यूपीसीएटीईटी 2020 – यूपीसीएटीईटी 2020 की आवेदन प्रक्रिया कोरोना वायरस के कारण 02 जून 2020 तक पूर्ण की गयी जिसके बाद प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। प्रवेश परीक्षा संपन्न होने के बाद उम्मीदवारों के रिजल्ट जारी किया गया। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों के लिए कॉउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। अभ्यर्थी कॉउंसलिंग प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर नीचे कॉउंसलिंग के लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। UPCATET 2020 परीक्षा का आयोजन 18-20 अगस्त 2020 तक किया गया। यूपी संयुक्त कृषि और प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा जिसे यूपीसीएटीईटी के नाम से भी जाना जाता है। यूपीसीएटीईटी प्रवेश परीक्षा 2020 राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है। यूपीसीएटीईटी एंट्रेंस एग्जाम में भाग लेकर यूजी, पीजी, एमफील, पीएचडी आदि कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। वर्ष 2020 की UPCATET की परीक्षा चंद्र शेखर आजाद कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर के द्वारा आयोजित की जायेगा।
यूपीसीएटीईटी 2020 / UPCATET 2020
उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि और प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा 2020 के रिजल्ट छात्र लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके प्राप्त कर सकते हैं। जो छात्र परीक्षा में निर्धारित अंक प्राप्त कर लेंगे उनको प्रवेश प्रक्रिया के अलगे चरण के लिए आमंत्रित किया जायेगा एवं सफल छात्रों को प्रवेश प्रदान किया जायेगा। यूपीसीएटीईटी 2020 से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे पेज पर दी गई टेबल को देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
आयोजन | तिथियां |
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि | 20 फरवरी 2020 |
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि | |
ऑनलाइन फीस जमा करने कि तिथि | |
आवेदन पत्र में संशोधन करने कि तिथि | |
प्रवेश पत्र जारी करना | 07 अगस्त 2020 (जारी) |
परीक्षा की तिथियां | 18-20 अगस्त 2020 |
परिणाम जारी होने की तिथि | 03 सितम्बर 2020 |
ऑनलाइन कॉउंसलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करना (सभी स्नातक पाठ्यक्रमों हेतु) | 07 से 14 सितम्बर 2020 |
ऑनलाइन कॉउंसलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं डॉक्यूमेंट अपलोड करना (सभी स्नातक पाठ्यक्रमों हेतु) | 08 से 15 सितम्बर 2020 |
ऑनलाइऩ च्वाइस फिलिंग | 21 से 24 सितम्बर 2020 |
ऑनलाइन च्वाइस लॉकिंग | 25 से 26 सितम्बर 2020 |
प्रथम ऑनलाइऩ काउंसलिंग में सीट आवंटन के परिणाम | 09 अक्टूबर 2020 |
ऑनलाइऩ सिक्योरिटी फीस जमा करने कि तिथि | 09 से 14 अक्टूबर 2020 |
प्रथम काउंसलिंग में आवन्टित उम्मीदवारों का संबंधित विश्वविद्यालय में प्रवेश एवं डाक्यमेंट वेरिफिकेशन | 12 से 16 अक्टूबर 2020 |
द्वितीय ऑनलाइन कॉउंसलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करना (सभी स्नातक पाठ्यक्रमों हेतु) | 19 से 21 अक्टूबर 2020 |
द्वितीय ऑनलाइन कॉउंसलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं डॉक्यूमेंट अपलोड करना (सभी स्नातक पाठ्यक्रमों हेतु) | 19 से 22 अक्टूबर 2020 |
