जो छात्र उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी के एमबीए एवं एमसीए पाठय्रकम में प्रवेश लेना चाहते हैं उनको बता दें कि विश्वविद्यालय की ओर से आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर दी जाएगी। छात्र आवेदन पत्र जारी होने पर तय तिथियों में आवेदन पत्र भर सकेंगे। छात्र आवेदन पत्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट http://www.uprtou.ac.in पर जाकर भर सकेंगे। इसके अलावा आप हमारे पेज पर नीचे उपलब्ध करवाए गए लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। छात्र यूपीआरटीओयू एमबीए /एमसीए आवेदन पत्र 2021 से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस पेज को अंत तक पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी एमबीए/एमसीए एडमिशन 2021 के लिए जल्द जारी होंगे एप्लीकेशन फॉर्म।
यूपीआरटीओयू एमबीए एमसीए 202१ आवेदन पत्र
UPRTOU Entrance Exam 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद छात्रों की प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। जो छात्र प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे उन छात्रों को निम्न पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रदान किया जायेगा। जो भी छात्र एमबीए एमसीए आवेदन पत्र 2021 से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों की विशेष जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं वह हमारे पेज पर दी गई टेबल को देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | तिथि |
आवेदन शुरु होने कि तिथि | मई 2021 |
फीस जमा करने की अंतिम तिथि | जून/जुलाई 2021 |
ऑनलाइन आवेदन करने कि अंतिम तिथि | जून/जुलाई 2021 |
आवेदन पत्र- राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी एमबीए/ एमसीए आवेदन पत्र 2021 ऑफिसियल वेबसाइट www.uprtou.ac.in पर होंगे जारी।
ऐसे करें यूपीआरटीओयू एमबीए एमसीए 2021 के लिए आवेदन
नोटिफिकेशन जारी होने के बाद छात्रों को एडमिशन प्रकिया में हिस्सा लेना जरुरी है। अगर छात्र एडमिशन फॉर्म नहीं भरेंगे तो वह प्रवेश परीक्षा में उपस्थित नहीं हो सकेंगे। राजश्री टंडन यूनिवर्सिटी इलाहबाद की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन पत्र जारी होने के बाद छात्र हमारे पेज पर दिये गये सरल स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकेंगे। छात्र नीचे दिये गये सरल स्टेप्स को फॉलो करें-
- सबसे पहले छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट uprtou.ac.in पर जाना होगा।

- होम पेज पर छात्रों को एमबीए एमसीए एंट्रेंस एग्जाम 2021 का कॉलम दिखाई देगा।
- लिंक ओपन होने के बाद छात्र न्यू एडमिशन का लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक क्लिक करने के बाद आवेदन पत्र प्राप्त होगा।
- आवेदन पत्र प्राप्त होने के बाद आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारी को सही से जांच लें।
- अब मांगी गई जानकारी को एकदम सही से भरें।
- व्यक्तिगत विवरण, संपर्क विवरण और शैक्षणिक योग्यता जैसे आवश्यक विवरण दर्ज करें।
- आवेदन पत्र भरते समय फोटोग्राफ, हस्ताक्षर की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें।
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ का आकार 3.5 सेमी x 4.5 सेमी होना चाहिए।
- मांगी गई जानकारी को भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद सबमिट करें।
- अब छात्रों आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें और संभाल कर रखें।
आवेदन शुल्क
छात्रों को आवेदन पत्र भरने के साथ साथ आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। छात्र आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से ही जमा कर सकते हैं। छात्र आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, या डेबिट कार्ड के माध्यम से कर सकते हैं। आवेदन शुल्क का भुगतान निम्न प्रकार निर्धारित किया जायेगा।
(शुल्क पिछले वर्ष के अनुसार)
- उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान 800 रुपये करना होगा।
यूपीआरटीओयू एमबीए एमसीए 2021 एडमिट कार्ड
यूपीआरटीओयू एमबीए एमसीए 2021 एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पूर्व जारी कर दिया जायेगा। एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.uprtou.ac.in पर जारी किया जायेगा जहां से आप मांगी गयी जानकारी दर्ज करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। यूपीआरटीओयू एमबीए एडमिट कार्ड 2021 में छात्रों को परीक्षा केंद्र, परीक्षा हॉल, परीक्षा का नाम, छात्र का नाम, परीक्षा तिथि आदि की पूरी जानकारी दी जायेगी। एडमिट कार्ड परीक्षा के समय साथ लेकर जाना अनिवार्य है एवं इसके साथ छात्रों को एक पहचान पत्र भी लेकर जाना होगा, बिना एडमिट कार्ड के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।
आधिकारिक वेबसाइट – uprtou.ac.in
Discussion about this post