यूपी राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी की ओर से बीएड (सत्र 2022) में एडमिशन के लिए जल्द ही शेड्यूल जारी कर तिथियों को घोषित कर दिया जायेगा। अभ्यर्थियों को बीएड प्रवेश परीक्षा 2022 में भाग लेने के लिए सबसे पहली आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। छात्र एप्लीकेशन राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.uprtou.ac.in पर जा कर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे। इसके अलावा आप इस पेज पर दिए गए लिंक से भी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। बीएड प्रवेश परीक्षा संपन्न होने के बाद उम्मीदवारों का रिजल्ट घोषित कर दिया जायेगा जिसके बाद सफल छात्रों के लिए UPRTOU B.Ed Admission 2022 कॉउंसलिंग का आयोजन किया जायेगा। राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय बी एड 2022 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप हमारे पेज को पूरा पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : UPRTOU B.Ed 2022 प्रवेश परीक्षा के लिए जल्द जारी होगा शेड्यूल।
राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी बीएड एडमिशन 2022 | UPRTOU B.Ed Admission 2022
जिन छात्रों ने UPRTOU B.Ed Exam 2022 संपन्न होने के बाद सफल उम्मीदवारों को कॉउंसलिंग चरण में शामिल होना अनिवार्य है, जो उम्मीदवार कॉउंसलिंग में भाग नहीं लेंगे उनका प्रवेश रद्द कर दिया जायेगा। जो भी छात्र UPRTOU B.Ed Entrance Exam 2022 से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं वह हमारे पेज पर दी गई टेबल को देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | तिथि |
आवेदन शुरु होने कि तिथि | मार्च/अप्रैल 2022 |
ऑनलाइन आवेदन करने कि अंतिम तिथि | अप्रैल/मई 2022 |
200 रूपये विलम्ब शुल्क के साथ आवेदन की अंतिम तिथि | अप्रैल/मई 2022 |
एडमिट कार्ड जारी होने कि तिथि | घोषित की जाएगी |
प्रवेश परीक्षा कि तिथि | घोषित की जाएगी |
परिणाम जारी होने कि तिथि | घोषित की जाएगी |
प्रथम मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
कॉउंसलिंग की तिथियां | घोषित की जाएगी |
महत्वपूर्ण लिंक
राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी बीएड 2022 कोर्स
- बी.एड (बैचलर ऑफ एजुकेशन)
राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी बीएड 2022 योग्यता
- किसी मान्यता प्राप्त संस्था से बैचलर की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
- कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए।
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के 45 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए।
- बीएड में प्रवेश के लिए दिए गए विषयों में स्नातक में दो विषयों से या स्नातक स्तर पर एवं इंटरमीडियट स्तर पर एक एक विषय के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की हो। विषय- हिंदी, इंगलिश, भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, गणित, गृह विज्ञान, इतिहास, भूगोल, राजनीति शास्त्र, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र तथा वाणिज्य।
- परम्परागत प्रणाली से राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (NTSE) द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अध्यापक शिक्षा कार्यक्रम को पूर्ण करने वाले उत्तर प्रदेश राज्य के अभ्यर्थी अथवा उत्तर प्रदेश में स्थित किसी प्रारंभिक विद्यालय में कार्यरत प्रशिक्षित शिक्षक।
राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी बीएड 2022 आवेदन पत्र
