उत्तर प्रदेश सरकार (यूपी सरकार) द्वारा प्रति वर्ष प्री मैट्रिक जिसके अंतर्गत कक्षा 9वीं एवं कक्षा 10वीं एवं पोस्ट मैट्रिक जिसके अंतर्गत कक्षा 11वीं, कक्षा 12वीं एवं उससे ऊपर की कक्षाओं के लिए स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है। स्कॉलरशिप के लिए छात्रों को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी है। आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद छात्रों को अपने स्कॉलरशिप फॉर्म को ट्रैक करने के लिए एक विशेष सुविधा प्रदान की जाती है जिसके जरिये छात्र अपने फॉर्म का स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके जरिये छात्र ये जान सकते हैं कि उनका फॉर्म कहाँ तक प्रगति कर चुका है और उनका स्कॉलरशिप प्रोसेस कहाँ तक पहुँच चुका है। छात्र अपने स्कॉलरशिप स्टेटस को राज्य सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट scholarship.up.gov.in पर जाकर या इस पेज पर नीचे उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं।
यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस 2021-2022
छात्रों को बता दें कि वर्ष २०२१-2022 के लिए स्कॉलरशिप के फॉर्म 20 जुलाई 2021 से 10 जनवरी 2022 (प्री मैट्रिक- 24 जनवरी 2022) तक भरे गए थे। जिन छात्रों ने स्कॉलरशिप के लिए आवेदन किया था उनके लिए इस पेज पर स्टेटस चेक करने का लिंक नीचे उपलब्ध करवा दिया गया है। up scholarship status 2021-22 चेक करने के लिए छात्रों को रजिस्ट्रेशन नम्बर एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा।
यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस चेक करने के नीचे दी गयी बटन के लिंक पर क्लिक करें।
यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस 2021-22 चेक करने के मुख्यबिंदु
- स्कॉलरशिप स्टेटस चेक करने के लिए छात्रों को सबसे पहले छात्रवृति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली उत्तर प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट scholarship.up.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पर पर छात्रों को ऊपर बॉक्स में STATUS का लिंक दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना होगा।

- क्लिक करने से एक नया पेज ओपन होगा जिस पर आपको मांगी गयी जानकारी रजिस्ट्रेशन संख्या एवं जन्मतिथि दर्ज करके सब्मिट बटन पर क्लिक करना होगा।

- जिसके बाद आपके स्कॉलरशिप आवेदन की प्रोग्रेस ओपन हो जाएगी जहाँ से आप अपने फॉर्म की प्रगति देख सकते हैं।
यूपी स्कॉलरशिप
यूपी गवर्मेंट की ओर से प्रतिवर्ष छात्रों को स्कॉलरशिप की सुविधा प्रदान की जाती है जिससे छात्र अपनी पढ़ाई को अच्छे से कर सकेंगे और पढ़ाई को किन्हीं कारणों की वजह से बीच में न छोड़ना पड़े। इसमें भाग लेने के लिए छात्रों को अनिवार्य रूप से रजिस्ट्रेशन करना होता है। छात्र यूपी स्कॉलरशिप से जुड़ी अधिक जानकारी जैसे आवेदन पत्र, योग्यता एवं मापदंड, एप्लीकेशन फॉर्म लिंक के लिए नीचे दिए गयी बटन के लिंक पर क्लिक करें।
To get fastest exam alerts and government job alerts in India, join our Telegram channel.