यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन के द्वारा संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा (सीएमएस) 2022 में होने वाली परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों के एप्लीकेशन फॉर्म जारी कर दिए गए हैं। UPSC CMS 2022 के लिए इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर नीचे उपलब्ध करवाए गए लिंक पर क्लिक करके भी फॉर्म भर सकते हैं। यूपीएससी सीएमएस 2022 भर्ती परीक्षा में जो उम्मीदवार पास होने वाली उम्मीदवारों को इंटरव्यू प्रक्रिया में शामिल होना होगा। उम्मीदवार UPSC CMS 2022 के अंतर्गत असिस्टेंट डिवीज़न मेडिकल ऑफिसर इन द रेलवेज, असिस्टेंट मेडिकल ऑफिसर इन इंडियन ऑर्डिनेंस फैक्ट्रीज़ हेल्थ साइंस, जूनियर स्केल पोस्ट इन सेंट्रल हेल्थ सर्विस, जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर एवं जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर ग्रेड-2 के रिक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार सीएमएस भर्ती 2022 आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद छात्रों की परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। यूपीएससी संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2022 के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : यूपीएससी सीएमएस 2022 एप्लीकेशन फॉर्म जारी, 26 अप्रैल 2022 तक भर सकते हैं फॉर्म।
यूपीएससी संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2022 (UPSC CMS 2022)
यूपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज 2022 की लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आवेदन करना होगा। जिसके बाद उम्मीदवारों का प्रवेश पत्र जारी किया जायेगा। सभी प्रक्रिया में सफल उम्मीदवारों को विभिन्न रिक्त पदों के लिए चयनित किया जायेगा। UPSC CMS 2022 से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों की जाँच के लिए आप नीचे दी गयी लिंक्स देख सकते हैं।
महत्तवपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
आवेदन शुरू होने की तिथि | 6 अप्रैल 2022 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 26 अप्रैल 2022 |
एप्लीकेशन फॉर्म विड्रॉ करने की तिथियां | 26 अप्रैल 2022 |
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की अंतिम तिथि | 17 जुलाई 2022 |
कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा की तिथि | 17 जुलाई 2022 |
रिजल्ट जारी होने कि तिथि | घोषित की जाएगी |
आवेदन प्रक्रिया (DAF) शुरू होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि | घोषित की जाएगी |
इंटरव्यू की निर्धारित तिथियां | घोषित की जाएगी |
इंटरव्यू के लिए एडमिट कार्ड जारी होने कि तिथि | घोषित की जाएगी |
फाइनल रिजल्ट जारी होनेे कि तिथि | घोषित की जाएगी |
महत्तवपूर्ण लिंक
यूपीएससी सीएमएस भर्ती रिक्ति विवरण 2022

यूपीएससी सीएमएस वेतनमान
पोस्ट का नाम | वेतन मैट्रिक्स लेवल 10 के अनुसार वेतन |
---|---|
रेलवे में सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी | Rs. 15,600-39,100/- with Grade Pay of Rs. 5,400/- |
भारतीय आयुध कारखानों स्वास्थ्य सेवा में सहायक चिकित्सा अधिकारी | Pay level 10 of the pay matrix plus Non-Practising Allowances (NPA) |
केंद्रीय स्वास्थ्य सेवा में जूनियर स्केल | Rs. 56,100 to Rs.1,77,500/- and NPA |
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर | Rs. 56,100-1,77,500/- + restricted Non-practicing allowance (NPA) |
पूर्वी दिल्ली नगर निगम में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर Gr.II | Rs.56,100/- Pay Band–3 Rs.15600-39100+GP Rs.5400/- plus NPA |
यूपीएससी सीएमएस योग्यता मापदंड 2022
शैक्षिक योग्यता :
- यूपीएससी सीएमसी भर्ती 2022 (UPSC CMS Recruitment 2022) में भाग लेने के लिए उम्मीदवार ने एमबीबीएस के फाइनल एग्जाम की रिटेन एवं प्रैक्टिस दोनों ही परीक्षा को पास किया हो।
आयु सीमा :
- इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवार ने 01 अगस्त 2022 को 32 वर्ष की आयु प्राप्त कर ली हो।
- एससी, एसटी को आयु में 3 वर्ष की छूट दी जाएगी।
- ओबीसी कैटगरी के लिए आयु में 3 वर्ष की छूट दी जाएगी।
- जम्मू कश्मीर के उम्मीदवार जो राज्य में 01 जनवरी 1981 से 31 दिसंबर 1990 तक रहे हों उन्हें उम्र में 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
- डिफेन्स सर्विस में घायल हुए उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी।
- भूतपूर्व सैनिक जिसमें जिसमें कमीशन अधिकारी और ईसीओ/ एसएससीओ शामिल हैं, इन उम्मीदवारों को आयु में 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
- ब्लाइंड, मूकबधिर एवं आर्थोपैडिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
नागरिकता :
- उम्मीदवार को भारतीय नागरिक होना चाहिए। या
