यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ की ओर से 9027 पदों पर उप निरीक्षक नागरिक पुलिस, 484 पदों पर प्लाटून कमांडर, पीएसी एवं 23 पदों पर अग्निश्मान द्वितीय अधिकारी की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करके उम्मीदवारों को आवेदन के लिए आमंत्रित किया गया है। UP Police SI Recruitment 2021 के लिए आवेदन पत्र 01 अप्रैल 2021 से UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर उपलब्ध करा दिया गया है। भर्ती के इच्छुक छात्रों को बता दें कि यूपी पुलिस भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता की जाँच अवश्य कर लें और फॉर्म तब ही भरें जब आप मांगी गयी योग्यता को पूरा कर रहे हों अन्यथा आपका एप्लीकेशन फॉर्म रद्द कर दिया जायेगा।
भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा जिसमे उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार फिजिकल फिटनेस टेस्ट में शामिल होंगे। जिसके बाद चयनित उम्मीदवारों का फाइनल रिजल्ट जारी किया जायेगा। उम्मीदवार हमारे पेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। UP Police SI Recruitment 2021 से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप पूरा पेज पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 30 अप्रैल 2021 तक भर सकते हैं फॉर्म।
यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 (UP Police SI Recruitment 2021)
यूपी पुलिस उप निरीक्षक भर्ती 2021 के लिए लिखित परीक्षा आयोजित करने की तिथि अभी जारी नहीं की गयी है। लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को 30 अप्रैल 2021 तक अपना एप्लीकेशन फॉर्म हर हाल में भरना होगा। यूपी एस आई भर्ती 2021 से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखों के बारे में जानने के लिए आप नीचे दी गई टेबल देख सकते हैं।
महत्तवपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीख |
---|---|
आवेदन शुरू होने की तारीख | 01 अप्रैल 2021 |
आवेदन करने की आखिरी तारीख | 30 अप्रैल 2021 |
ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख | 30 अप्रैल 2021 |
प्रवेश पत्र जारी होने की तारीख | घोषित की जाएगी |
लिखित परीक्षा होने की तारीख | घोषित की जाएगी |
परीक्षा परिणाम जारी होने की तारीख | घोषित की जाएगी |
शारीरिक दक्षता परीक्षण होने की तारीख | घोषित की जाएगी |
फाइनल रिजल्ट जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 रिक्ति विवरण
कुल पद – 9534
- पद का नाम – सब इंस्पेक्टर
- पद संख्या – 9027
- पद का नाम – प्लाटून कमांडर, पीएसी
- पद संख्या – 484
- पद का नाम – अग्निशमन द्वितीय अधिकारी
- पद संख्या – 23

यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 पात्रता मापदंड
शैक्षिक योग्यता
सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर, पीएसी के लिए
- उम्मीदवार के पास भारत किसी भी मान्यता विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री या समकक्ष कोई योग्यता होनी चाहिए।
अग्निशमन अधिकारी
- उम्मीदवार के पास भारत किसी भी मान्यता विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक की डिग्री या समकक्ष कोई योग्यता होनी चाहिए।
आयु सीमा
- 01 जुलाई 2021 के अनुसार उम्मीदवारों की आयु 21 साल से 28 साल के मध्य होनी चाहिए।
- आवेदक का जन्म 1 जुलाई, 1993 से पूर्व तथा 1 जुलाई, 2000 के बाद का नहीं होना चाहिए।
शारीरिक मानक परिक्षण
पुरुष उम्मीदवार
- सामान्य, ओबीसी, एससी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की लम्बाई कम से कम 168 सेमी होनी चाहिए तथा छाती कम से कम 79 सेमी होनी चाहिए। (फुलाकर कम से कम 05 सेमी का अंतर होना चाहिए)
- अनुसूचित जनजाति के पुरुष उम्मीदवारों की लम्बाई कम से कम 160 सेमी होनी चाहिए और छाती कम से कम 77 सेमी होनी चाहिए।
महिला उम्मीदवार
- सामान्य, ओबीसी, एससी वर्ग की महिला उम्मीदवारों की लम्बाई कम से कम 152 सेमी होनी चाहिए।
