उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सहायक अभियोजन अधिकारी भर्ती 2022 के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं। यह भर्तीयां कुल ४४ पदों पर होनी है। सहायक अभियोजन अधिकारी के पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन ऑनलाइन करने होंगे। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 अप्रैल 2022 से शुरू कर दी गयी है। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिये आवेदन करेंगे उन्हें हम बता दें कि आपको आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। आवेदन शुल्क भी ऑनलाइन ही भरना होगा। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/ दिव्यांग श्रेणी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क में कुछ छूट होगी। उम्मीदवार UPPSC APO Application Form 2022 उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भर सकते हैं। सहायक अभियोजन अधिकारी भर्ती के लिए आवेदकों को लिखित परीक्षा भी देनी होगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के अलावा हमारे इस पेज पर दी गयी लिंक पर क्लिक करके भी अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
नवीनतम– यूपीपीएससी एपीओ 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, नीचे दी गयी लिंक से 21 मई तक भर सकते हैं फॉर्म।
यूपीपीएससी असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर आवेदन पत्र 2022 (UPPSC APO Application Form 2022)
जो उम्मीदवार सहायक अभियोजन अधिकारी भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे उन्हें किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक पास होना अनिवार्य है। आवेदकों का चयन उनकी लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के प्राप्त अंकों के कुल योग के आधार पर होगा। इच्छुक आवेदक अपना आवेदन अंतिम तारीख से पहले कर लें। अंतिम तारीख के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे। लोक सेवा आयोग यूपी भर्ती के आवेदन संबंधी जरूरी तारीख जानने के लिए नीचे दी गई टेबल को देख सकते हैं।
कार्यक्रम | तारीख |
ऑनलाइन आवेदन की पहली तारीख | 21 अप्रैल 2022 |
ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख | 17 मई 2022 |
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख | 21 मई 2022 |
आवेदन पत्र : यूपीपीएससी एपीओ 2022 एप्लीकेशन फॉर्म 2022 यहाँ से भरें।
आवेदन परीक्षा शुल्क
- अनारक्षित/अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए – 125रुपये-
- अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए – 65रुपये-
- दिव्यांग श्रेणी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए – 25रुपये-
- स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित/भूतपूर्व सैनिक/महिला के लिए – अपनी मूल श्रेणी के अनुसार
आधिकारिक वेबसाइट – uppsc.up.nic.in
यूपीपीएससी एपीओ 2022 के लिए कैसे करें आवेदन ?
- इच्छुक आवेदकों को आवेदन करने के लिए सबसे पहले हमारे इस पेज पर ऊपर दिए गए आवेदन पत्र के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- आवेदन पत्र के लिंक पर क्लिक करते ही पब्लिक सर्विस कमिशन यूपी की आधिकारिक वेबसाइट खुल जाएगी।
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पज पर (click here to apply online) के नाम से लिंक आ रहा होगा।
- आपको उस लिंक पर क्लिक करना होगा।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा। उस पेज पर राइट साइड में एप्लाई का ऑप्शन होगा।
- एप्लाई के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन के लाल बटन पर क्लिक करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवेदक को पर्सनल डिटेल्स के ऑप्शन में अपना नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, फोन नंबर, मेल आईडी, आधार नंबर आदि जरूरी जानकारी को पूरा भरना होगा।
- उसके बाद अदर डिटेल्स के ऑप्शन मेें आपको अपनी शारीरिक संबंधी जानकारी बतानी होगी।
- आवेदक को अपनी शैक्षिक योग्यता और एक्सपीरियंस की जानकारी भी देनी होगी।
- आवेदक को अपना फोटो और अपने सिग्नेचर को स्कैन करके अपलोड भी करना होगा।
- सभी जानकारी पूरी होने के बाद आपको सब्मिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपको आवेदन परीक्षा शुल्क के ऑप्शन पर जाकर शुल्क जमा करना होगा।
- आवेदन परीक्षा शुल्क आपको ऑनलाइन नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड के माध्यम से जमा करना होगा।
- आवेदन की यह सभी प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद पेमेंट एक्नॉलिजमेंट रिसिप्ट जारी होगी जिसमें परीक्षा शुल्क जमा करने का पूरा विवरण होगा। प्रिंट पेमेंट रिसिप्ट के ऑप्शन पर जाकर उसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।
यूपीपीएससी एपीओ भर्ती 2022 प्रवेश पत्र
जिन उम्मीदवारों ने सहायक अभियोजन अधिकारी भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन किया होगा उन सभी के प्रवेश पत्र भी जारी किए जाएंगे। सभा आवेदकों के एडमिट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किये जाएंगे। एडमिट कार् जारी होते ही आप उसे डाउनलोड कर लें । एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक आप हमारे इस पेज से भी प्राप्त कर सकते हैं। हम आपको बता दें कि प्रवेश पत्र से ही आप परीक्षा में बैठ पाएंगे।