यूपीपीसीएएल की तरफ से सूचना जारी की गई है। बता दें कि यूपीपीसीएल तकनीशियन भर्ती को किसी कारण वश निरस्त कर दिया गया है। इस बात की जानकारी आधिकारिक सूचना द्वारा जारी की गई है। उम्मीदवार पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस पेज पर लगाए गए नोटिस को पढ़ सकते हैं। इस पद में नौकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आवेदन पत्र भरना होगा जो ऑनलाइन जारी किये गये हैं आवेदन प्रकिया 1 अप्रैल 2019 से जारी कर दी गई थी जो 30 अप्रैल 2019 तक जारी थी तो वहीं जिन उम्मीदवारों ने आवेदन पत्र भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं किया था वह 2 मई 2019 तक कर सकते हैं अब उम्मीदवार आवेदन फीस जमा नहीं कर सकेंगे जिन उम्मीदवारों ने आवेदन पत्र भरा होगा उनका एडमिट कार्ड जल्द जारी किया जायेगा। इच्छुक उम्मीदवार uppcl technician vacancy 2019 से जुड़ी अधिक जानकारी हमारे पेज से प्राप्त कर सकते हैं ।
नवीनतम: यूपीपीसीएल तकनीशियन भर्ती 2019 के लिए जरूरी सूचना हुई जारी, प्राप्त करने के लिए नीचे की ओर स्क्रोल करें ।
यूपीपीसीएल भर्ती 2019
जो उम्मीदवार uppcl technician vacancy 2019 में भाग लेना चाहते हैं वे ध्यान ध्यान रखें कि आवेदन प्रक्रिया तय तिथियों के अंदर पूर्ण कर लें, तय तिथि के बाद दिए गए आवेदन मान्य नहीं किये जायेंगे साथ ही उम्मीदवार आवेदन पत्र भरने के साथ कॉर्पोरेशन द्वारा तय की गई आवेदन फीस जरूर भरें । उम्मीदवार uppcl technician grade 2 vacancy से जुडी़ महत्वपूर्ण तिथियां नीचे दी गई सारिणी में देख सकते हैं ।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
आवेदन शुरू होने की तिथि | 01 अप्रैल 2019 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 30 अप्रैल 2019 |
आवेदन फीस जमा करने की तिथियां | 02 अप्रैल 2019 से 01 मई 2019 |
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
परीक्षा की प्रस्तावित तिथि | मई 2019 के द्वितीय सप्ताह |
परिणाम जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
महत्वपूर्ण लिंक
जरूरी सूचना
यूपीपीसीएल भर्ती 2019 रिक्ति विवरण
- पद : तकनीशियन (लाइन)
- पदों के कुल संख्या : 4102
वेतन : वेतन मैट्रिक्स लेवल-4 के अनुसार 27200-86100 एवं अन्य भत्ते कॉर्पोरेशन के नियमानुसार देय होंगे।
यूपीपीसीएल भर्ती 2019 योग्यता एवं मापदंड
शैक्षिक योग्यता :
- जो उम्मीदवार यूपीपीसीएल भर्ती 2019 की भर्ती प्रक्रिया में भाग लेना चाहते हैं उन उम्मीदवारों ने कम से कम हाई स्कूल की परीक्षा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से विज्ञान विषय के साथ उत्तीर्ण की हो साथ ही उम्मीदवार ने नियमित छात्र के रूप में वायरमैन, इलेक्ट्रीशियन, लाइनमैन या इलेक्ट्रिकल में से किसी एक ट्रेड में द्विवर्षीय अखिल भारतीय अथवा राज्य व्यावसायिक प्रमाण पत्र (NCVT/SCVT) का होना आवश्यक है।
- उम्मीदवार को कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज होनी चाहिए।
- तकनीशियन (लाइन) पद के आवश्यक कार्य जैसे यथा पोल, सीढ़ी पर चढ़कर लाइन एवं वितरण परिवर्तकों के अनुरक्षण का कार्य आदि से सम्बंधित टेस्ट जिसे उम्मीदवार को उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा।
आयु सीमा :
- यूपीपीसीएल भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवार की आयु 01 जनवरी 2019 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमी लेयर), भूतपूर्व सैनिक के उम्मीदवारों को जो उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हैं ऐसे उम्मीदवारों को 05 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
यूपीपीसीएल भर्ती 2019 आवेदन पत्र
उम्मीदवार को uppcl technician line vacancy 2019 में भाग लेने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी । उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.uppcl.org पर जाकर पूर्ण कर सकेंगे इसके अलावा उम्मीदवार हमारे पेज पर दी गई लिंक से आवेदन पत्र भर सकते हैं । आवेदन प्रक्रिया 01 अप्रैल 2019 से शुरू होगी । आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2019 निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं । उम्मीदवार आवेदन पत्र भरने के साथ यूपीपीसीएल द्वारा निर्धारित आवेदन फीस जरूर भरें नहीं तो उनका आवेदन अधूरा माना जायेगा और ऐसे आवेदन निरस्त कर दिए जायेंगे ।
