उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड जिसे यूपीपीसीएल के नाम से भी जाना जाता है, ने विभिन्न जूनियर इंजीनियर के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है जिसके लिए विभाग की ओर से नोटिफिकेशन जारी आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से 04 दिसंबर 2020 से 28 दिसंबर 2020 तक आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन पत्र भरने से पहले UPPCL की ओर से निर्धारित की गयी योग्यता एवं मापदंड अच्छे से जाँच लें उसके बाद ही आवेदन प्रक्रिया में भाग लें। यूपीपीसीएल जूनियर इंजीनियर भर्ती 2020-2021 आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, एडमिट कार्ड, रिजल्ट आदि से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप इस पेज को अंत तक पढ़ सकते हैं।
यूपीपीसीएल जूनियर इंजीनियर भर्ती 2020-2021
UPPCL Junior Engineer Recruitment 2020-21 की आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे एवं विभाग की ओर से निर्धारित सेंटर्स पर परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। जो उम्मीदवार परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे उनको भर्ती के अगले चरण के लिए आमंत्रित किया जायेगा एवं सफल छात्रों को विभिन्न रिक्त पदों पर तैनात किया जायेगा। यूपीपीसीएल भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी के लिए आप नीचे दी गयी टेबल देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि | 04 दिसंबर 2020 |
आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि | 28 दिसंबर 2020 |
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि (नेट बैंकिंग डेबिट कार्ड, डेबिट कार्ड) | 28 दिसंबर 2020 |
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि (एसबीआई चालान द्वारा) | 30 दिसंबर 2020 |
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि | जनवरी 2021 |
सीबीटी एग्जाम की तिथि | फरवरी 2021 के प्रथम सप्ताह |
रिजल्ट जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
रिक्ति विवरण
पद एवं पदों की संख्या :
- जूनियर इंजीनियर जेई इलेक्ट्रिकल – 191
- जूनियर इंजीनियर जेई इलेक्ट्रॉनिक्स/ टेलिकम्युनिकशन – 21
कुल पद : 212
वेतन : 44,900 रूपए प्रति महीना
योग्यता एवं मापदंड
- जूनियर इंजीनियर जेई इलेक्ट्रिकल के पद पर आवेदन पत्र भरने के लिए उम्मीदवारों के पास इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए।
- जूनियर इंजीनियर जेई इलेक्ट्रॉनिक्स/ टेलिकम्युनिकशन के पद पर आवेदन पत्र भरने के लिए उम्मीदवारों के पास टेलिकम्युनिकशन में 3 वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए।
आयु सीमा :
- यूपीपीसीएल जूनियर इंजीनियर भर्ती 2020-2021 में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु वर्ष निर्धारित की गयी है।
- आयु में छूट उम्मीदवारों को कैटगरी के अनुसार प्रदान की जायेगी।
- योग्यता एवं मापदंड की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार इस पेज पर नीचे दी गयी भर्ती नोटिफिकेशन के लिंक पर करके पूर्ण जानकारी हासिल कर सकते हैं।
यूपीपीसीएल जूनियर इंजीनियर भर्ती 2020-21 आवेदन पत्र
यूपीपीसीएल जूनियर इंजीनियर भर्ती 2020-21 आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी कर दिये गये हैं। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं इसके अलावा हमारे पेज पर दी गई लिंक से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार UPPCL Junior Engineer Application Form 04 दिसंबर 2020 से भर सकते हैं, आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 28 दिसंबर 2020 निर्धारित की गयी है। आवेदन पत्र भरते समय छात्रों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। उम्मीदवार आवेदन फीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, एसबीआई के चालान के माध्यम से जमा सकते हैं। आवेदन शुल्क भरने के बाद ही आवेदन प्रकिया पूरी होगी।
आवेदन शुल्क
- सामान्य , ईएडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क- 1000 रुपये
- एससी और एसटी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क-700 रुपये
- पीएच वर्ग के लिए आवेदन शुल्क – 10 रूपए
आवेदन पत्र : यूपीपीसीएल जूनियर इंजीनियर भर्ती 2020-21 आवेदन पत्र भरने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यूपीपीसीएल जूनियर इंजीनियर भर्ती 2020-21 एडमिट कार्ड
UPPCL Admit Card 2020-21 आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जायेगा। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर यूपीपीसीएल जूनियर इंजीनियर एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा हमारे पेज पर दी गई लिंक से यूपीपीसीएल एडमिट कार्ड 2020-21 प्राप्त कर सकेंगे। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद छात्रों को स्वंय आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा यूनिवर्सिटी की ओर से कोई हार्ड कॉपी नहीं भेजी जायेगी। जानकारी के लिए बता दें कि एडमिट कार्ड जारी होने कि तिथि अभी घोषित नहीं की गई है लेकिन प्रवेश परीक्षा शुरु होने से पहले जारी कर दी जायेगी। लिखित परीक्षा में उपस्थित होने वाले सभी छात्रों के पास एडमिट कार्ड होना बेहद जरुरी है बिना एडमिट कार्ड के छात्रों को परीक्षा हॉल में बैठने नहीं दिया जायेगा। इसलिए प्रत्येक छात्रों को इस बात का खास ध्यान देना होगा कि वह एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसे संभाल कर रखें। एडमिट कार्ड में छात्रों को रोल नंबर, परीक्षा केंद्र, परीक्षा तिथि, छात्र का नाम, पिता का नाम, हस्तात्क्षर, फोटो कॉपी आदि की जानकारी दी जायेगी।
यूपीपीसीएल जूनियर इंजीनियर भर्ती 2020-21 चयन प्रकिया
यूपीपीसीएल जूनियर इंजीनियर भर्ती 2020-21 के लिए उम्मीदवारों का चयन सीबीटी परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। उम्मीदवारों को सबसे पहले सीबीटी परीक्षा में उपस्थित होना पड़ेगा जो छात्र सीबीटी परीक्षा में पास हो जायेंगे उन सभी छात्रों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा। जो उम्मीदवार दोनों चरणों में उत्तीर्ण होंगे उन उम्मीदवारों को भर्ती के लिए चुना जायेगा।
यूपीपीसीएल जूनियर इंजीनियर भर्ती 2020-21 रिजल्ट
यूपीपीसीएल जूनियर इंजीनियर 2020-21 रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी किया जायेगा। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन UPPCL Result 2020-21 प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा हमारे पेज पर दी गई लिंक से प्राप्त कर सकेंगे। रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को रोल नंबर, डीओबी और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा उसके बाद ही छात्र रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकेंगे। जो छात्र सीबीटी परीक्षा में पास हो जायेंगे उन छात्रों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा। दोनों चरणों में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को भर्ती के लिए चुना जायेगा।
नोटिफिकेशन : यूपीपीसीएल जूनियर इंजीनियर भर्ती 2020-21 की आधिकारिक नोटिफिकेशन प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Discussion about this post