UPRTOU B.Ed Application Form 2022 आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्यम से जारी किये जायेंगे। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर यूपीआरटीओयू बीएड एप्लीकेशन फॉर्म 2022 भर सकेंगे। इसके अलावा आप हमारे पेज से भी UPRTOU B.Ed Online Form 2022 प्राप्त कर सकेंगे। राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी बीएड 2022 आवेदन पत्र भरने से पहले मांगी गई जानकारी को सही से जांचना होगा उसके बाद ही आवेदन करना होगा। अगर छात्र आवेदन पत्र में मांगी गई मानदंड पात्रता को भरने के योग्य नहीं होंगे तो आवेदन पत्र किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जायेगा। आपको बता दें कि आवेदन करने की तिथियों को जल्द ही घोषित किया जायेगा।
आवेदन पत्र भरते समय छात्रों को कुछ जरुरी दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करने होंगे। इसके साथ ही छात्रों को आवेदन पत्र भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद आवेदन पत्र डाउनलोड करें और उसकी हार्ड कॉपी निकाल लें। हार्ड कॉपी प्राप्त करने के बाद छात्रों को उसकी हार्ड कॉपी डाक द्वारा नीचे दिये गये पता पर भेजनी होगी। बता दें कि यूनिवर्सिटी द्वारा तय की विशेष तिथियों पर ही आवेदन पत्र जमा किये जायेंगे। अगर छात्र आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि तक आवेदन पत्र जमा नहीं करेंगे तो आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा।
- परीक्षा नियंत्रक (बी.एड प्रवेश)
- उ.प्र राजर्षि टंडन विश्वविद्यालय
- शान्तिपुरम सेक्टर एफ, फाफामऊ, प्रयागराज-211021
आवेदन शुल्क
आवेदन पत्र भरते समय छात्रों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के माध्यम से भरा जायेगा। अगर छात्र आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करेंगे तो आवेदन पत्र किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जायेगा।
- जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 1,000/- रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 550/- रुपये का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी बीएड 2022 एडमिट कार्ड
UPRTOU B.Ed 2022 के लिए लिखित परीक्षा तिथि जल्द ही घोषित कर दी जाएगी जिसमें शामिल होने के लिए बीएड एडमिट कार्ड 202२ यूपीआरटीओयू की ऑफिसियल वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिया जायेगा जहाँ से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा आप हमारे पेज पर दी गई लिंक से भी UPRTOU B.Ed Entrance Admit Card 2022 डाउनलोड कर सकेंगे। यूपीआरटीओयू एडमिट कार्ड 2022 प्रवेश परीक्षा के दौरान सभी छात्रों के पास होना बेहद जरुरी है बिना एडमिट कार्ड के छात्रों को यूपीआरटीओयू बीएड एंट्रेंस एग्जाम 2022 में उपस्थित नहीं होने दिया जायेगा। यूपीआरटीओयू बीएड एडमिट कार्ड 2022 जारी होने के बाद छात्रों को स्वंय आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड करना होगा। राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी की ओर से कोई हॉर्ड कॉपी नहीं भेजी जायेगी। जिन छात्रों का आवेदन पत्र स्वीकार किया जायेगा केवल उन्हीं छात्रों को लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड प्राप्त होगा। जिन छात्रों का आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा उन छात्रों को एडमिट कार्ड प्राप्त नहीं होगा। बता दें कि छात्रों को एडमिट कार्ड में नाम, परीक्षा तिथि, परीक्षा का नाम, परीक्षा अवधि, केंद्र आदि की पूरी जानकारी दी जायेगी।
यूपीआरटीओयू बीएड एडमिशन 202२ परीक्षा पैटर्न
यूपीआरटीओयू बीएड एंट्रेंस एग्जाम 2022 में शामिल होंगे उन छात्रों को लिखित परीक्षा देनी होगी। लिखित परीक्षा “खंड ए” और “खंड बी” आयोजित की जायेगी। जो छात्र लिखित परीक्षा में शामिल होंगे वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा हमारे पेज से परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
खंड ए
- जनरल अवेयरनेस
- इतिहास, पर्यावरण, संस्कृति, शिक्षा समाज, राजनितिक विज्ञान, अर्थशास्त्र, भूगोल, व्यापार आदि से जुड़े प्रश्नों को पूछा जायेगा।
खंड बी
- सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे
- परीक्षा की अवधि 3 घंटे होगी
- परीक्षा हॉल में काला बॉल पेन लाना होगा ।
- हिंदी, अंग्रेजी, गणित,विज्ञान, सामाजिक विज्ञान से जुड़े प्रश्न पूछे जायेंगे।
राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी बीएड 202२ रिजल्ट
UPRTOU B.Ed Entrance Result 202२ आधिकारिक वेबसाइट पर प्रवेश परीक्षा संपन्न होने के बाद जारी कर दिया जायेगा। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर UPRTOU B.Ed Result/Merit List 202२ प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा हमारे पेज पर दी गई लिंक से यूपीआरटीओयू रिजल्ट/मेरिट लिस्ट 202२ प्राप्त कर सकेंगे। यूपीआरटीओयू रिजल्ट 2022 प्राप्त करने के लिए छात्रों को रजिस्ट्रेशन नंबर, डीओबी और नाम दर्ज करना होगा उसके बाद ही छात्र रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं। जो छात्र लिखित परीक्षा में शामिल होंगे उनका रिजल्ट जारी होने के बाद मेरिट लिस्ट भी जारी की जाएगी। जिन छात्रों का नाम मेरिट लिस्ट में शामिल होगा केवल उन्हीं छात्रों को काउंसलिंग प्रकिया में शामिल होना होगा।
राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी बीएड 202२ काउंसलिंग
यूपीआरटीओयू मेरिट लिस्ट 202२ में जिन छात्रों का नाम शामिल होगा और जो निर्धारित रैंक हासिल करेंगे केवल उन्हीं छात्रों को यूपीआरटीओयू काउंसलिंग 202२ में शामिल होना होगा। काउंसलिंग प्रकिया दो या तीन चरणों में पूरी होगी। काउंसलिंग प्रकिया में शामिल होने वाले छात्रों को अपने साथ जरुरी दस्तावेज लेकर जाना होंगे जिनका वेरिफिकेशन किया जायेगा। कॉउंसलिंग प्रक्रिया दो या तीन चरणों में पूर्ण की जाएगी। छात्र तय तिथियों में कॉउंसलिंग में भाग लेकर एडमिशन ले सकेंगे।
आधिकारिक वेबसाइट – uprtou.ac.in
राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी बीएड एडमिशन 202२ की अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन (पिछले वर्ष की) यहाँ से पढ़ें।
Sir main OBC candidate hu. Mere B.A. me 49% hai. Kya main B. Ed. Kar sakta hu. Please reply
राजवीर जी आप बीएड कर सकते हैं।
Sir apke college se bed krne k badd mai UPTET ke liye applicable honga ??
हैं, आप बीएड करे के बाद यूपी टीईटी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
Sir Mai army me hu private bed kar sakta hu kya
जी आप कर सकते हैं।
Sir mai
government employee hun Kya Main B.Ed kar sakti hun aapki University se
ओपन यूनिवर्सिटी में रेगुलर क्लास करने की जरुरत नहीं होती है, इसलिए आप किसी भी ओपन यूनिवर्सिटी से बीएड कोर्स कर सकती हैं।
Main up police main job krta hun aur mere paas graduation ki digree h kya main b.ed ke lia aplya kr sakta hun
aap apply kar sakte ho.
Sir main government employee hun kya main aapki University se B.Ed kar sakti hun
हां, आप बीएड कोर्स में एडमिशन ले सकती हैं।
Kya yaha se kiye gye bed se tgt m valid h
Sir Maine msc chemistry se Kiya hai mughe bed karna hai please send contact num
आप बीएड में एडमिशन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Bed ki degree all govt job k liye applicable hoga please tell me
बीएड कोर्स करने के बाद आप शिक्षक के रूप में अपना करियर बना सकते हैं।
Kya up sarkar is bed ko teacher ke liy manyta deti
h
गोविन्द जी इसकी जानकारी आप सम्बंधित विभाग से प्राप्त कर सकते हैं।
बेसिक शिक्षा विभाग में हेड टीचर की जॉब पर कार्यरत कोई अध्यापक नौकरी के साथ साथ चलते हुए राजश्री टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय से बीएड कर सकता है क्या
Plz answer me
आप ओपन विश्वविद्यालय से बीएड कर सकते हैं।
: सरकारी अध्यापक रहते हुए किसी ने राज श्री टंडन से B.Ed की हो ईटर्नशिप के लिए छुट्टी लेनी पड़ती है या कैसे?
