यूपीसीएटीईटी आवेदन पत्र 2022- यूपीसीएटीईटी जिसे उत्तर प्रदेश कंबाइंड एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी एंट्रेंस टेस्ट के नाम से भी जाना जाता है। यह एक राज्य स्तरीय परीक्षा है जिसमे शामिल होने के लिए छात्रों को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र भरना होगा। छात्र यूपीसीएटीईटी आवेदन पत्र 01 मार्च 2022 से 30 अप्रैल 2022 तक भर सकते हैं। इच्छुक छात्र ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र UPCATET 202२ की ऑफिसियल वेबसाइट upcatetadmissions.org पर जाकर भर सकते हैं। इसके साथ एप्लीकेशन फॉर्म जारी होने पर आप हमारे पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन पत्र भर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने से पहले छात्र निर्धारित की गयी योग्यता एवं मापदंड अच्छे से जाँच लें उसके बाद ही आवेदन प्रक्रिया में भाग लें। UPCATET Application Form 2022 के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप यह आर्टिकल पूरा पढ़ सकते हैं।
यूपीसीएटीईटी आवेदन पत्र 2022 | UPCATET Application Form 2022
UPCATET 2022 में भाग लेने के लिए सभी छात्रों को सबसे पहले आवेदन पत्र अनिवार्य रूप से भरना होगा। आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद छात्रों के ऑनलाइन माध्यम से एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे। लिखित परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्रों का यूपीसीएटीईटी रिजल्ट प्रवेश परीक्षा के कुछ समय बाद ही जारी कर दिया जायेगा जो छात्र लिखित परीक्षा में पास हो जायेंगे उन छात्रों को एडमिशन दिया जायेगा।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | तिथियां |
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि | 01 मार्च 2022 |
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि | 30 अप्रैल 2022 |
ऑनलाइन फीस जमा करने कि तिथि | 02 मई 2022 |
आवेदन पत्र में संशोधन करने कि तिथि | 01 से 05 मई 2022 |
आवेदन पत्र : UPCATET 2022 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें –
आधिकारिक वेबसाइट – online.upcatetexam.org
ऐसे भरें यूपीसीएटीईटी आवेदन पत्र 2022
उत्तर प्रदेश कंबाइंड एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किये गए हैं। आवेदन पत्र छात्र दो माध्यम के जरिये भर सकते हैं छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा हमारे पेज पर दी गई लिंक से आवेदन कर सकेंगे। कई बार आवेदन पत्र भरते समय छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन अब छात्रों को हम कुछ सरल स्टेप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका पालन करने से छात्रों को आवेदन पत्र भरते समय आसानी होगी। छात्र नीचे दिये गये सरल स्टेप्स को फॉलो करें-
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upcatet.org पर जाना होगा।
- उम्मीदवारों को Student/Applicant Corner Link का बॉक्स दिखाई देगा।
- यहां छात्रों को रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इस पेज पर सभी छात्र दिशा निर्देश को ध्यान पूर्वक भरें और आई एग्री बटन पर क्लिक करें इसके बाद कंटिन्यू करें।
- अब छात्रों को आवेदन पत्र प्राप्त होगा।
- आवेदन पत्र प्राप्त होने के बाद मांगी गई जानकारी को सही से भरें।
- मांगी गई मानदंड पात्रता को एकदम सही से भरने के बाद प्रोसीड करें।
- अब छात्रों को ओटीपी नंबर प्राप्त होगा।
- ओटीपी डालकर मोबाइल वेरिफाइ करें
- अब छात्रों को रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा
- अगला पेज प्राप्त होने के बाद फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और अंगूठे के निशान की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें।
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ का आकार 3.5 सेमी x 4.5 सेमी होना चाहिए।
- उम्मीदवार पंजीकरण के 24 घंटे बाद आवेदन शुल्क (अपेक्षित) का भुगतान कर सकेंगे।
- उम्मीदवारों को अपनी पसंद के अनुसार शुल्क के भुगतान का तरीका चुनना होगा।
- आवेदन शुल्क जमा करने के बाद सबमिट का बटन दबा दें।
- उम्मीदवारों को भरने के बाद आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेना होगा।
आवेदन शुल्क
उत्तर प्रदेश कंबाइंड एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी एंट्रेंस टेस्ट के लिए जो छात्र आवेदन करेंगे उन छात्रों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम के जरिये ही किया जायेगा। छात्र आधिकारकि वेबसाइट पर जाकर नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकेंगे।
- यूआर और ओबीसी के उम्मीदवारों को 1,250/- रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
- एससी और एसटी उम्मीदवारों को 1,050/- रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

यूपीसीएटीईटी एडमिट कार्ड 2022
यूपीसीएटीईटी 2022 एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी किया जायेगा। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर UPCATET Admit Card प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा छात्र हमारे पेज पर दी गई लिंक से प्राप्त कर सकेंगे। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद छात्रों को स्वंय आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा यूनिवर्सिटी की ओर से कोई हार्ड कॉपी नहीं भेजी जायेगी। लिखित परीक्षा में उपस्थित होने वाले सभी छात्रों के पास एडमिट कार्ड होना बेहद जरुरी है अगर छात्र प्रवेश परीक्षा के दौरान एडमिट कार्ड ले जाना भूल जाते हैं तो प्रवेश परीक्षा में उपस्थित नहीं हो सकेंगे। यूपीसीएटीईटी एडमिट कार्ड 2022 केवल उन्हीं छात्रों को प्राप्त होगा जिन छात्रों का आवेदन पत्र स्वीकार किया जायेगा। जिन छात्रों का आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा वह छात्र एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकेंगे।
आधिकारिक वेबसाइट – upcatetadmissions.org