- नेपाल या भूटान का निवासी होना चाहिए। या
- एक तिब्बती शरणार्थी जो 01 जनवरी 1962 से भारत में बस गया हो। या
- एक भारतीय मूल का पाकिस्तानी, वर्मा, श्रीलंका या पूर्वी अफ्रीकी देश केन्या, युगांडा, संयुक्त गणराज्य तंजानिया, जाम्बिया, मलावी, जैरे और इथोपिया का निवासी होना चाहिए। या
- वियतनाम का निवासी जो भारत में परमानेंट रूप से रहने के इरादे से रह रहा हो।
यूपीएससी सीएमएस एप्लीकेशन फॉर्म 2022
यूपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज के माध्यम से विभिन्न पदों की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया जायेगा जिसमे शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरना होता है। यूपीएससी सीएमएस 2022 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट upsconline.gov.in पर जाना होगा। इसके अलावा आप हमारे इस पेज पर दी गयी डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन कर सकते हैं।
यूपीएससी संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा केंद्र 2022
उम्मीदवारों जब यूपीएससी सीएमसी भर्ती 2022 के लिए आवेदन करेंगे तो उनको आवेदन पत्र में कुछ UPSC CMS Exam Centre को भरना होगा। उम्मीदवारों के द्वारा चुने हुए परीक्षा केंद्रों में से एक केंद्र पर उम्मीदवार को परीक्षा देनी होगी। उम्मीदवार निम्न परीक्षा केंद्रों में से परीक्षा केंद्र चुन सकते हैं।
परीक्षा केंद्र :
अगरतला | हैदराबाद | पटना |
अहमदाबाद | इम्फाल | पोर्ट ब्लेयर |
आइजोल | ईटानगर | रायपुर |
बेंगलुरु | जम्मू | रांची |
बरेली | जयपुर | संभलपुर |
भोपाल | जोरहाट | शिलॉंग |
चंडीगढ़ | कोच्चि | शिमला |
चेन्नई | कोहिमा | श्रीनगर |
कटक | कोलकाता | तिरुवनंतपुरम |
देहरादून | लखनऊ | त्रिपुरा |
दिल्ली | मदुरई | उदयपुर |
धारबाड़ | मुंबई | विशाखापत्तनम |
दिसपुर | नागपुर | प्रयागराज (इलाहबाद) |
गंगटोक | पणजी (गोवा) |
यूपीएससी सीएमएस एडमिट कार्ड 2022
यूपीएससी संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2022 (UPSC CMS 2022) परीक्षा से पूर्व उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जायेंगे। आपको बता दें कि उम्मीदवारों के यूपीएससी सीएमएस एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जायेंगे। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड upsc.gov.in वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा उम्मीदवार इस पेज पर ऊपर दिए गए लिंक से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवारों को बता दें कि वे जब परीक्षा केंद्र पर जाएँ तो अपना एडमिट कार्ड एवं एक वैलिड पहचान पत्र साथ लेकर जाएँ, बिना एडमिट कार्ड एवं पहचान पत्र के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।
यूपीएससी सीएमएस चयन प्रक्रिया 2022
यूपीएससी संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2022 के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आवेदन प्रक्रिया में भाग लेना है। आपको बता दें कि आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त किए जाएंगे। उम्मीदवारों को यूपीएससी सीएमएस आवेदन पत्र 2022 सभी नियमों के साथ आखिरी तारीख से पहले जमा करना है। साथ उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना है। आवेदन शुल्क भुगतान के बाद ही उम्मीदवारों के आवेदन पत्र स्वीकार किए जाएंगे।
यूपीएससी सीएमएस 2022 आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए बुलाया जाएगा। UPSC CMS 2022 का अगला चरण प्री – परीक्षा है। आपको बता दें कि यूपीएससी सीएमएस प्री – परीक्षा के लिए सिर्फ उन्हीं उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा जो उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया को सभी नियमों के साथ पूरा करेंगे। इसके साथ ही यूपीएससी संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2022 परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। यूपीएससी सीएमएस एडमिट कार्ड 2022 परीक्षा से कुछ समय पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।
यूपीएससी सीएमएस 2022 कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट आयोजित किया जाएगा। आपको बता दें कि सीबीटी परीक्षा दो पार्ट में आयोजित की जाएगी। पार्ट ए 200 अंक का होगा साथ ही पार्ट बी भी 200 अंक का होगा। दोनों पार्ट में सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे। उम्मीदवारों को एक पार्ट को हल करने के लिए कुल 2 घंटे का समय दिया जाएगा।
जो उम्मीदवार यूपीएससी सीएमएस 2022 सीबीटी परीक्षा में पास हो जाएंगे उन उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए बुलाया जाएगा। अगला चरण पर्सनैलिटी टेस्ट का होगा। यह चरण कुल 100 अंक का होगा। साथ ही इंटरव्यू के लिए भी बुलाया जाएगा। इसमें उम्मीदवारों से सामान्य ज्ञान से प्रश्न पूछे जाएंगे। आपको बता दें कि हर चरण के बाद उम्मीदवारों के उम्मीदवार यूपीएससी सीएमएस 2022 रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। हर चरण के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से जुड़े रहें।
