यूपीएससी यानि कि यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज़ (CMS) के अंतर्गत असिस्टेंट डिवीज़न मेडिकल ऑफिसर इन द रेलवेज, असिस्टेंट मेडिकल ऑफिसर इन इंडियन ऑर्डिनेंस फैक्ट्रीज़ हेल्थ साइंस, जूनियर स्केल पोस्ट इन सेंट्रल हेल्थ सर्विस, जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर एवं जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर ग्रेड-2 के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेंगे वे परीक्षा की अच्छे से तैयारी भी करना चाहेंगे, ऐसे उम्मीदवारों के लिए हम अपने पेज में प्रश्न पत्र (Question Paper) एवं परीक्षा पैटर्न से जुड़ी जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं जिससे उम्मीदवारों को परीक्षा की तैयारी करने में मदद मिलेगी। उम्मीदवार हमारे पेज से विभिन्न वर्षों के प्रश्न पत्र को देख कर अपनी परीक्षा की तैयारी को और पुख्ता कर सकते हैं।
यूपीएससी सीएमएस के पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र
यूपीएससी सीएमएस भर्ती के पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र :
यूपीएससी सीएमएस भर्ती 2019 प्रश्नपत्र
यूपीएससी सीएमएस भर्ती 2018 प्रश्नपत्र
यूपीएससी सीएमएस भर्ती 2017 प्रश्नपत्र
यूपीएससी सीएमएस भर्ती 2016 प्रश्नपत्र
यूपीएससी सीएमएस भर्ती 2015 प्रश्नपत्र
परीक्षा पैटर्न
यूपीएससी सीएमएस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को दो चरणों की परीक्षा पास करनी होगी। पहले चरण की परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी जो 500 अंको की होगी। यह परीक्षा दो भागों में आयोजित की जाएगी पार्ट-1 एवं पार्ट-2, हर पार्ट का पेपर में 250 अंको का होगा जिसके लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जायेगा। इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी रखी गई है। प्रत्येक गलत उत्तर देने पर उम्मीदवारों के 1/3 अंको की कटौती की जाएगी।
जो उम्मीदवार कंप्यूटर आधारित परीक्षा में पास होंगे उन्हें दूसरे चरण की परीक्षा पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा। पर्सनैलिटी टेस्ट 100 नम्बर का होगा। जो उम्मीदवार दूसरे चरण की परीक्षा में भी सफल होंगे उनको भर्ती के अगली प्रक्रिया में भेज दिए जायेगा। जिन उम्मीदवारों का नाम इंटरव्यू प्रक्रिया के लिए शामिल किया गया हो वे उम्मीदवार निम्न लिखित डॉक्यूमेंट की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी तैयार रखें जो कि भर्ती की अगली प्रक्रिया में काम आएंगे।
- आयु प्रमाण पत्र
- शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आयु में छूट प्रमाण पत्र
- दिव्यांगता प्रमाण पत्र
यूपीएससी क्या है
यूपीएससी यानि कि संघ लोक सेवा आयोग जिसका मुख्य कार्य पहले या दूसरे श्रेणी के अधिकारी या सिविल नौकरी के लिए चयन करना है। यूपीएससी के माध्यम से आईएएस/ आईपीएस के अलावा कई अन्य ग्रेड के अधिकारियों की भर्ती की जाती है। यूपीएससी द्वारा विभिन्न परीक्षा आयोजित की जाती हैं।
- सिविल सर्विस एग्जाम
- इंजीनियरिंग सर्विस एग्जामिनेशन
- कंबाइंड डिफेन्स सर्विस एग्जाम
- नेशनल डिफेंस एग्जाम
- इंडियन फारेस्ट सर्विस
Discussion about this post