: सरकारी अध्यापक रहते हुए किसी ने राज श्री टंडन से B.Ed की हो तो इंटर्नशिप के लिए छुट्टी लेनी पड़ती है या कैसे?
इंटर्नशिप के लिए आपको छुट्टी लेनी पड़ेगी या नहीं इसके लिए आप विश्वविद्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
Iske baad tgt de skte hai & kisi aur university se med kr skte hai???
जी आप दे सकते हैं और आप किसी और यूनिवर्सिटी से एमएड कर सकते हैं।
मैं बीएड spl करना चाहता हूँ
मैं कृषि से स्नातक हूँ
क्या मैं बीएड spl कर सकता हूँ
क्या ये बीएड spl से दोनों बीएड सामान्य में भी पात्रता सूची में है
कृपया करके उचित सलाह दे
आपकी महान कृपा होगी
जी आप कर सकते हैं। बीएड SE की नोटिफिकेशन आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पढ़ सकते हैं आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी।
Mai police me job karta hu kya mai b.ed kar sakta hu
सतीश जी अगर आप योग्यता रखते हैं तो आप बीएड कर सकते हैं।
registration hua ,payment cut gya ..fir form fill nhi ho rha h
aap university ke official website par jaakar iski complain kar sakte hain.
फीस कितनी है भाई कोई बता दो
Kya mai m. Sc regular dusre university se kr skta hun sath m b. Ed bhi b krna hi to
Sir bed krne me kitne kharche aayenge..?
plz details sir
आप यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर फीस का विवरण देख सकते हैं या आप विश्वविद्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
Sir mai up police me job krta hu… kya mai aapke university se bed kr skta hu??
अभिषेक जी हमारी कोई यूनिवर्सिटी नहीं है हम केवल सभी यूनिवर्सिटी की जानकारी प्रदान करते हैं।
sir mere b.a. me 48% hai or Maine m.a. final k paper diye h jisme mere 1st year me62% marks h or m.a. final ka result aana bski h kya mai b.ed kar sakta hu. mai OBC category se hi mujhe jaldi hi btaye…
Sir mai crpf m job karta hu b .ed kr sakta hu uprtou se kya
जी राहुल जी आप कर सकते हैं।
Amit sir mere pass graduation h but ntse Ka certificate nhi h kya m bed Ka form fill it Sakta hu
.
Sir ji kya Rajya sri Tandan University sey B ed kar sakta hu gen hu BA 43%LLB 50% MA50% age 41year hai aur Beshik shiksha parisad main mritak asrit cote Main 4class employee hu pless sir jaldi balayen last date bhi 15-04-2020hai
जनरल कैटगरी के लिए 50% अंक होने चाहिए। आप एमए से आवेदन पत्र भरके देख सकते हैं।
Sir चालान जमा एवं करने की डेट 4अप्रैल थी जो निकल गई क्या लॉक डाउन की वजह डेट कुछ बढ़ी हैं की मै एंट्रेंस फी जमा कर ऑन लाइन आवेदन कर saku
सर,मैं बेसिक शिक्षा परिषद में अध्यापक हूँ।नौकरी करते मुझे 20 महीने हुआ।क्या मैं राजर्षि टण्डन से बीएड कर सकता हूँ?
Sir maine physics and maths se graduation kiya hai 68%ke sath , deled is year hi complete hua hai .kya mai bed private kr sakti hu iske baad tgt ke liye valid honge or internship ke liye leave to nhi Leni padegi job se
Sir experience cert jaruri h kya
Plz send your mob no.