स्नातक कोर्स के लिए दूसरी ऑनलाइन कॉउंसलिंग | |
ऑनलाइऩ च्वाइस फिलिंग | 24 से 26 अक्टूबर 2020 |
ऑनलाइन च्वाइस लॉकिंग | 26 से 27 अक्टूबर 2020 |
द्वितीय ऑनलाइऩ काउंसलिंग में सीट आवंटन के परिणाम | 03 नवंबर 2020 |
ऑनलाइऩ सिक्योरिटी फीस जमा करने कि तिथि | 03 से 05 नवंबर 2020 |
द्वितीय काउंसलिंग में आवन्टित उम्मीदवारों का संबंधित विश्वविद्यालय में प्रवेश एवं डाक्यमेंट वेरिफिकेशन | 05 से 07 नवंबर 2020 |
स्नातक कोर्स के लिए तीसरी ऑफलाइन कॉउंसलिंग | |
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं शुल्क जमा करना | 10 से 13 नवंबर 2020 |
कॉउंसलिंग के लिए कॉउंसलिंग लेटर डाउनलोड करना | 14 नवंबर 2020 |
रिपोर्टिंग डेट्स | 18 से 22 नवंबर 2020 |
तृतीय कॉउंसलिंग में आवंटित अभ्यर्थियों को सम्बंधित विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करने की तिथि | 19 से 23 नवंबर 2020 |
ऑनलाइन कॉउंसलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करना (सभी परास्नातक पाठ्यक्रमों हेतु) | 26 से 28 अक्टूबर 2020 |
ऑनलाइन कॉउंसलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं डॉक्यूमेंट अपलोड करना (सभी परास्नातक पाठ्यक्रमों हेतु) | 27 से 31 अक्टूबर 2020 |
ऑनलाइऩ च्वाइस फिलिंग | 04 से 05 नवंबर 2020 |
ऑनलाइन च्वाइस लॉकिंग | 06 नवंबर 2020 |
प्रथम ऑनलाइऩ काउंसलिंग में सीट आवंटन के परिणाम | 10 नवंबर 2020 |
ऑनलाइऩ सिक्योरिटी फीस जमा करने कि तिथि | 10 से 11 नवंबर 2020 |
प्रथम काउंसलिंग में आवन्टित उम्मीदवारों का संबंधित विश्वविद्यालय में प्रवेश एवं डाक्यमेंट वेरिफिकेशन | 12 से 13 नवंबर 2020 |
ऑफलाइऩ काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करना | 15 से 18 नवंबर 2020 |
कॉउंसलिंग लेटर डाउनलोड करने की तिथि | 19 नवंबर 2020 |
रिपोर्टिंग की डेट | 23 से 26 नवंबर 2020 |
पीजी कोर्सों की द्वितीय काउंसलिंग | 24 से 27 नवंबर 2020 |
ऑनलाइन कॉउंसलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करना (सभी पीएचडी पाठ्यक्रमों हेतु) | घोषित की जाएगी |
ऑनलाइन कॉउंसलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं डॉक्यूमेंट अपलोड करना (सभी पीएचडी पाठ्यक्रमों हेतु) | घोषित की जाएगी |
ऑनलाइऩ च्वाइस फिलिंग | घोषित की जाएगी |
ऑनलाइन च्वाइस लॉकिंग | घोषित की जाएगी |
ऑनलाइऩ काउंसलिंग में सीट आवंटन के परिणाम | घोषित की जाएगी |
ऑनलाइऩ सिक्योरिटी फीस जमा करने कि तिथि | घोषित की जाएगी |
प्रथम काउंसलिंग में आवन्टित उम्मीदवारों का संबंधित विश्वविद्यालय में प्रवेश एवं डाक्यमेंट वेरिफिकेशन | घोषित की जाएगी |
ऑफलाइन कॉउंसलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करना (सभी पाठ्यक्रमों हेतु) | घोषित की जाएगी |
ऑफलाइऩ काउंसलिंग के लिए काउंसलिंग लेटर डाउनलोड करना | घोषित की जाएगी |
स्नातक एवं डिप्लोमा कोर्स कॉउंसलिंग | घोषित की जाएगी |
मास्टर्स पाठ्यक्रम | घोषित की जाएगी |
पीएचडी कोर्स | घोषित की जाएगी |
यूपीसीएटीईटी 2020 यूजी, पीजी कोर्स
यूजी पाठ्यक्रम | |
बीएससी (ऑनर्स) कृषि | बीएससी (ऑनर्स) हॉर्टिकल्चर |
बीएससी (ऑनर्स) फॉरेस्ट्री | बीएससी (ऑनर्स) होम साइंस |
बी वी एससी और एएच | बी एफएससी |
बी टेक बायोटेक्नोलॉजी | बी टेक कृषि इंजीनियरिंग |
बी टेक डेयरी प्रौद्योगिकी | बी टेक कंप्यूटर साइंस |
बी टेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग | बी टेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग |
