राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश की मशहूर यूनिवर्सिटी है जिसमें प्रत्येक वर्ष कई छात्र प्रवेश करते हैं। यूपी राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी को यूपीआरटीओयू के नाम से भी जाना जाता है। UPRTOU यूजी, पीजी, डिप्लोमा, बीएड, एमसीए, पीएचडी आदि कोर्स प्रदान करती है जिसमें प्रत्येक वर्ष छात्रों को प्रवेश दिया जाता है। जो भी छात्र यूपी राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी सत्र 2022 में एडमिशन में लेना चाहते हैं उन छात्रों को सबसे पहले आवेदन पत्र भरना होगा। UPRTOU Admission 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर दी जाएगी। इच्छुक छात्र तय तिथियों में आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। जो भी छात्र Uttar Pradesh Rajarshi Tandon Open University Allahabad से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं वह हमारे पेज पर दी गई जानकारी को पूरा पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : यूपी आरटीओयू एडमिशन 2022 के लिए जल्द शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया।
यूपी राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी एडमिशन २०२2
राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी एडमिशन 2022 में कुछ कोर्सेज के लिए प्रवेश परीक्षा देनी होगी तो वहीं कुछ कोर्सेज के लिए मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन दिया जायेगा। राजश्री टंडन यूनिवर्सिटी इलाहाबाद 2022 के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आवेदन पत्र भरना होगा। आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त करने होंगे। जो भी उम्मीदवार UP Rajarshi Tandon Open University Allahabad से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी के लिए नीचे दी गई टेबल को देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां (डिग्री/डिप्लोमा/सर्टिफिकेट प्रोग्राम)
कार्यक्रम | तारीख |
आवेदन शुरू होने की तारीख | घोषित की जाएगी |
आवेदन करने की आखिरी तारीख | घोषित की जाएगी |
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि | घोषित की जाएगी |
प्रवेश पत्र जारी होने की तारीख | घोषित की जाएगी |
प्रवेश परीक्षा की तारीख | घोषित की जाएगी |
परिणाम जारी होने की तारीख | घोषित की जाएगी |
महत्वपूर्ण तिथियां (पीएचडी प्रोग्राम)
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि | घोषित की जाएगी |
एंट्रेंस एग्जामिनेशन फीस जमा करने की अंतिम तिथि | घोषित की जाएगी |
आवेदन पत्र पूर्ण करने की अंतिम तिथि | घोषित की जाएगी |
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
एंट्रेंस टेस्ट की तिथि | घोषित की जाएगी |
प्री रिजल्ट जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
रिजल्ट जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
महत्वपूर्ण लिंक
प्रवेश परीक्षा
यूपी राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी 2022 योग्यता
यूजी
- किसी मान्यता प्राप्त संस्था से कक्षा 12वीं की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
- कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए।
- ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 45 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए।
पीजी
- किसी मान्यता प्राप्त संस्था से बैचलर की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
- कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए।
- ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 45 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए।
यूपी राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी 2022 आवेदन पत्र
UPRTOU Admission Form 2022 आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किये जायेंगे। छात्र आधिकारकि वेबसाइट पर जाकर UPRTOU Application Form 2022 भर सकते हैं। इसके अलावा छात्र हमारे पेज पर दी गई लिंक से यूपीआरटीओयू ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म 2022 भर सकते हैं। uprtou online application form 2022 भरने से पहले छात्रों को आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारी को सही से जांच लें उसके बाद ही आवेदन करें अगर छात्र राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी एडमिशन फॉर्म 2022 में मांगी गई जानकारी को भरने के योग्य नहीं होंगे तो आवेदन पत्र किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जायेगा।उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही आवेदन करना होगा किसी भी स्थिति में ऑफलाइन आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा। छात्रों को आवेदन प्रक्रिया तय तिथियों में पूर्ण करनी होगी, तय तिथि के बाद आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे।