Amit sir mere pass graduation h but ntse Ka certificate nhi h kya m bed Ka form fill it Sakta hu
सर आपके यहां 4 वर्षीय b.a. b.ed करने कि सुविधा उपलब्ध है करता
Sir main aided inter college me drawing teacher hu maine i.g.d. bombay art diploma kiya hai kya mai rajarshi se b ed kar sakta hu
Sir mera B. SC. Me 49.38%hai to mai b. Ed. Ke liye apply kar sakta hu .(general)
क्या एक सत्र में 2 डिग्रियां ली जा सकती है एक प्राइवेट एक रेगुलर कृपया मार्गदर्शन करें
नहीं आप ऐसा नहीं कर सकते। हाँ भविष्य में UGC एक समय पर मल्टीपल डिग्री करने की अनुमति दे सकता है।
Sir mai bca kiya hu kya mai bed ke liye apply kar sakta hu plz sir tell me
haan kar sakte hain.
Is samay mai anudeshak ke pad par karyrat bhi hu
Sir mai B. Sc Agriculture se hu aur BTC krke up basic government school me teacher hu.
Mai B. Ed kr skta hu. Aur mere teaching sub kaun honge
Sir Mai bsc agriculture sector se Hu 2012 me complite hai mai b ed karna hai chahta Hu
Anil Kumar Gupta
Sir NCT diploma ke bina ye b.ed nhi ker sakte hai kya
Mai centre government employee hu kya mai b.ed kar skta hu job k saath
आप कर सकते हैं।
Sir kya hum es degree se kahi bhi apply kar sakte h yaa only up vacancy kaa wait karna padega
नमस्ते सर
मुझे टण्डन यूनिवर्सिटी से बाीएड करना है लेकिन अभी तक फार्म नही भर पाया हूँ क्या फार्म एप्लाई करने की डेट बढी है या नही जो भी लास्ट डेट है कृपया अवगत कराने का कष्ट करे । आपकी बहुत बहुत कृपा होगी । धन्यबाद
12 june thi last extended date. aapko jab form bhrna tha to thoda phale plan krte.
Mam kya mai private b. Ed kar sakta hu management seat per kyon ki maine form hi nhi dala
Sir mere 49.3 percentage h graduation m or LLB m 56 h percent kya m b.ed kr skti hu plzz reply me ..
Fee kitni hai?
Sir Mera 45 % h obc se h hm kya hm b.ed kr skte h
sir mai police hu mai bed krna chahta hu lekin online nhi ho rha hai kah rhe hai ki btc kiye rhoge tb hoga mai preshan hu sir kaise kru b.ed
Same problem yar
Sir Maine uprtou b. e. d. Ka from bhar Diya h kya hard copy ko speedpost Karna h dakdwara
नहीं। एप्लीकेशन फॉर्म आपको नहीं भेजने हैं।
Sir main defence employee hu aur b.ed karna chahta hu,kya apke yaha se kiya hua b.ed up main manya hai
हाँ
Sir main defence employee hu,apke yaha se b.ed karna chahta hu,kya apki university se kiya hua b.ed up mein manya hai
Central government ki employee hu kya bed kar sakti hu sir please tell me about without chhutti ke
Priya Yadav Jaunpur
Kya rajarshi Tandon ki bed ki degree Manya hai
Hame daut hai kripya jankari de
Hello sir mujhe B.Ed me admition lena hai kya mera admition ho sakata hai
Sar me sambidha se teacher hu muje bed krna he regular kru ya distance se
सर बीएड का फॉर्म कब आता है और गवर्नमेंट जॉब में हु तो क्या क्या बनवाना पड़ेगे राजश्री टंडन यूनिवर्सिटी से
Mene B.Sc.Agriculture se kiya h kya main Rajshri tandan se B.Ed.Kar sakta hu
Sir mai bsc kr chuki hu kya bed m admission le skti hu jee exam di hu
aap JEEBEd counselling ke liye shamil ho sakte hain
राजर्षि टंण्डन से B ed करने के लिए योग्यता क्या निर्धारित है
राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी बीएड 2021 योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त संस्था से बैचलर की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए।
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के 45 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए।
बीएड में प्रवेश के लिए दिए गए विषयों में स्नातक में दो विषयों से या स्नातक स्तर पर एवं इंटरमीडियट स्तर पर एक एक विषय के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की हो। विषय- हिंदी, इंगलिश, भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, गणित, गृह विज्ञान, इतिहास, भूगोल, राजनीति शास्त्र, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र तथा वाणिज्य।
परम्परागत प्रणाली से राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (NTSE) द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अध्यापक शिक्षा कार्यक्रम को पूर्ण करने वाले उत्तर प्रदेश राज्य के अभ्यर्थी अथवा उत्तर प्रदेश में स्थित किसी प्रारंभिक विद्यालय में कार्यरत प्रशिक्षित शिक्षक।
Mai BSc.agriculture se hu kya mai yahan se b.ed.Kar sakta hu.Kripya batayen
Sir mera naam Stuti Kushwaha hai mera B.A me 48.90% hi Kya main b.Ed Kar sakti hu . main OBC Category se hu btaye sir please.
