संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने UPSC CDS II 2020 application form जारी कर दिए गए हैं। सीडीएस II फॉर्म 05 अगस्त 2020 को जारी यूपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किये गये हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 25 अगस्त 2020 निर्धारित है। इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी की ओर से तय की गयी तिथियों में आवेदन पत्र भर सकते हैं। उम्मीदवारों को बता दें की यूपीएससी सीडीएस II की परीक्षा 08 नवंबर 2020 घोषित की गयी है।
जो उम्मीदवार यूपीएससी सीडीएस II एप्लीकेशन फॉर्म भरना चाहते हैं वे ऑफिसियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जो उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन करेंगे उनको एप्लीकेशन फॉर्म के साथ निर्धारित की गयी परीक्षा फीस भी जमा करनी होगी। यूपीएससी की ओर से एप्लीकेशन फीस जनरल एवं ओबीसी वर्ग के लिए 200 रूपए निर्धारित की गयी है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को कोई भी फीस जमा नहीं करनी होगी। उम्मीदवार आवेदन फीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 20 वर्ष एवं अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए। इंडियन मिलिट्री अकैडमी (IMA) एवं ऑफिसर ट्रेनिंग अकैडमी (OTA) में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास बैचलर डिग्री (किसी भी स्ट्रीम में) होनी चाहिए। नवल अकैडमी में आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास बैचलर डिग्री (इंजीनियरिंग क्षेत्र) में होनी चाहिए। जो उम्मीदवार एयरफोर्स के लिए आवेदन करना चाहते उनके पास बैचलर डिग्री (किसी भी स्ट्रीम में) एवं 10+2 भौतिक विज्ञान एवं गणित विषय से पास किया हो।
उम्मीदवारों को बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने CDS II 2020 भर्ती कुल 344 रिक्त पदों के लिए निकाली है। इसमें से इंडियन मिलिट्री अकैडमी (IMA) के लिए 100 पद, ऑफिसर ट्रेनिंग अकैडमी (OTA) के लिए 186 पद, इंडियन नवल अकैडमी के लिए 26 पद एवं एयरफोर्स के लिए 32 पद निर्धारित हैं। छात्र इन पदों में जिसकी भी योग्यता पूर्ण करते हों वो इसमें आवेदन कर सकते हैं।
यूपीएससी सीडीएस II भर्ती 2020 की ऑफिसियल नोटिफिकेशन के लिए यहाँ क्लिक करें।
Discussion about this post