आवेदन पत्र भरने के बाद छात्रों को कुछ जरुरी डाक्यूमेंट स्कैन करके अपलोड करने होंगे। जो भी छात्र आवेदन पत्र भरेंगे उन छात्रों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के माध्यम से भर सकेंगे। अगर छात्र आवेदन पत्र भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करेंगे तो आवेदन पत्र किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जायेगा। आवेदन पत्र करने के बाद उसका प्रिंट आउट जरुर निकाल लें।
आवेदन शुल्क
आवेदन पत्र भरने के बाद छात्रों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के माध्यम से भर सकेंगे (आवेदन फीस पिछले वर्ष के अनुसार)।
- उम्मीदवारों को 400 रुपये (सामान्य प्रोग्राम) आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
- पीएचडी प्रोग्राम के लिए आवेदन शुल्क – 1500 रूपए (जनरल एवं ओबीसी), 1000 रूपए (एससी एवं एसटी)
यूपी राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी 2022 योग्यता और फीस संरचना
यूपी राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी 2022 एडमिशन के लिए छात्र योग्यता और फीस संरचना की पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा हमारे पेज पर दी गई लिंक से प्राप्त कर सकते हैं। योग्यता और फीस संरचना की पूरी जानकारी यहां से प्राप्त करें।
नोट- यूपी राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी 2022 की योग्यता और फीस सरंचना की पूरी जानकारी पिछले वर्ष अनुसार दी गई है।
यूपी राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी 20222 एडमिट कार्ड
यूपी राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी 2022 एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश परीक्षा से कुछ दिन पूर्व जारी कर दिया जायेगा। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उप राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा हमारे पेज पर दी गई लिंक से UPRTOU Admit Card Download 2022 डाउनलोड कर सकते हैं।UPRTOU Hall Ticket 2022 केवल उन्हीं छात्रों को प्राप्त होगा जिन छात्रों को आवेदन पत्र स्वीकार किया गया होगा। जो छात्र आवेदन पत्र भरने के योग्य नहीं होंगे उन छात्रों को एडमिट कार्ड नहीं प्राप्त होगा। यूपीआरटीओयू एडमिट कार्ड 2022 प्रवेश परीक्षा में उपस्थित होने वाले सभी छात्रों के पास होना बेहद जरुरी है बिना एडमिट कार्ड के छात्रों को परीक्षा हॉल में बैठने नहीं दिया जायेगा। इसलिए छात्रों को परीक्षा हॉल में एडमिट कार्ड आवश्यक लेकर जाना होगा। एडमिट कार्ड प्राप्त होने के बाद छात्र परीक्षा केंद्र, परीक्षा का नाम, परीक्षा तिथि, समय, नाम आदि की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
यूपी राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी 2022 रिजल्ट
यूपी राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी 2022 रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जायेगा। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर UPRTOU Result 2022 प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा हमारे पेज पर दी गई लिंक से यूपीआरटीओयू रिजल्ट 2022 प्राप्त कर सकेंगे। यूपीआरटीओयू परिणाम 2022 प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर,डीओबी, और नाम दर्ज करना होगा उसके बाद ही रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे उसके बाद ही छात्र रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे।
यूपी राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी 2022 काउंसलिंग
यूपी राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी 2022 काउंसलिंग प्रकिया में उन छात्रों को बुलाया जायेगा जो छात्र लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे। UPRTOU Counselling 2022 के लिए छात्रों को स्वंय रजिस्ट्रेशन करना होगा अगर छात्र काउंसलिंग प्रकिया में उपस्थित नहीं होंगे तो छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जायेगा। प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट निकाली जायेगी जिन छात्रों का नाम मेरिट लिस्ट में शामिल होगा केवल उन्हीं छात्रों को काउंसलिंग प्रकिया में शामिल होना पड़ेगा। बता दें कि काउंसलिंग राउंड दो या तीन चरणों में पूरी होगा। जो छात्र काउंसलिंग प्रकिया में उपस्थित होंगे उन सभी छात्रों को अपने साथ जरुरी दस्तावेज लेकर जानें होंगे जिनका वेरिफिकेशन किया जायेगा।