यूपीएससी सीएमएस परीक्षा पैटर्न 2022
UPSC CMS 2022 के लिए उम्मीदवार UPSC CMS Exam Pattern 2022 की जानकारी यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं । बता दें कि उम्मीदवारों को दो चरणों की परीक्षा पास करनी होगी। पहले चरण की परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी जो 500 अंको की होगी । यह परीक्षा दो भागों में आयोजित की जाएगी पार्ट-1 एवं पार्ट-2. प्रत्येक पार्ट का पेपर 250 अंको का होगा जिसके लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जायेगा। इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी रखी गई है। प्रत्येक गलत उत्तर देने पर उम्मीदवारों के 1/3 अंको की कटौती की जाएगी।
जो उम्मीदवार कंप्यूटर आधारित परीक्षा में पास होंगे उन्हें दूसरे चरण की परीक्षा पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा । पर्सनैलिटी टेस्ट 100 नम्बर का होगा। जो उम्मीदवार दूसरे चरण की परीक्षा में भी सफल होंगे उनको भर्ती के अगली प्रक्रिया में भेज दिए जायेगा। जिन उम्मीदवारों का नाम इंटरव्यू प्रक्रिया के लिए शामिल किया गया हो वे उम्मीदवार निम्न लिखित डॉक्यूमेंट की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी तैयार रखें जो कि भर्ती की अगली प्रक्रिया में काम आएंगे।
यूपीएससी सीएमएस सिलेबस
यूपीएससी सीएमसी परीक्षा के लिए सबसे जरूरी UPSC CMS Syllabus है जिससे कि उम्मीदवार परीक्षा की तैयारी कर सकें और परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सकें। सिलेबस की जानकारी उम्मीदवार ऊपर हमारे पेज पर दिए गए सिलेबस के लिंक पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं। भर्ती के लिए परीक्षा 2 भागों में कराई जाएगी। पहले चरण में 2 पेपर होंगे जो कंप्यूटर आधारित होगी। जो उम्मीदवार पहले चरण की परीक्षा में सफल रहेंगे उनको दूसरे चरण की परीक्षा पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा।
पहले चरण के पहले पेपर में उम्मीदवारों से जनरल मेडिसिन एवं बच्चों की दवा करने की विद्या (Pediatrics) के अंतर्गत आने वाले विभिन्न विषयों से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे। दूसरे चरण की पेपर में उम्मीदवारों से सर्जरी, स्त्री रोग एवं प्रसूति विज्ञान, निवारक एवं सामाजिक चिकित्सा से सम्बंधित विभिन्न विषयों से प्रश्न पूछे जायेंगे।
यूपीएससी सीएमएस रिजल्ट 2022
यूपीएससी संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2022 संपन्न होने के बाद उम्मीदवारों का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। आपको बता दें कि उम्मीदवारों का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया गया है जहाँ से आप अपने परिणाम की जाँच कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार इस पेज से भी अपना यूपीएससी संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा रिजल्ट 2022 देख सकते हैं। जो उम्मीदवार प्री – परीक्षा में शामिल होंगे उन उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है। जो उम्मीदवार यूपीएससी सीएमएस प्री-परीक्षा में पास हो गए हैं उन उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए बुलाया जाएगा।
यूपीएससी सीएमएस 2022 इंटरव्यू
यूपीएससी सीएमएस 2022 भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू प्रक्रिया के लिए आमंत्रित किया जायेगा। इंटरव्यू शेड्यूल की जानकारी यूपीएससी की ओर से रिजल्ट जारी होने के बाद जारी की जाएगी। जिन उम्मीदवारों का नाम चयनित लिस्ट में होगा केवल वे ही इंटरव्यू प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे।
यूपीएससी सीएमएस
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन अलग अलग परीक्षा आयोजित करवाता है। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन के अंतर्गत कम्बाइंड मेडिकल सर्विस पद के लिए भर्ती निकाली गई है। जिसके लिए आवेदन जल्द भी शुरु होने वाले हैं। उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए तय किए गए नियमों के अनुसार आवेदन करना है। जो उम्मीदवार सभी नियमों का पालन करेगा वो उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया में बना रहेगा। सभी उम्मीदवारों को सभी चरणों को नियमों के अनुसार पूरा करना है।
यूपीएससी यानि कि संघ लोक सेवा आयोग जिसका मुख्य कार्य पहले या दूसरे श्रेणी के अधिकारी या सिविल नौकरी के लिए चयन करना है। यूपीएससी के माध्यम से आईएएस/ आईपीएस के अलावा कई अन्य ग्रेड के अधिकारियों की भर्ती की जाती है। यूपीएससी द्वारा विभिन्न परीक्षा आयोजित की जाती हैं ।
आधिकारिक वेबसाइट – upsc.gov.in
यूपीएससी संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2022 की आधिकारिक नोटिफिकेशन प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।