पीजी पाठ्यक्रम | |
एमएससी कृषि | एमएस होम साइंस |
एमएससी पशु चिकित्सा विज्ञान | एमएससी हॉर्टिकल्चर |
एमवीएससी | एमबीए कृषि व्यापार |
यूपीसीएटीईटी 2020 योग्यता
यूपीसीएटीईटी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भरते समय छात्रों को योग्यता मापदंड को सही से जांचना होगा उसके बाद ही आवेदन करना होगा। अगर छात्र आवेदन पत्र में मांगी गई मानदंड को भरने के योग्य नहीं होंगे तो आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा। छात्र नीचे दिये गये योग्यता विवरण की जांच कर सकते हैं।
बीएससी पाठ्यक्रम के लिए
- बीएससी (ऑनर्स) कृषि / बीएससी (ऑनर्स) हॉर्टिकल्चर / बीएससी (ऑनर्स) फॉरेस्ट्री / मत्स्य विज्ञान में स्नातक (बीएफ एससी): अभ्यर्थियों ने कृषि विज्ञान / भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान (पीसीबी) / भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित (पीसीएम) / भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित, जीवविज्ञान (पीसीएमबी) विषयों के साथ 12 उत्तीर्ण हों।
- बीवीएससी और एएच: उम्मीदवारों को न्यूनतम 50% अंकों के साथ पीसीबी / पीसीएमबी स्ट्रीम में एक विषय के रूप में 10 + 2 उत्तीर्ण होना चाहिए। एससी / एसटी उम्मीदवारों ने योग्यता परीक्षा में 47.5% अंक प्राप्त किए होंगे।
- बीएससी (ऑनर्स) होम साइंस: उम्मीदवार को कला स्ट्रीम में एक विषय के रूप में गृह विज्ञान / पीसीबी / पीसीएम / पीसीएमबी / कृषि विज्ञान के साथ 10 + 2 उत्तीर्ण होना चाहिए।
एमएससी पाठ्यक्रम के लिए
- एमएससी कृषि जैव रसायन / एमएससी कृषि अर्थशास्त्र / कृषि अर्थशास्त्र और प्रबंधन / कृषि विज्ञान / पशुपालन / डेयरी प्रौद्योगिकी / पशुधन उत्पादन और प्रबंधन / जेनेटिक्स और संयंत्र प्रजनन / मृदा विज्ञान / मृदा विज्ञान और कृषि रसायन शास्त्र: उम्मीदवारों को बीएससी कृषि / बीएससी (ऑनर्स) 10 + 2 + 4 साल के पैटर्न से पास होना चाहिए।
- एमएससी होम साइंस: 10 + 2 + 4 साल के पैटर्न में बीएससी (एचएससी) / बीएससी (ऑनर्स) होम साइंस पास करना चाहिए था। हालांकि, तीन साल की डिग्री रखने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के लिए योग्य नहीं हैं।
- एमएससी कृषि जैव प्रौद्योगिकी: उम्मीदवारों को बीएससी कृषि / बीएससी (ऑनर्स) एग्रीकल्चर / बीएससी हॉर्टिकल्चर / बीटेक बायोटेक्नोलॉजी में 10 + 2 + 4 उत्तीर्ण होना चाहिए।
- एमएससी कृषि विस्तार / विस्तार शिक्षा: उम्मीदवारों को 10 + 2 + 4 साल के पैटर्न के तहत बीएससी कृषि / बीएससी (ऑनर्स) एग्रीकल्चर / बीएससी हॉर्टिकल्चर / बीएससी फॉरेस्ट्री / बीएफएससी पास होना चाहिए।
- एमएससी कृषि मौसम विज्ञान / हॉर्टिकल्चर / नेत्र विज्ञान: 10 + 2 + 4 साल के पैटर्न में बीएससी कृषि / बीएससी (ऑनर्स) कृषि / बीएससी हॉर्टिकल्चर प्राप्त होनी चाहिए।
- एमएससी कृषि सांख्यिकी: उम्मीदवारों को 10 + 2 + 4 साल के पैटर्न में बीएससी कृषि / बीएससी (ऑनर्स) कृषि / बीएससी हॉर्टिकल्चर पास होनी चाहिए। साथ ही, वह गणित के साथ अनिवार्य विषय के रूप में 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
- जल प्रबंधन: अभ्यर्थियों को 10 + 2 + 4 साल के पैटर्न में बीएससी कृषि / बीएससी (ऑनर्स) कृषि / बीएससी हॉर्टिकल्चर / बीएससी फॉरेस्ट्री पास होना चाहिए।