यूपी राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी
यूपी राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, इलाहाबाद की स्थापना अधिनियम संख्या 10/1999 के तहत की गई थी, जिसे U.P.L विधानमंडल द्वारा पारित किया गया था और U.P के गवर्नर द्वारा मान्यता प्राप्त थी। मार्च 24,1999 को। इसका नाम भारत रत्न राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन जी के नाम पर रखा गया है, जो भारत के एक महान पुत्र हैं। विश्वविद्यालय की योजना जनसंख्या के बड़े क्षेत्रों के लिए उच्च शिक्षा तक पहुँच प्रदान करने की है और विशेष रूप से, वंचित समूहों जैसे कि दूरदराज और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए। कामकाजी लोग, गृहिणी और अन्य वयस्क जो अध्ययन के माध्यम से ज्ञान का उन्नयन या अधिग्रहण करना चाहते हैं। यह तेजी से विकासशील और बदलते समाज में ज्ञान के अधिग्रहण को बढ़ावा देने और संदर्भ में नवाचार, प्रशिक्षण और कौशल को उन्नत करने और मानव प्रयास के सभी क्षेत्रों में अनुसंधान और खोज के लिए निरंतर अवसर प्रदान करने के लिए भी प्रयास करेगा।
नोटिफिकेशन : यूपी राजर्षि टंडन पीएचडी एडमिशन 2022 की आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने पर यहाँ से प्राप्त कर सकेंगे।
आधिकारिक वेबसाइट- uprtou.ac.in
Kya government job krte hue b.ed kr sakte hain kya
हां, आप बीएड कर सकते हैं।
Maine bsc.msc.kiya h but mujhe pg se psychology krna kya Mai Pg kr skti [email protected]
जी आप कर सकती है।
Sir kya yha sa bed krna ka baad hum teacher bn Sakta h
Up tet CTET ka form fill up kar Sakta h
Kya hm abhi MSc k liye Admission le skte h….
Mai up police constable ke pd pr hu kya mai I sanstha se bed kr sakta
haa kar sakte ho
Kya M.sc physics se ho skta h ??
M.sc chemistry se ho skta h kya?????
Kya mai diploma in dairy technology kar shakta hu
क्या snskrit एक विषय से बीए कर सकते हैं
Kya ba single subject कर सकते है
Kya LLM kr skte h . appearing m dal skti hu kyuki abhi LLB. Final k exam ni hue h
Kya sarkari naukri k sath bpharma kiya ja sakta h
Kya open university se kiye huye blis mlis ki mantra h…. Iske adhar pr sarkari naukri mil skti h kya???
ayushi verma ji iske aadhar par apko naukari mil skti hai.
टोटल मार्क का % कैसे निकाला जाता है BA का कितने से भाग दिया जाता हैं
आपने जितने अंक हासिल किये उसको 100 नंबर से गुणा करे और जो भी रिजल्ट आता है उसको कुल मार्क्स से भाग कर दे.
Sir, Mai up B. Ed entrance Di thi but usame admission nahi le payi kya ab Rajshri tandan university se direct admission le sakati hu and direct admission lene par fees kitana payment karani Hogi….. ..
..,please reply me sir……
सोना जी इस सत्र के लिए तो राजर्षि टंडन में प्रवेश परीक्षा आयोजित हो चुकी है। अगर आप डायरेक्ट एडमिशन लेना चाहते हैं तो आप विश्वविद्यालय से संपर्क कर उनसे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा यूपी बीएड में अभी भी कॉउंसलिंग चल रही है, आप चाहें तो आगे ओपन कॉउंसलिंग में भाग लेकर प्रवेश ले सकते हैं।
जुलाई 2019-20 में मैन एडमिशन लिया था असाइनमेंट नही जमा किया और परीक्षा भी नही दिया आगे पढ़ने के लिए क्या करे जानकारी दीजिये
रेखा जी आप कॉलेज से बात करके जानकारी प्राप्त करें।
Rajshree tondan k b. Ed k form kb tk aata h….
kirti ji ab agle sal admission form aayenge.
ग्रेजुएशन में 49% है, ओबीसी से हूं, क्या मैं एम. ए. कर सकता हूं,
PGT का फार्म भरने के लिए पर्सेंट का तो कोई रोल नहीं होता है
पर्सेंटेज भर्ती प्रक्रिया के दौरान तय होता है।
Hindi,socialgy se B.A. kiya h kya M.A Hindi se krke, PGT ke liye eligible hu
जी आप एलजिबिल हैं
Ba last year m ancient history hai kya ma ancient history s kr skte hai aur admission fees kya hai
इसके लिए आपको विश्वविद्यालय से संपर्क करना होगा रवि प्रकाश जी
Sir मै gover ment job me hu…mujhe bed karna hai…sir राज श्री टंडन विश्व विद्यालय का contact no ho to de dijiey…ya ye mera no hai 6263441887 है…plz इस पर कॉन्टैक्ट करके बताइए sir…mai kaise kar sakta hun bed..
