यूपीपीसीएल (उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड) ने तकनीशियन (लाइन) के 4102 पदों पर भर्ती निकाली है। यूपीपीसीएल ने भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है । जो उम्मीदवार सरकारी नौकरी की तलाश में है वे भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवारों को बता दें कि भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से भरे जा सकते हैं । आवेदन प्रक्रिया 01 अप्रैल 2019 से शुरू होगी और आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2019 निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार भर्ती के विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन यूपीपीसीएल आवेदन पत्र 2019 प्राप्त कर सकते हैं ।
नवीनतम: यूपीपीसीएल तकनीशियन भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रकिया हुई समाप्त ।
यूपीपीसीएल आवेदन पत्र 2019
उम्मीदवारों को जानकारी दे दें कि वे आवेदन पत्र भरने के साथ आवेदन फीस जरूर भरें, बिना आवेदन फीस आवेदन पत्र अधूरा माना जायेगा और ऐसे आवेदन निरस्त कर दिए जायेंगे। यूपीपीसीएल ने आवेदन फीस अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए 700 रूपए एवं अन्य श्रेणियों के लिए 1000/- रूपए निर्धारित की है। उम्मीदवार आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग एवं स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के चालान द्वारा जमा कर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी नीचे दी गई टेबल से देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
आवेदन शुरू होने की तिथि | 01 अप्रैल 2019 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 30 अप्रैल 2019 |
आवेदन फीस जमा करने की तिथि | 02 अप्रैल 2019 से 01 मई 2019 |
आधिकारिक वेबसाइट : www.uppcl.org
यूपीपीसीएल (UPPCL) तकनीशियन (लाइन) भर्ती 2019 आवेदन पत्र प्राप्त करने के मुख्यबिंदु
- यूपीपीसीएल तकनीशियन भर्ती 2019 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ऑफिसियल वेबसाइट www.uppcl.org पर जाना होगा। जिससे वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा।
- उस पेज में जब यूपीपीसीएल की ओर से आवेदन पत्र जारी कर दिए जायेंगे तो अप्लाई ऑनलाइन फॉर द पोस्ट ऑफ़ टेक्नीशियन का लिंक दिखाई देगा जिस पर उम्मीदवार क्लिक करेंगे। जिससे एक नया पेज ओपन हो जायेगा।
- उम्मीदवार उसमें आवेदन पत्र के लिंक पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
- आवेदन पत्र भरने के बाद उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन फीस भरेंगे।
- अंत में उम्मीदवार पूर्ण भरे हुए आवेदन पत्र का एक प्रिंट निकालकर सुरक्षित रख लेंगे।
यूपीपीसीएल (UPPCL) एडमिट कार्ड 2019
जो भी उम्मीदवार uppcl technician vacancy 2019 के लिए आवेदन पत्र भरेंगे उनका एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जायेगा एडमिट कार्ड जारी होने कि तिथि अभी घोषित नहीं की गई है लेकिन जल्द ही जारी की जायेगी जिसके बाद उम्मीदवार अपना uppcl technician grade 2 admit card 2019 प्राप्त कर सकेंगे । इसके अलावा आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे ।
Discussion about this post