- अनुसूचित जनजाति की महिला उम्मीदवारों की लम्बाई कम से कम 147 सेमी होनी चाहिए।
- सभी महिला उम्मीदवारों का वजन कम से कम 40 किलोग्राम होना आवश्यक है।
शारीरिक दक्षता परिक्षण
- पुरुष उम्मीदवारों को 4.8 किलोमीटर की दौड़ 28 मिनट में पूरी करनी होगी।
- महिला उम्मीदवारों को 2.4 किलोमीटर की दौड़ 16 मिनट में पूरी करनी होगी।
यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर एप्लीकेशन फॉर्म 2021
यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु हो गयी है। उप निरीक्षक भर्ती 2021 के लिए उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट prpb.gov.in पर जाकर भर सकते हैं। इसके अलावा आप हमारे इस पेज पर नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके भी अपना UP Police SI Application Form 2021 भर सकते हैं। सबसे पहले उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरना होगा। और आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
आवेदन पत्र – यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 के लिए आवेदन पत्र यहां से भरें।
आवेदन शुल्क
- सभी उम्मीदवारों को यूपी पुलिस भर्ती 2021 के लिए 400/- रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 एडमिट कार्ड
जिन भी उम्मीदवारों ने यूपी पुलिस में निकली भर्ती के लिए आवेदन किया है। वो उम्मीदवार भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। UP Police SI Admit Card 2021 में परीक्षा से जुड़ी सारी जानकारी उम्मीदवारों को मिलेगी। उनको बता दें कि UP Police Vacancy 2021 के लिए होने वाली लिखित परीक्षा में आपको अपना प्रवेश पत्र लेकर जाना होगा। बिना प्रवेश पत्र आपको परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे या उम्मीदवार इस पेज पर दी गई लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपनी यूजर आईडी और डेट ऑफ़ बर्थ के द्वारा लॉगिन करना होगा।
यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। यूपी पुलिस भर्ती 2021 की लिखित परीक्षा के लिए र्सिफ उन्हीं उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन सही से किए होंगे। इसके बाद उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा। उसके बाद उम्मीदवारों का शारीरिक मानक परीक्षण किया जाएगा। जो उम्मीदवार शारीरिक दक्षता परीक्षण में पास हो जाएगा उस उम्मीदवार को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। जो उम्मीदवार सारे चरणों में उत्तीर्ण हो जाएगा उसको यूपी पुलिस में भर्ती कर लिया जाएगा।
यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 परीक्षा पैटर्न
जो उम्मीदवार सफलतापूर्वक यूपी पुलिस भर्ती 2021 के लिए आवेदन करेंगे। उन उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा 300 अंक की होगी। जिसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, संख्यात्मक एंव मानसिक योग्यता, मानसिक अभिरुचि, बुद्धिवलब्धि एंव तार्किक क्षमता के प्रश्न होंगे। लिखित परीक्षा की अभी कोई आधिकारिक तौर पर सूचना नहीं दी गई है। लेकिन परीक्षा सिलेबस जारी कर दिया गया है।
यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 रिजल्ट
जो उम्मीदवार यूपी पुलिस में नौकरी के लिए लिखित परीक्षा एवं पीएफटी में शामिल हुए हैं, उनके परिणाम जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार अपना UP Police SI Result 2021 आधिकारिक वेबसाइट से देख सकेंगे। इसके अलावा उम्मीदवार हमारे पेज पर दी गई लिंक से अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे। रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है जिसमें उम्मीदवारों का नाम, रोल नम्बर, रजिस्ट्रेशन नम्बर आदि जानकारी दर्ज़ है।
यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना यहां से प्राप्त कर सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट – uppbpb.gov.in
Discussion about this post