- एमवीएससी: अभ्यर्थियों को सीजीपीए 5.50 (एससी / एसटी के लिए 5.00) के साथ बीवीएससी और एएच पास करना चाहिए था। इसके अलावा, उम्मीदवारों को वीसीआई, नई दिल्ली या राज्य पशु चिकित्सा परिषद में पंजीकृत होना चाहिए।
आयु सीमा
- बीवीएस और एएच के लिए: आवेदक की आयु 17 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- यूजी पाठ्यक्रमों के लिए: उम्मीदवारों की आयु 16 से 22 वर्ष होनी चाहिए।
- ओबीसी / एससी / एसटी से संबंधित उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी जाएगी।
यूपीसीएटीईटी 2020 आवेदन पत्र
UPCATET Application Form 2020 आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी कर दिया गया है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर यूपीसीएटीईटी आवेदन पत्र 2020 भर सकते हैं। इसके अलावा हमारे पेज पर दी गई लिंक से यूपीसीएटीईटी ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 22 मई 2020 निर्धारित थी जिसे अब कोरोना संक्रमण के कारण एक बार फिर से 02 जून 2020 तक बढ़ा दिया गया है। यूपीसीएटीईटी एप्लीकेशन फॉर्म 2020 भरते समय छात्रों को आवेदन पत्र में मांगी गई मानदंड पात्रता को सही से जांचना होगा उसके बाद ही आवेदन करना होगा। अगर छात्र आवेदन पत्र में मांगी गई मानदंड पात्रता को भरने के योग्य नहीं होंगे तो आवेदन पत्र किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जायेगा। आवेदन पत्र भरते सयम छात्रों के पास आधार कार्ड,ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना जरुरी है। आवेदन पत्र में मांगी गई मानदंड पात्रता को पूरा करने के बाद छात्रों को ओटीपी नंबर प्राप्त होगा। रजिस्टर्ड नंबर छात्रों को संभाल कर रखना होगा। आवेदन पत्र भरते समय ही छात्रों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। अगर छात्र आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करेंगे तो आवेदन पत्र किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जायेगा।
जो छात्र यूपीसीएटीईटी ऑनलाइन फॉर्म भरेंगे वे 04 एवं 05 जून 2020 को आवेदन पत्र में संसोधन कर सकते हैं। ऐसे छात्र जिनसे फॉर्म भरने में गलती हो गयी हो वे फॉर्म में एडिट/मॉडिफिकेशन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
आवेदन पत्र भरते समय छात्रों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान छात्र ऑनलाइन माध्यम के जरिये भर सकेंगे। इच्छुक छात्र नेट बैंकिंग, क्रडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के माध्यम से कर सकेंगे। साथ ही इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन पत्र भर सकेंगे। छात्र आवेदन फीस 03 जून 2020 तक भर सकते हैं। आवेदन शुल्क इस प्रकार है।
- यूआर और ओबीसी के उम्मीदवारों को 1,250/- रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
- एससी और एसटी उम्मीदवारों को 1,050/- रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
यूपीसीएटीईटी 2020 एडमिट कार्ड
यूपीसीएटीईटी एडमिट कार्ड 2020 आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी कर दिए गए हैं। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर UPCATET Admit Card डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा छात्र हमारे पेज पर दी गई लिंक से अपना एडमिट कार्ड देख और डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड केवल उन्हीं छात्रों को प्राप्त होगा जिन छात्रों का आवेदन पत्र स्वीकार किया गया होगा जिन छात्रों का आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया गया है वह छात्र एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकेंगे। छात्रों को स्वंय UPCATET Admit Card Download करना होगा यूनिवर्सिटी की ओर से कोई हार्ड कॉपी नहीं भेजी जायेगी। यूपीसीएटीईटी प्रवेश पत्र लिखित परीक्षा में उपस्थित होने वाले सभी छात्रों के पास होना जरुरी है। जिन छात्रों के पास एडमिट कार्ड नहीं होगा वह छात्र लिखित परीक्षा में बैठने के योग्य नहीं होंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर, डीओबी, कोर्स का नाम जैसे विवरण दर्ज करने होंगे ।
यूपीसीएटीईटी 2020 परीक्षा पैटर्न
यूजी और डिप्लोमा
यूपीसीएटीईटी 2020 के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी, यूजी और डिप्लोमा कोर्सों में प्रवेश करने के लिए परीक्षा का आयोजन मई में किया जायेगा। परीक्षा कुल 600 अंको की होगी जिसमें 200 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जायेंगे । परीक्षा की अवधि 3 घंटे होगी ।
पीजी कोर्स
पीजी कोर्सों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी, पीजी कोर्सों के लिए लिखित परीक्षा मई को आयोजित कि जायेगी । परीक्षा कुल 600 अंको की होगी जिसमें 200 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जायेंगे । परीक्षा की अवधि 3 घंटे होगी ।
पीएचडी कोर्स
पी.एच.डी कोर्स के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी, पी.एच.डी के लिए लिखित परीक्षा मई को आयोजित कि जायेगी । परीक्षा कुल 300 अंको की होगी जिसमें 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जायेंगे । परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी ।
ओएमआर शीट भरने के लिए दिशा-निर्देश
- ओएमआर शीट में अपने उत्तरों को अंकित करने के लिए उम्मीदवारों को ब्लैक बॉल प्वाइंट पेन का उपयोग करना चाहिए ।
- परीक्षार्थी परीक्षा के बाद अपनी ओएमआर शीट जमा करना ना भूलें ।
- प्रवेश परीक्षा देने के इच्छुक उम्मीदवारों को एक उचित तरीके से ओएमआर शीट में सर्कल को काला करना चाहिए ।
- अंत में, उम्मीदवारों को सभी निर्देशों को पढ़ने के बाद ओएमआर शीट को ध्यान से भरना चाहिए ।
मार्किग स्कीम: प्रत्येक सही उत्तर के लिए तीन अंक दिए जाएंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काट दिया जाएगा ।
जिन उम्मीदवारों ने आवेदन करते समय अपनी शैक्षिक योग्यता और कोर्स के अनुसार चार ग्रुप ऑफ पेपर में से किसी एक चयन किया होगा । जिन उम्मीदवारों ने आवेदन करते समय ग्रुप ऑफ पेपर चयन किया होगा उनके अनुसार ही प्रश्न पत्र उपलब्ध किया जायेगा ।
यूजी प्रोग्राम्स के लिए यूपीसीएटीईटी प्रश्न पत्र के चार समूह होंगे
ग्रुप | कोर्ड |
पीसीबी (भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान स्ट्रीम) | 01 |
पीसीएम (भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित स्ट्रीम) | 02 |
पेज (कृषि धारा) | 03 |
PHS (होम साइंस के साथ आर्ट स्ट्रीम) | 04 |
UPCATET PCB ग्रुप
पीसीबी समूह में यूपीसीएटीईटी 2020 के लिए उपस्थित होने के इच्छुक उम्मीदवार कृषि, बागवानी, सामुदायिक विज्ञान / गृह विज्ञान, वानिकी, बीवीएससी और ए.एच., बी.एफ.एससी, बी.टेक जैसे विषयों में प्रवेश लेने के पात्र होंगे। (जैव प्रौद्योगिकी)।
ग्रुप | प्रश्नों की संख्या | मार्कस |
सामान्य अध्ययन | 20 | 60 |
फिजिक्स | 50 | 150 |
केमिस्ट्री | 50 | 150 |
बायोलौजी | 80 | 240 |
