यूपीईएसईएटी 202१ काउंसलिंग – यूपीईएसईएटी 2021 काउंसलिंग प्रकिया में केवल वहीं छात्र उपस्थित हो सकेंगे जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में शामिल होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मेरिट लिस्ट प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर निकाली जायेगी। जो छात्र यूपीईएस एंट्रेंस टेस्ट में उपस्थित हुए होंगे उन सभी छात्रों का रिजल्ट प्रवेश परीक्षा के कुछ समय बाद ही जारी कर दिया जायेगा। प्रवेश परीक्षा समाप्त होने के कुछ समय बाद ही मेरिट लिस्ट निकाली जायेगी। मेरिट लिस्ट में जिन उम्मीदवारों का नाम शामिल होगा केवल उन्हें काउंसलिंग के लिए बुलाया जायेगा। UPESEAT 2021 Counselling प्रकिया के छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके अलावा छात्र हमारे पेज पर दी गई लिंक से कर सकेंगे। जो भी उम्मीदवार यूपीईएसईएटी 2021 काउंसलिंग से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं वह हमारे पेज पर दी गई जानकारी को पूरा पढ़ सकते हैं।
यूपीईएसईएटी 2021 काउंसलिंग
यूपीईएसईएटी 2021 काउंसलिंग, रिजल्ट जारी होने के कुछ समय बाद यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित की जायेगी। छात्रों को स्वंय आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके अलावा हमारे पेज पर दी गई लिंक से रजिस्ट्रेशन करना होगा। काउंसलिंग प्रकिया में उपस्थित होने वाले सभी छात्रों को अपने साथ जरुरी दस्तावेज लेकर जानें होंगे जिनका वेरिफिकेशन किया जायेगा। वेरिफिकेशन प्रकिया पूरी होने के बाद ही छात्रों को एडमिशन दिया जायेगा। अगर छात्र किसी कारण वश काउंसलिंग प्रकिया में उपस्थित नहीं हो सकेंगे तो ऐसी स्थिति में छात्रों को एडमिशन रद्द कर दिया जाता है। यूपीईएसईएटी 2021 काउंसलिंग से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी के लिए नीचे दी गई टेबल को देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | तिथियां |
रिजल्ट जारी होने कि तिथि | घोषित की जाएगी |
काउंसलिंग प्रकिया | अगस्त/सितम्बर 2020 |
काउंसलिंग- यूपीईएसईएटी 2021 काउंसलिंग शेड्यूल ऑफिसियल वेबसाइट upes.ac.in पर होगा जारी।
यूपीईएसईएटी 202१ काउंसलिंग के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन
यूपीईएसईएटी 202१ परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर छात्रों को काउंसलिंग प्रकिया के लिए बुलाया जायेगा। काउंसलिंग प्रकिया के लिए छात्रों को यूपीईएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर करना होगा। इसके अलावा हमारे पेज पर दिये गये सरल स्टेप्स को फॉलो करके रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। छात्र नीचे दिये गये सरल स्टेप्स को फॉलो करें-
- सबसे पहले छात्रों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- होम पेज प्राप्त होने के बाद काउंसलिंग का लिंक दिखाई देगा।
- काउंसलिंग लिंक ओपन होने के बाद रजिस्ट्रेशन करें।
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए छात्रों को मांगी गई जानकारी को दर्ज करना होगा।
- मांगी गई जानकारी दर्ज करने के बाद उसे सबमिट करें।
- सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
यूपीईएसईएटी 2021 काउंसलिंग के दौरान ले जाने वाले जरुरी दस्तावेज
जो छात्र काउंसलिंग प्रकिया के लिए बुलाया जायेगा। काउंसलिंग प्रकिया के दौरान छात्रों को अपने साथ जरुरी दस्तावेज लेकर जानें होंगे जिनका वेरिफिकेशन किया जायेगा। अगर छात्र डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान उपस्थित होने में असफल रहेंगे तो ऐसी स्थिति में छात्रों को एडमिशन रद्द कर दिया जायेगा। छात्र नीचे दिये गये जरुरी दस्तावेजों की जांच कर सकते हैं जो निम्न प्रकार है-
- कक्षा 12वीं की मार्कशीट
- कक्षा 12वीं का सर्टिफिकेट
- मूल प्रमाण पत्र
- 10 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का प्रमाण पत्र
- 10 वीं कक्षा की मार्क शीट
- चरित्र प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- डोमिसाइल प्रमाण पत्र
- अधिवास प्रमाण पत्र
यूपीईएस (UPES)
पेट्रोलियम और ऊर्जा अध्ययन विश्वविद्यालय (UPES) की स्थापना 2003 में UPES अधिनियम, 2003 के माध्यम से उत्तराखंड राज्य विधानमंडल के माध्यम से की गई थी। यूपीईएस को यूजीसी अधिनियम, 1956 की धारा 2 (एफ) के तहत यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त है और राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (एनएएसी) द्वारा मान्यता प्राप्त है।
यूपीईएस एशिया का पहला मुख्य क्षेत्र विश्वविद्यालय है और तेल और गैस, बिजली, बुनियादी ढांचा, सूचना प्रौद्योगिकी, परिवहन, इलेक्ट्रॉनिक्स, उच्च प्रौद्योगिकी, डिजाइन, व्यापार, योजना और जैसे 14 मुख्य क्षेत्रों में 79 स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों की पेशकश करने वाला पहला भारतीय संस्थान है।
आधिकारिक वेबसाइट- upes.ac.in
Discussion about this post