक से मेरिट लिस्ट प्राप्त कर सकेंगे।
सर
Bhim Kumar rajbhar हमारा 10th मे 81% है हमको भी iti govt.कौलेज मील सकता है up board se hun
haan mil sakta h.
Hi Sir I’m from Agra
ITI kaha se krni hogi
Mere 12 me 2nd devison h..
Kya me I TI kr skta hu.
Avedan dete kab ghosit hogi
Hii sir Mai Ambedkar Nagar se huu
Kya mai iti kar sakta hu
Mera 10 me math ka o hai
Biology subject sa bhi iti ho sakta h
Sir kitne prasentage pe addmission hoga
drawing Art se bhe ho sakte h iti
सर जी मैं 39 साल की तलाकशुदा महिला एससी कास्ट से हूँ क्या आईटीआई कोर्स मे एडमिशन मिल सकता है.. कृपया बताये
हां आप एडमिशन फॉर्म भर दें।
सर क्या आईटीआई सरकारी कॉलेज में रोज जाना पड़ता है
prashant sarkari college me attendance ke liye bulate hai ya ap apne college se baat kar skte hai.