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा उम्मीदवार आवेदन फीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के चालान के माध्यम से भर सकते हैं, इसके अतिरिक्त उम्मीदवार किसी अन्य माध्यम से फीस नहीं भर सकते हैं । उम्मीदवारों को जानकारी दें कि आवेदन फीस नॉन रिफ़ंडेवल होगी । यह फीस किसी भी स्थिति में वापस नहीं की जाएगी।
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति (जो उत्तर प्रदेश का मूल निवासी हो) के उम्मीदवारों को 700 रुपये का भुगतान करना होगा ।
- सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा ।
यूपीपीसीएल भर्ती 2019 प्रवेश पत्र
उम्मीदवारों की आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद यूपीपीसीएल जिन उम्मीदवारों ने पूर्ण जानकारी और आवेदन फीस के सहित आवेदन पत्र भरें होंगे उनके प्रवेश पत्र जारी करेगा । uppcl technician grade 2 admit card 2019 जारी होने के बाद हमारे पेज पर दी गई लिंक से अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे इसके अलावा उम्मीदवार उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.uppcl.org पर जाकर प्राप्त कर सकेंगे । किसी भी उम्मीदवार के प्रवेश पत्र डाक द्वारा पोस्ट नहीं किये जायेंगे । उम्मीदवारों को बता दें कि वे आवेदन करते समय आवेदन पत्र में वैलिड ईमेल आईडी और मोबाइल नम्बर दर्ज़ करें जिससे कि समय समय पर दी जाने वाली सूचनाएं उन तक पहुँच सकें ।
बता दें कि uppcl tg2 admit card 2019 जारी होने कि तिथि अभी घोषित नहीं की गई है लेकिन परीक्षा से पहले जारी कर दिया जायेगा जिसके बाद उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड हमारे पेज से प्राप्त कर सकते है या ऑफिशियल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं ।
यूपीपीसीएल भर्ती 2019 चयन प्रक्रिया
uppcl selection process 2019 का चयन लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी जो दो भागों में आयोजित की जायेगी । यह परीक्षा लिखित परीक्षा (CBT) के आधार पर कराई जाएगी । प्रथम भाग की परीक्षा NIELIT के ”CCC” स्तर के कंप्यूटर ज्ञान से सम्बंधित 50 प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। उम्मीदवार को प्रथम भाग की परीक्षा में 50 अंको में से 20 अंक लाना अनिवार्य है तभी वे दूसरे चरण की परीक्षा में बैठने के हक़दार होंगे। दूसरे चरण की परीक्षा 200 अंको की होगी। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। दूसरे चरण की परीक्षा में उम्मीदवारों से सामान्य अध्ययन एवं तार्किक ज्ञान, सामान्य हिंदी (हाई स्कूल स्तर), सामान्य अंग्रेजी (हाई स्कूल स्तर) एवं तकनीकी विषयक ज्ञान से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे। उम्मीदवारों को बता दें की परीक्षा में माइनस मार्किंग भी रखी गई है। प्रत्येक 1 प्रश्न गलत होने पर सही उत्तर में से 1/4 अंक माइनस किया जायेगा।
दूसरे चरण की परीक्षा में प्राप्त अंको के अनुसार उम्मीदवारों को शार्टलिस्ट किया जायेगा। उसके बाद उन उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा। जो उम्मीदवार स्किल टेस्ट में यूपीपीसीएल द्वारा निर्धारित स्कोर करने में सफल रहेंगे उनको अभिलेखों की जाँच के लिए बुलाया जायेगा। जिसके बाद सफल उम्मीदवारों को निम्न पदों के लिए चयनित किया जायेगा।
यूपीपीसीएल भर्ती 2019 परिणाम
पहले चरण की सीबीटी परीक्षा के बाद उम्मीदवारों के परिणाम जारी किये जायेंगे। जो उम्मीदवार पहले चरण में पास हो जायेंगे वह सीबीटी 2 की परीक्षा देंगे, दूसरे चरण की परीक्षा में प्राप्त अंको के अनुसार उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जायेगा जिसके बाद उम्मीदवारों का रिजल्ट जारी किया जायेगा, uppcl technician result 2019 परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवार अपना रिजल्ट हमारे से प्राप्त कर सकेंगे ।
आधिकारिक वेबसाइट : www.uppcl.org
नोटिफिकेशन- यूपीपीसीएल भर्ती 2019 की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना यहाँ से प्राप्त करें।
Discussion about this post