कुल | 200 | 600 |
यूपीसीएटीईटी पीसीएम समूह
यूपीसीएटीईटी PCM समूह में प्रवेश पाने वाले अभ्यर्थी कृषि, बागवानी, गृह विज्ञान और बीटेक जैसे विषयों में प्रवेश ले सकेंगे।
ग्रुप | प्रश्नों की संख्या | मार्कस |
सामान्य अध्ययन | 20 | 60 |
फिजिक्स | 50 | 150 |
केमिस्ट्री | 50 | 150 |
बायोलौजी | 80 | 240 |
कुल | 200 | 600 |
यूपीसीएटीईटी पीएची ग्रुप
पीएजी समूह मेंयूपीसीएटीईटी लेने के इच्छुक उम्मीदवार कृषि, मत्स्य, बागवानी, गृह विज्ञान, वानिकी और कृषि इंजीनियरिंग और जैव प्रौद्योगिकी जैसे विषयों में प्रवेश पा सकेंगे।
सेलेक्शन | प्रश्नों की संख्या | प्रत्येक विषय में प्रश्नों की संख्या | प्रत्येक अनुभाग में प्रश्नों की संख्या | प्रत्येक अनुभाग के लिए निशान |
1 | सामान्य अध्ययन | 20 | 20 | 60 |
2 | कृषि भौतिकी, कृषि,रसायन विज्ञान | 25,25 | 50 | 150 |
3 | कृषि जंतु विज्ञान, कृषि वनस्पति विज्ञान | 25 | 50 | 150 |
4 | कृषिविज्ञान, पशुपालन और डेयरी, बागवानी, कृषि अभियांत्रिकी, कृषि सांख्यिकी और गणित | 10,15,10 20 | 80 | 240 |
कुल | 200 | 200 | 600 |
यूपीसीएटीईटी पीएचएस ग्रुप
सेलेक्शन | प्रश्नों की संख्या | प्रत्येक विषय में प्रश्नों की संख्या | प्रत्येक अनुभाग में प्रश्नों की संख्या | प्रत्येक अनुभाग के लिए निशान |
1 | सामान्य अध्ययन | 20 | 20 | 60 |
2 | इंग्लिश, हिंदी | 25,25 | 50 | 150 |
3 | समाजशास्त्र 20 से 50 150 अर्थशास्त्र 15 भूगोल | 25 | 50 | 150 |
4 | कृषिविज्ञान, पशुपालन और डेयरी, बागवानी, कृषि अभियांत्रिकी, कृषि सांख्यिकी और गणित | 10,15,10 20 | 80 | 240 |
कुल | 200 | 200 | 600 |
यूपीसीएटीईटी पीजी पाठ्यक्रमों के लिए पैटर्न
एमएचएस कार्यक्रम
सेलेक्शन | प्रश्नों की संख्या | प्रत्येक विषय में प्रश्नों की संख्या | प्रत्येक अनुभाग में प्रश्नों की संख्या | प्रत्येक अनुभाग के लिए निशान |
1 | सामान्य अध्ययन,खाद्य और पोषण | 25,35 | 25 | 75 |
2 | गृह प्रबंधन,बाल विकास | 35,34 | 104 | 312 |
3 | गृह विज्ञान विस्तार शिक्षा, वस्त्र और वस्त्र, आंकड़े | 34,32,5 | 71 | 123 |
कुल | 200 | 200 | 600 |
एमबीए कोर्स
कार्यक्रम | प्रश्न संख्या | प्रत्येक अनुभाग में प्रश्न की संख्या | प्रत्येक खंड में निशान |
सामान्य ज्ञान, तर्क और योग्यता | 70 | 70 | 210 |
हाई स्कूल स्टैंडर्ड एल की सामान्य अंग्रेजी | 70 | 30 | 90 |
कुल | 140 | 100 | 300 |
यूपीसीएटीईटी 2020 परीक्षा केंद्र
- आयोध्या
- कानपुर
- मेरठ
- बांदा
- लखनऊ
- वाराणसी
यूपीसीएटीईटी 2020 सिलेब्स
यूजी कोर्सेज के लिए
- यूजी पाठ्यक्रम के लिए कक्षा 12 वीं के अनुसार प्रश्न पूछे जायेंगे ।
पीजी कोर्सों के लिए
- पीजी पाठ्यक्रम के लिए ग्रेजुएशन के अनुसार प्रश्न पूछे जायेंगे ।
पी.एच.डी कोर्सों के लिए
- पीएचडी के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन के आधार पर प्रश्न पूछे जायेंगे ।
यूपीसीएटीईटी 2020 रिजल्ट
UPCATET Result आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी कर दिया गया है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं। यूपीसीएटीईटी रिजल्ट 2020 03 सितम्बर 2020 को जारी किया गया है। ऑनलाइन रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा हमारे पेज पर दी गई लिंक से भी अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट प्राप्त करने के लिए छात्रों को रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर और कोर्स का नाम दर्ज करना होगा। जो छात्र लिखित परीक्षा में पास हो जायेंगे उन सभी छात्रों को काउंसलिंग प्रकिया के लिए बुलाया जायेगा। काउंसलिंग प्रकिया के दौरान छात्रों को अपने साथ जरुरी दस्तावेज लेकर जाने होंगे जिनका वेरिफिकेशन किया जायेगा। काउंसलिंग प्रकिया में केवल उत्तीर्ण छात्रों को ही बुलाया जायेगा।
