उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड ने जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड को हम यूपीआरवीयूएनएल के नाम से भी जानते हैं। यूपीआरवीयूएनएल जेई भर्ती 2021 के लिए 03 जून 2021 से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। जो भी उम्मीदवार उत्तर प्रदेश आरवीयूएनएल जूनियर इंजीनियर भर्ती 2021 में शामिल होना चाहते हैं वे आवेदन पत्र भर सकते हैं। UPRVUNL JE Application Form 2021, राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट uprvunl.org पर जारी कर दिया गया है। जूनियर इंजीनियर भर्ती के द्वारा कुल 196 उम्मीदवारों की भर्ती की जा रही है। आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद उम्मीदवार हमारे पेज पर दी गई लिंक से भी अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। UPRVUNL JE 2021 से जुड़ी जानकारी जैसे एप्लीकेशन फॉर्म, एडमिट कार्ड, रिजल्ट आदि के लिए उम्मीदवार हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ सकते हैं।
नवीनतम– यूपीआरवीयूएनएल जूनियर इंजीनियर भर्ती 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 02 जुलाई 2021 तक भर सकते हैं फॉर्म।
यूपीआरवीयूएनएल जेई भर्ती 2021 ( UPRVUNL JE 2021 )
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन लिमिटेड ने इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक/कंट्रोल एन्ड इंस्ट्रूमेंटेशन और कंप्यूटर इंजीनियर के पद के लिए भर्ती निकाली है। जेई भर्ती 2021 के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन पत्र समय से पहले और आवेदन करने कि अंतिम तिथि से पहले आवेदन पत्र भरा होगा उनका परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइड पर जाकर यूपीआरवीयूएनएल जेई भर्ती 2021 से जुड़ी हर जानकारी को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं । यूपीआरवीयूएनएल भर्ती 2021 से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तिथियां नीचे दी गयी सारिणी में देख सकते हैं ।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | तिथि |
आवेदन पत्र शुरु होने कि तिथि | 03 जून 2021 |
आवेदन पत्र खत्म होने कि तिथि | 02 जुलाई 2021 |
आवेदन शुल्क जमा करने कि अंतिम तिथि | 04 जुलाई 2021 |
प्रवेश पत्र जारी होने कि तिथि | घोषित की जायेगी |
यूपीआरवीयूएनएल भर्ती 2021 आयोजन | घोषित की जायेगी |
रिजल्ट जारी होने कि तिथि | घोषित की जायेगी |
महत्वपूर्ण लिंक्स
यूपीआरवीयूएनएल जेई भर्ती 2021 रिक्ति विवरण
- पद का नाम – जूनियर इंजीनियर
- पदों की कुल संख्या – 196

यूपीआरवीयूएनएल जेई भर्ती 2021 योग्यता
शैक्षणिक योग्यता
जूनियर इंजीनियर
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कक्षा 12वीं पास होनी चाहिए।
- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 3 साल का सम्बंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए।
आयु सीमा
1 जनवरी 2021 के अनुसार
- उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष तक होनी चाहिए।
यूपीआरवीयूएनएल जेई 2021 आवेदन पत्र
उत्तर प्रदेश आरवीयूएनएल भर्ती 2021 के लिए इच्छुक उम्मीदवार को बता दें कि आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। आप UPRVUNL की आधिकारिक वेबसाइड uprvunl.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं। उम्मीदवारों को बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 03 जून 2021 से शुरू कर दी गयी है। उम्मीदवरों को आवेदन पत्र भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। उम्मीदवार नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से का आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। यदि आप आवेदन प्रकिया को पूरा करने के बाद आवेदन शुल्क नहीं करते तो आवेदन प्रकिया पूरी नहींं होगी।
आवेदन शुल्क
उम्मीदवार नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकेंगे।
- अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को 700/- रुपये का आवेदन शुल्क करना होगा।
- अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 1000/- रुपये का आवेदन शुल्क करना होगा।
- दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को 10/- रुपये का आवेदन शुल्क करना होगा।
आधिकारिक वेबसाइट- uprvunl.org
यूपी आरवीयूएनएल जेई भर्ती 2021 एडमिट कार्ड
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्तरादान लिमिटेड भर्ती 2021 के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन पत्र भरा होगा । उनका uprvunl admit card 2021 आधिकारिक वेबासाइट पर जारी कर दिया जायेगा। उम्मीदवारों को बता दें कि प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि अभी घोषित नहीं की गई है लेकिन तिथि जारी होने के बाद उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइड से डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा उम्मीदवार हमारे पेज पर दी गई डायरेक्ट लिंक से अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे । बता दें कि एडमिट कार्ड डाक द्वारा नहीं भेजे जायेंगे।
उम्मीदवार एडमिट कार्ड हमारे पेज पर दिये गये डायरेक्ट लिंक से भी प्राप्त कर सकेंगे । यूपी आरवीयूएनएल भर्ती 2021 कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट देने के लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड ले जाना होगा। यदि उम्मीदवार परीक्षा में एडमिट कार्ड लेना किसी कारण वश भूल जाते हैं वह परीक्षा देने के योग्य नहीं होंगे । इसलिए उम्मीदवार इस बात का विशेष ध्यान दें ।
यूपीआरवीयूएनएल जेई 2021 परीक्षा केंद्र
- इलाहाबाद
- लखनऊ
- कानपुर
- वाराणसी
- गोरखपुर
- मेरठ
- आगरा
- गाजियाबाद
- नोएडा
- ग्रेटर नोएडा
यूपीआरवीयूएनएल जेई 2021 परीक्षा पैटर्नयूपीआरवीयूएनएल भर्ती 2021 उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे । परीक्षा सीबीटी अवधि तीन घंटे की होगी। जिसमें कुल 150 प्रश्न होंगे प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक आयोजित किया गया है । कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानि सीबीटी में अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को कम से कम 28 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए तो वहीं अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों को कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए ।
यूपीआरवीयूएनएल जेई भर्ती 2021 रिजल्ट
यूपीआरवीयूएनएल भर्ती 2021 परीक्षा के बाद परिणाम जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइड uprvunl.org पर जारी कर दिये जायेंगे। इतना तो हम सभी जानते हैं कि परीक्षा के बाद उम्मीदवारों को रिजल्ट जारी होने का इंतजार बेस्रबी से होता है । लेकिन उम्मीदवारों को बता दें कि परीक्षा परिणाम जारी होने कि तिथि अभी घोषित नहीं की गई है लेकिन परीक्षा आयोजन खत्म होने के बाद जारी कर दी जायेगी । यूपीआरवीयूएनएल अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर परिणाम जारी करेगा । जिसके बाद उम्मीदवार अपना यूपीआरवीयूएनएल भर्ती 2021 का परिणाम देख सकेंगे।
यूपीआरवीयूएनएल जेई भर्ती 2021 से जुड़ी जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना यहां से प्राप्त करें ।