यूपीपीएससी पीसीएस 2021-2022 मेंस परीक्षा का आयोजन 23-27 मार्च 2022 तक किया जायेगा। मेंस एग्जाम संपन्न होने के बाद यूपीपीएससी की ओर से रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से यूपीपीएससी की uppsc.up.nic.in पर जारी किया जायेगा जहाँ से आप लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके रिजल्ट देख सकेंगे। इसके साथ रिजल्ट जारी होने पर इस पेज पर भी डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दिया जायेगा जिस पर क्लिक करके आप रिजल्ट देख सकेंगे। जो उम्मीदवार मुख्य एग्जाम में सफलता प्राप्त करेंगे वे इंटरव्यू के लिए क्वालीफाई कर जायेंगे। जो भी उम्मीदवार UPPSC PCS Result 2022 की पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं वो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं।
यूपीपीएससी पीसीएस रिजल्ट 2022 / UPPSC PCS Result 202२
आपको बता दें कि यूपीपीएससी पीसीएस भर्ती 20२२ लिखित परीक्षा (प्रीलिम एवं मेंस) में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। सभी चरणों में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को ही इस भर्ती के लिए चुना जाएगा। जो भी उम्मीदवार उत्तर प्रदेश पीएससी पीसीएस रिजल्ट 202२ से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं वो नीचे दी गई टेबल देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां (भर्ती २०२१)
कार्यक्रम | तिथियां |
मेंस एग्जाम की तिथि | 23-27 मार्च 2022 |
रिजल्ट जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
इंटरव्यू की तिथि | घोषित की जाएगी |
फाइनल रिजल्ट जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
रिजल्ट- यूपीपीएससी पीसीएस 202२ का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट- uppsc.up.nic.in पर जारी किया जाएगा।
ऐसे प्राप्त करें यूपीपीएससी पीसीएस 202२ का रिजल्ट
यूपीपीएससी पीसीएस भर्ती 2022 की परीक्षा होने के बाद उम्मीदवारों का रिजल्ट जारी किया जाएगा। उम्मीदवार दो तरीकों से अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे। उम्मीदवार यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार हमारे पेज पर दी गई लिंक से भी अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे। हम यहां रिजल्ट प्राप्त करने के कुछ आसान से स्टेप्स बता रहे हैं। जिसकी मदद से उम्मीदवार आसानी से अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं। यूपीपीएससी पीसीएस रिजल्ट 202२ प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-
- रिजल्ट प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

- होम पेज पर खुलने के बाद आपको रिजल्ट प्राप्त करने की लिंक प्राप्त हो जाएगी।
- उस लिंक पर क्लिक कर दें।
- परिणाम पेज पर मांगी गई जानकारी भरनी पड़ सकती है।
- मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट का ऑप्शन क्लिक कर दें।
- अब आपको आपका रिजल्ट प्राप्त हो जाएगा।
- अब आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर लें।
- साथ ही भविष्य की सुरक्षा के लिए उसका एक प्रिंट जरूर निकाल लें।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी)
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) यानि कि लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश राज्य एजेंसी के विभिन्न सिविल सेवा के लिए प्रवेश स्तर के नियुक्तियों के लिए सिविल सेवा परीक्षा का संचालन करने के लिए अधिकृत है। उत्तर प्रदेश एजेंसी का चार्टर भारत के संविधान द्वारा प्रदान किया गया है । संविधान के भाग XIV के 315 से 323 के लेख, संघ और राज्यों के अधीन सेवाएँ शीर्षक से, संघ के लिए एक लोक सेवा आयोग और प्रत्येक राज्य के लिए प्रदान करते हैं।