यूपीसीएटीईटी 2020 क्वालीफाइंग मार्क्स
प्रवेश परीक्षा को पास करने के लिए अभ्यर्थियों को योग्यता अंक प्राप्त करने चाहिए ।
- सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए, उन्हें 20% अंकों को सुरक्षित करना होगा ।
- एससी / एसटी से संबंधित उम्मीदवारों को परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए 10% अंक होना चाहिए ।
- उन उम्मीदवारों का चयन जो M.B.A (एग्री-बिजनेस) में प्रवेश लेना चाहते हैं, वे GD और PI के साथ प्रवेश परीक्षा पर आधारित होंगे। उसके बाद व्यापक मेरिट सूची जारी की जाएगी ।
यूपीसीएटीईटी 2020 काउंसलिंग
UPCATET Merit List 2020 जारी होने के बाद छात्रों को काउंसलिंग प्रकिया के लिए बुलाया जायेगा। काउंसलिंग प्रकिया के दौरान केवल उन्हीं छात्रों को बुलाया जायेगा जिन छात्रों का नाम मेरिट लिस्ट में शामिल होगा। UPCATET Counselling प्रकिया में शामिल होने वाले छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्वंय रजिस्ट्रेशन करना होगा। अगर छात्र काउंसलिंग प्रकिया के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करेंगे तो वह काउंसलिंग में शामिल नहीं हो सकेंगे। यूपीसीएटीईटी काउंसलिंग 2020 प्रकिया के दौरान अपने साथ जरुरी दस्तावेज लेकर जाने होंगे जिनका वेरिफिकेशन किया जायेगा। छात्र नीचे दिये गये विवरण को देख सकते हैं।
जरुरी दस्तावेज
- सीट आवंटन पत्र ।
- प्रवेश पत्र ।
- हाई स्कूल की मार्कशीट और सार्टिफिकेट ।
- 12 वीं की मार्कशीट और सार्टिफिकेट ।
- स्नातक कोर्स का ट्रांसक्रिप्ट एवं डिग्री प्रमाण पत्र ।
- पीजी कोर्स का ट्रांसक्रिप्ट एवं डिग्री प्रमाण पत्र ।
- सामान्य निवास प्रमाण पत्र ।
- जाति प्रमाण पत्र ।
- आधार कार्ड ।
- चरित्र प्रमाण पत्र( कैरेक्टर सर्टिफिकेट ) ।
- खेल प्रमाण पत्र ।
- ट्रांसफर प्रमाण पत्र या माईग्रेशन प्रमाण पत्र ।
- अन्य उपश्रेणी प्रमाण पत्र ।
उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि और प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा
उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि और प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है। यह नरेंद्र देव कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, अयोध्या (एनडीयूएटी), चंद्र शेखर आजाद कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर (सीएसएयूएटी), सरदार वल्लभभाई पटेल विश्वविद्यालय कृषि और प्रौद्योगिकी, मेरठ (एसवीपीएटी) और बांदा कृषि विश्वविद्यालय द्वारा संचालित किया जाता है। प्रौद्योगिकी, बांदा (बीयूएटी) एक घूर्णी आधार पर। विश्वविद्यालयों द्वारा प्रस्तावित सभी कार्यक्रमों में प्रवेश पाने के लिए प्रवेश परीक्षा अनिवार्य है। पिछले साल एनडीयूएटी द्वारा परीक्षा आयोजित की गई थी। यह प्रत्येक प्रोग्राम के लिए अलग से लिखित परीक्षा है।
नोट-UPCATET 2020 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन यहां से प्राप्त करें।
आधिकारिक वेबसाइट – upcatet.org
Discussion about this post