0532 244 7036 आप दिए नम्बर पर संपर्क कर सकते हैं। यह विद्यालय का ऑफिसियल नम्बर है।
क्या मैं बीए रेगुलर और ओपन यूनिवर्सिटी से बीसीए कर सकता हू
रोहित पेपर की डेट क्लैश होने पर आपको दिक्कत हो सकती है
सरकारी नौकरी करते समय क्या शिक्षा शास्त्र से एमए कर सकता हूं
Sarkari naukari karte samay kya education se m.a.kar sakta hun
कमलेश कुमार जी आप कर सकते हैं
I want to do M.Ed by distant learning. Is there any facility to do the same.
शोभना जो इसके लिए आप टोल फ्री 1800120111333, टेक्निकल हेल्पलाइन 0522-4150500 पर संपर्क कर सकते हैं।
मैने BA 3rd year hindi,, geography से कर रहा हूं। सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन बनाने के लिए क्या करना होगा।क्या मैं bed कर सकता हूं इससे।please reply
आप बीएड कर सकते हैं। सब्जेक्ट कॉम्बिनेशनल आपके ग्रेजुएशन में लिए सब्जेक्ट के अनुसार ही रहेंगे।
Mai B.A.LL.B. M.A. hu kya Mai b.ed Kar Sakta hu.
अवधेश जी आप बीएड कर सकते हैं।
BA me admition karaya hu scholarship bhar sakta hu,, OBC
rahul ji iske liye ap vidhayaly se sampark kar skte hai.
Sir December ho rha hai M. Com me addmission lenahai ab le skte hai
mantasha ji abhi 15 december tak admission open hai.
Mai MA. B.ed pass ho gya hu mera subject combination nhi ban pa rha hai. kya mai ek subject se BA kar sakta hu. kitne sal ka course hoga.
sunil kumar ji ba 3 varsh ka hi hota hai.
MBA me admission lene ke liye is University me kya krna hoga
narayan dubey ji apko isme admission lene ke liye pravesh pariksha me bhag lena hoga jo har varsh aayojit hoti hai.
Mcom may admission Kay liye kya karna hoga aur admission ka last date kya hai aur fees kitni hai
Mcom may admission Kaysay hoga aur admission ka last date kya hai aur fees kitni hai
अनुभा सिंह जी एडमिशन प्रक्रिया विश्वविद्यालय की ओर से प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है। आप एडमिशन शुरू होने पर निर्धारित तिथियों में एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप फ़ोन नंबर: 0532 244 7036 पर संपर्क करें।
Sir ji kya M. A yoga ki calls bhi chalti hai
शालिनी आप यूनिवर्सिटी के Toll Free No – 1800 120 111 333 पर बात करके इसकी जानकारी प्राप्त कर सकती हैं।
Home science se p hd kar sakte h
Monika ji aap Admission Cell – 7311196920 number par sampark karke puri jankari le sakti hai.
पीजीडीवाई के एग्जाम कब से होंगे एवं पीजीडीवाई ओ सैंपल पेपर कहां उपलब्ध होंगे
भानु जी सैम्पल पेपर ऑफिसियल वेबसाइट पर ही उपलब्ध होंगे
Sir mai Neeraj .. mere B A me 45.55/ hai kya mai.b ed kar sakta hu aur 45.55/ se b ed many hoga
नीरज जी अगर आप आरक्षित श्रेणी से हैं तो आप बीएड कर सकते हैं
Sir B.a. me admition ho rha hai kya
सर ,मै गवर्नमेंट जॉब कर रहा हु क्या बी 0ए0 मे एडमिशन इसी वर्ष हो जायेगा
सर कोई कॉन्टेक्ट no बता दीजिय
aap admission le sakte hai. Admission Cell – 7311196920
Sir b.a. private me admission is samay ho rha hai kya
Hello sir….
Mai up state government me as a teacher kaam krta hu mujhe pg krna h…kya mai pg kr skta hu?
Sir sarkari job me hu,M.A.karna chahte hai subject Home science se..admission ki proses kya hogi
Mai sarkari Naukri Kar Raha hoon kya, Mai geography se MA Kar sakata hoon
Mujhe sanskrit se B. A karna hai ek saal ko yha se kar sakti hu?
Sir kya open university se bsc ka entrance exam hota hai
I m a basic teacher and i want to take admission in p.hd, it is possible sir