जो उम्मीदवार सरकारी नौकरी करना चाहते हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में है ऐसे उम्मीदवारों के लिए एक खुशखबरी है। यूपीएससी अर्थात संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा केंद्रीय सशस्त्र बल के विभिन्न पदों के लिए भर्ती परीक्षा 20 दिसंबर 2020 को आयोजित की जाएगी। जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सीएपीएफ एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को बता दें कि यूपीएससी सीएपीएफ 2020 के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 18 अगस्त 2020 से शुरू हुए थे। यूपीएससी एडमिट कार्ड परीक्षा से 3 सप्ताह पहले जारी कर दिया जायेगा। सीएपीएफ एडमिट कार्ड 2020 सिर्फ उन्ही उम्मीदवारों के लिए जारी किया जायेगा जिन्होंने अपना एप्लीकेशन फॉर्म अंतिम तिथि से पहले और आवेदन शुल्क के साथ जमा किया होगा। आधिकारिक के अलावा आप हमारे इस पेज पर दी गयी लिंक के माध्यम से भी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। UPSC CAPF Admit Card 2020 के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : 20 दिसंबर 2020 को आयोजित होगी यूपीएससी सीएपीएफ 2020 की लिखित परीक्षा, यहाँ से करें डाउनलोड।
यूपीएससी सीएपीएफ एडमिट कार्ड 2020 (UPSC CAPF Admit Card 2020)
उम्मीदवारों को बता दें कि जब वे परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने जाएँ तो अपने प्रवेश पत्र की एक प्रति साथ लेकर जाएँ। बिना प्रवेश पत्र के उम्मीदवार को परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी और ऐसे उम्मीदवार परीक्षा देने से वंचित रह जायेंगे। भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट upsc.gov.in पर भी जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उम्मीदवार प्रवेश पत्र और महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी के लिए नीचे टेबल देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि | 23 नवंबर 2020 |
परीक्षा की प्रस्तावित तिथि | 20 दिसंबर २०२० |
परिणाम जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
प्रवेश पत्र : यूपीएससी सीआपीएफ एडमिट कार्ड 2020 यहाँ से करें डाउनलोड।
यूपीएससी सीएपीएफ एडमिट कार्ड 2020 कैसे करें डाउनलोड
- केंद्रीय सशस्त्र बल सहायक कमांडेंट भर्ती प्रवेश पत्र प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा। जिससे वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा।

- होम पेज पर उम्मीदवार को पेज के दायीं ओर व्हाट्स न्यू का ऑप्शन दिखाई देगा जिसके नीचे उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र प्राप्त करने का लिंक दिखाई देगा जिस पर वे क्लिक करेंगे।
- जिससे एक नया पेज ओपन हो जायेगा उस पेज पर उम्मीदवार को प्रवेश पत्र के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- जिससे एक नया पेज ओपन होगा जिसमें उम्मीदवार से कुछ जानकारी भरने के बोला जायेगा।
- उम्मीदवार उस जानकारी को भरकर सब्मिट कर देंगे जिससे उनका प्रवेश पत्र एक नए पेज खुलकर सामने आ जायेगा।
- उम्मीदवार प्रवेश पत्र की एक प्रति वहां से प्रिंट कर सुरक्षित रख लेंगे।
- उम्मीदवार ध्यान रखें कि परीक्षा के समय वे अपना प्रवेश पत्र साथ लेकर जाएँ नहीं तो उन्हें परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी और वे परीक्षा नहीं दे पाएंगे।
परीक्षा केंद्र | परीक्षा केंद्र | परीक्षा केंद्र | परीक्षा केंद्र |
---|---|---|---|
अगरतला | देहरादून | ज़ोरहाट | रायपुर |
अहमदाबाद | दिल्ली | कोच्चि | रांची |
ऐज़ल | धारवाड़ | कोहिमा | संबलपुर |
इलाहाबाद | दिसपुर | कोलकाता | शिलांग |
बंगलौर | गंगटोक | लखनऊ | शिमला |
बरेली | हैदराबाद | मदुरै | श्रीनगर |
भोपाल | इम्फ़ाल | मुंबई | तिरुवंतपुरम |
चंडीगढ़ | ईटानगर | नागपुर | तिरुपति |
चेन्नई | जयपुर | पटना | उदयपुर |
कटक | जम्मू | पोर्ट ब्लेयर | विशाखापत्तनम |
यूपीएससी सीएपीएफ सिलेबस
सहायक कमांडेंट सिलेबस उम्मीदवार यहाँ पर नीचे दी गयी इमेज से देख सकते हैं।
- उम्मीदवारों को दो प्रश्न पत्र हल करने होंगे। पहले प्रश्न पत्र में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे जो सामान्य मानसिक योग्यता, सामान्य विज्ञान, राष्ट्रीय तथा अन्तरराष्ट्रीय महत्व की समसामायिक घटना, भारतीय राजव्यवस्था एवं अर्थव्यवस्था, भारत का इतिहास, भारत एवं विश्व का भूगोल आदि से सम्बंधित विषयों से प्रश्न पूछे जायेंगे।
- दूसरा प्रश्न पत्र विस्तृत रूप में कराया जायेगा। इस प्रश्न पत्र में सामान्य अध्ययन, निबंध एवं अपठित गद्यांश से प्रश्न पूछे जायेंगे। इसमें आधुनिक भारतीय इतिहास, भूगोल, राज व्यवस्था एवं अर्थव्यवस्था सुरक्षा तथा मानवाधिकार मुद्दों की जानकारी तथा विश्लेषणात्मक योग्यता के विषय से प्रश्न पूछे जायेंगे। इसके साथ अपठित गद्यांश में सारांश लेखन, भाषा कौशल जिनके उत्तर उम्मीदवारों को अंग्रेजी भाषा में देने होंगे के साथ सामान्य भाषा एवं सामान्य व्याकरण से प्रश्न पूछे जायेंगे।
यूपीएससी सीएपीएफ भर्ती 2020
प्रवेश पत्र जारी होने के बाद यूपीएससी उम्मीदवारों की परीक्षा आयोजित करेगा। उसके बाद उम्मीदवारों के परिणाम जारी किये जायेंगे। उम्मीदवार अपने परिणाम यूपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर प्राप्त कर सकेंगे। जो उम्मीदवार परीक्षा में सफल रहेंगे उनको भर्ती की अगली प्रक्रिया के लिए चयनित किया जायेगा।
Discussion about this post