स्तुति जी आप बीएड कर सकती हैं
Mene B.Sc. Agriculture se kiya h kya main Uprtou se B.Ed. Kar sakta hu
B ed ki fee Kitni hai detail me batae plz….
कमलेश जी फीस की जानकारी तो आपको कॉलेज से ही मिल सकती है, क्योंकि फीस कॉलेज की ओर से निर्धारित होती है। आप कॉलेज के ऑफिसियल नम्बर पर संपर्क करके जानकारी प्राप्त कर लें।
इग्नू से बीएड प्राइमरी के लिए मान्य है प्ल्ज़ बताये
मेराज जी इग्नू से किया हुआ बीएड कहीं भी मान्य होगा।
Sir mera B.A. mein 43 pratishat
hai kya main bed kar sakta hun
प्रभात बीएड करने के लिए 45 प्रतिशत अंक होना आवश्यक है
Private bed kb admission hoga
ji sudhanshu ji.
सर मैं उत्तर प्रदेश पुलिस में जॉब करता हूं साथ में b.ed करना चाहता हूं,
मैंने केवल ग्रेजुएशन किया है मैं 2022 -23 में b.ed कर सकता हूं please help me
पंकज जी आप बीएड कर सकते हैं।
ये बीएड सभी जगह मान्य होगा सर जी कृपया बताएं
जितेंद्र जी ज्यादातर जगहों पर यह बीएड मान्य होगा।
Sir Good morning ;Sir kya bihar k students B.A ; B.Sc kar sakte hai Es mark shit ka value bihar m many h
haa kisi bhi state k student yahan se kar sakte h.
Good afternoon sar 🙏 🙏
Sar uprtou-bed ke liye kya degree kya honi chahiye sar, kya gorment employ hone ke sath mai bed kar sakti hu…… Please 🙏 gaid line kare…… Please help me 🙏 🙏 🙏 🙏
ज्योति जी इसके लिए स्नातक में 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। आरक्षित वर्ग के लिए पर्सेंटेज 45 प्रतिशत है। अधिक जानकारी के लिए आप विश्विद्यालय के टोल फ्री नम्बर 1800120111333 पर संपर्क कर सकते हैं।
सर 🙏 मै भी 2022-23 मे b. Ed kar sakti hu…. Please help me 🙏 🙏 🙏 🙏 🙏 sar
ज्योति जी इसके लिए आपको पहले प्रवेश परीक्षा में भाग लेना होगा। प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही राजर्षि टंडन विश्वविद्यालय द्वारा शुरू की जाएगी।
मैं2022-23में बीएड करना चाहती हूं एडमिशन कबसे शुरू होगा
admission shuru hote hi jankari humare page par update kar di jayegi.
मैं govt sarvice में हु मै spl बीएड B I में एडमिडिशन लेना चाहता हु मेरे BA me 45%se कम मार्क है